Find the Best beti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari on beti in hindi, beti ki vidai shayari in hindi, beti ki shayari in hindi, short poem on beti bachao beti padhao in hindi, short poem on beti in hindi,
Moksha
Maa जिस्म से ज़ब रूह जुदा होती हैं ना पूछो क्या दुर्दशा होती हैं... कलेज़े पर रखती है पत्थर माँ जब बेटी की (जुदाई) विदाई होती हैं... बिछड़ती है ऊँगली बाबा की माँ के आँचल की छाँव छूटती है... घर की सब दर दीवारे सुन्न सन्नाटे की आह गूंजती है जब बेटी की विदाई होती है.... हर चीज पराई होती हैं.... हंसी ठहाके ठिठोलियाँ लड़कपन, बचपन की वो सब गलियां भूलती हैं चिड़िया सी चहचहाने वाली हर साख पर अपना हक जमाने वाली, आँगन में फिर से वही बगिया ढूंढती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.... हर चीज पराई होती हैं...... बाबा का अभिमान, माँ की सीख समझ और ज्ञान सहेज चलती वो पल्लू में बांधकर जैसे कोई कीमती धरोहर पहला कदम जब नए आशियाने में रखती हैं भाई बहन की नोक-झोंक, लड़ाई-झगड़े, मौज-मस्ती के शोर को चारों और खोजती हैं... जब बेटी की विदाई होती हैं..... हर चीज पराई होती हैं.... माहौल नया लोग नए अंदाज सब नए निराले अवसर नया, सफर नया, संघर्ष नया, परीक्षा नई, देकर साक्षात्कार तब बेटी, बहू का पद संभालती जब भी लड़खड़ाती, डगमगाती, विचलित या भर्मित हो जाती तब खुद में वो माँ को टटोलती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.... ना पूछो क्या दुर्दशा होती कलेज़े पर रखती हैं पत्थर माँ हर चीज पराई होती हैं जब बेटी की विदाई होती हैं.........................! ©Moksha #maa #motherlove #beti #vidai #pain #sad #love #poetry #Shayari #nojotohindi
#maa #motherlove #beti #vidai #Pain #SAD love poetry Shayari #nojotohindi
read moreAdv Sony Khan
White *बंद करो बेटा बेटी में फर्क* """"""""""""""""""""""""""""""" प्यारी गुड़िया रानी बिटिया कहलाती है, अक्सर थके बाप के चेहरे पर मुस्कान ले आती है दिन भर अपनी मासूम किलकारियों से घर में रौनक लाती है भाई की जान बाप का गुरूर बन जाती है, तीज त्यौहार पर दीपों से घर को रोशन बनाती है, अक्सर रक्षाबंधन पर भाई की कलाई सजाती है, फिर भी न जाने क्यूं पराए घर की कही जाती है। करदो कन्यादान तो पुरुष की अर्धाग्नि बन जाती है, फिर भी दहेज़ के लोभियों द्वारा आग में जल जाती है। आज जान उसकी गई अगला नंबर तुम्हारा है, ऐसा अब हम होने नहीं देंगे यही लक्ष्य हमारा है। सरकार चाहें कोई भी हो जिम्मेदारी समाज की है किसी की बेटी की जान तो किसी कि मां की लाज है, इस सबको देख कर ही चलाया गया "मिशन शक्ति" आभियान है हर किसी को जिम्मेदारी के साथ जागरूक करना हमारा काम है। बेटा बेटी में फर्क करना यह बहुत बड़ा पाप है मानो कि जैसे हमारे ऊपर दुनिया में अभिशाप है बेटा बेटी में फर्क करोगे तो सुख नहीं पाओगे बेटे की चाहत में रहोगे तो बहू कहां से लाओगे ? हमको यही संकल्प लेना होगा बेटा बेटी की फर्क को मिटाना होगा, दोनों के साथ समानता के साथ रिश्ता निभाना होगा तभी हमारा और हमारे देश का कल्याण होगा। जब बेटा बेटी की पहचान नहीं शब्दों में सिर्फ "हमारी संतान" होगा । *ऐडवोकेट सोनी खांन* _द्वारा स्वरचित रचना_ ©Adv Sony Khan #Beti #बेटी #Self #selfconfidence #motivate #Motivation #Writer #my #Advocate #Reality मोटिवेशनल कविता इन हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
#beti #बेटी #Self #selfconfidence #motivate #Motivation #writer #my #Advocate #Reality मोटिवेशनल कविता इन हिंदी प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
read moreSethi Ji
