Find the Latest Status about pita beti shayari from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, pita beti shayari.
shabdon Mein Mohabbat
मायके जाने की ख़ुशी ही कुछ और है, प्रेम तो पति का भी है पर पिता की बात ही कुछ और है !! ©shabdon Mein Mohabbat #pita ki baat kuch or hai #pyar #baap beti
sonu kumar babra
7045735846 ©sonu kumar babra good evnig jai mata pita 7045735846
good evnig jai mata pita 7045735846
read moremadhav@kridhav
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जब तक बेटी हो, खुल कर जी लो, क्योंकि बहु बनने के बाद बेटी होना तुम्हें बहुत याद आयेगा... ©madhav@kridhav #SunSet#beti#bahu
Anas Malik
Ma who jhar hu ki Log pie jata haa. Ma mobhat ka who Nasa hu jo khabi Uttarta nahi. Mobhat ka jhar ko pie too jata har koi Phir khate ha ki Marta Q nahi ©Anas Malik #Love jhar pita koi nahi
Love jhar pita koi nahi
read moreSHIVA KANT(Shayar)
White अपना सब कुछ खो कर भी, मैं अपने पिता को वापस पाना चाहता हूँ..! वही मेरे लिए भगवान थे, जिनको मैं इतना चाहता हूँ..! छीन लिया भगवान ने, मेरे प्यारे भगवान को..! जैसे छीन लिया है तालिबान ने, यूँ अफगानिस्तान को..! रह नहीं सकता उनके बग़ैर मैं, पर रहने को मजबूर हूँ..! उनके बिना तो मैं जैसे, एक तुच्छ सा फ़क़ीर हूँ..! उनके होने से मैं खुद को, राजा सा समझता था..! उनके बिना तो जैसे, मैं एक लुटा पिटा सा चोर हूँ..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #pita
Aayushi Patel
White "हे भगवान, क्या कह रहे हो?" हे भगवान, ये क्या कह रहे हो तुम? धरती पर जाने का क्या सच है इस सोच में तुम्हारा छल? मुझे एक कन्या बना कर भेज दिया तुमने, पर क्या सही है यह सज़ा? क्या इससे मैं कुछ समझ सकूँगी? जमीन पर पाँव रखने का डर क्यों है? क्या मेरा अस्तित्व, वहाँ कुछ खो जाएगा? क्या ज़िंदा रह पाऊँगी, संघर्षों का सामना कर? क्या प्रेम और शांति ही वहां मेरा साथी होगा? तेरा आदेश अधूरा सा लगता है, यह सौगात क्या सच में एक सपना है? वो दुनिया कैसी होगी, वहाँ मैं कौन होऊँगी? तू ही बता, मुझे कैसे सिखाऊँगी खुद को फिर? मेरे पंखों में ख़ुद को छिपाने का मन क्यों है? क्या मुझे आसमान से उतार कर, धरती पर भेज कर तू ज़रा महसूस करेगा? हे प्रभु, क्या मेरे होने से यह जगह बेहतर होगी? मैं तो बस समझना चाहती हूँ, तू मुझे भेज क्यों रहा है इस राह पर। — तेरी शक्ति, तेरा सत्य, मेरी जिजीविषा है, अब खुद को ढ़ूंढकर जीवित रहना, teri ही दुआ है। ©Aayushi Patel #sad_quotes #better #beti
Ajay Pal
White Ajay Baghel nahin Ajay brand hai ©Ajay Pal #sad_qoute Ajay bahut achcha Shayar hai uski shayari pita to karo
#sad_qoute Ajay bahut achcha Shayar hai uski shayari pita to karo
read moreMoksha
Maa जिस्म से ज़ब रूह जुदा होती हैं ना पूछो क्या दुर्दशा होती हैं... कलेज़े पर रखती है पत्थर माँ जब बेटी की (जुदाई) विदाई होती हैं... बिछड़ती है ऊँगली बाबा की माँ के आँचल की छाँव छूटती है... घर की सब दर दीवारे सुन्न सन्नाटे की आह गूंजती है जब बेटी की विदाई होती है.... हर चीज पराई होती हैं.... हंसी ठहाके ठिठोलियाँ लड़कपन, बचपन की वो सब गलियां भूलती हैं चिड़िया सी चहचहाने वाली हर साख पर अपना हक जमाने वाली, आँगन में फिर से वही बगिया ढूंढती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.... हर चीज पराई होती हैं...... बाबा का अभिमान, माँ की सीख समझ और ज्ञान सहेज चलती वो पल्लू में बांधकर जैसे कोई कीमती धरोहर पहला कदम जब नए आशियाने में रखती हैं भाई बहन की नोक-झोंक, लड़ाई-झगड़े, मौज-मस्ती के शोर को चारों और खोजती हैं... जब बेटी की विदाई होती हैं..... हर चीज पराई होती हैं.... माहौल नया लोग नए अंदाज सब नए निराले अवसर नया, सफर नया, संघर्ष नया, परीक्षा नई, देकर साक्षात्कार तब बेटी, बहू का पद संभालती जब भी लड़खड़ाती, डगमगाती, विचलित या भर्मित हो जाती तब खुद में वो माँ को टटोलती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.... ना पूछो क्या दुर्दशा होती कलेज़े पर रखती हैं पत्थर माँ हर चीज पराई होती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.........................! ©Moksha #maa #motherlove #beti #vidai #pain #sad #love #poetry #Shayari #nojotohindi
#maa #motherlove #beti #vidai #Pain #SAD love poetry Shayari #nojotohindi
read more