White ख़ुदा बेटियां भी उनको देता है जिनका नसीब होता हैं जिस घर में औरत खुश नहीं रहती , वोह सबसे गरीब होता हैं जो करता हैं अपने माँ बाप की सेवा बिना किसी स्वार्थ के वोह ज़माने में ख़ुदा के सबसे करीब होता हैं कोई धर्म का मुजीब होता हैं कोई समाज का हसीब होता हैं हर कोई अधूरा घूमता हैं दुनिया की भीड़ में यह कुदरत का खेल भी कितना अज़ीब होता हैं हर बेटी अपने बाप की पहचान होती हैं उसके चेहरे की मुस्कान होती हैं चली जाती हैं एक दिन अपने बाबुल का आँगन छोड़ कर जो करता हैं अपने हाथों से अपनी लड़की की विदाई करके सहन अपने दिल में उसकी जुदाई वोह बाप सच में कितना खुश - नसीब होता हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🫶 बेटी की विदाई 🫶🩷 🩷🫶 बेटी की जुदाई 🫶🩷 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
🩷🫶 बेटी की विदाई 🫶🩷 🩷🫶 बेटी की जुदाई 🫶🩷 #Sad_Status #Sethiji #28October #Trending
read moreRavi Bhushan Thakur
😍कन्यादान 😍 कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का ॥ हँसी ख़ुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई का । बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दिया।। पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया ।। अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने।। मेरे रोने को पल भर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने।। क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं । । अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं । । देखो अन्तिम बार देहरी, लोग मुझे पुजवाते हैं ।। आकर के पापा क्यों इनको, आप नहीं धमकाते हैं।। नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं ।। ऐसी भी क्या निष्ठुरता है, कोई आता पास नहीं।। बेटी की बातों को सुन के पिता नहीं रह सका खड़ा।। उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा ।। कातर बछिया सी वह बेटी, लिपट पिता से रोती थी।। जैसे यादों के अक्षर वह, अश्रु बिंदु से धोती थी। माँ को लगा गोद से कोई, मानो सब कुछ छीन चला ।। फूल सभी घर की फुलवारी से कोई ज्यों बीन चला ।। छोटा भाई भी कोने में, बैठा बैठा सुबक रहा ।। उसको कौन करेगा चुप अब, वह कोने में दुबक रहा ।। बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या क्या खोया है ।। कभी न रोने वाला बाप, फूट फूट कर रोया है.. 💞🙏🏻💞 ©Ravi Bhushan Thakur #Marriage #kanyadaan #beti #Rbc #Love #Life #zindgi #SAD #Happy #Trending लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स लाइफ कोट्स
SumitGaurav2005
White प्रेम की नन्ही परिभाषा है मेरी बिटिया रानी, इतनी सुंदर इतनी कोमल है बड़ी ही सयानी। डांटती है मुझको ऐसे जैसे डांटे है दादी नानी, हर पल अब याद सताती बन गई वह बस बेगानी! बाप-बेटी को जुदा कर दिया लोगों ने की है शैतानी, चाहते पापा आज भी बिटिया इस बात से है अनजानी! आँख मूंदकर विश्वास किया शायद ये थी मेरी नादानी, फायदा उठाकर इसी बात का कर गई दुनिया बेईमानी! 🧔🙆♀️✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😔🤷♀️🧔 🤷♂️Miss U Pankhudi Beta🙆♀️ ©SumitGaurav2005 #Sad_Status #missyou #bitiya #bitiyarani #beti #daughters #breakup #broken #brokenheart #
Rashi
White बेटियाँ घर की आन होती है, अपने पापा की मान होती है, माँ की संगी साथी, दादी की नानी, और दादा की मां होती है। जब होती है छोटी, सब के दिलों की जान होती है, चलती है जब नन्हे कदमों से, आँगन मे बाहार होती है, अपनी तोतली बातों से सबका मन मोह लेती है। पापा के आने की राह तकती है, घंटी के बजते ही, दौड़ दरवाजा खोलने को भागती है, डांट पड़ जाए तो मुंह फूला, कमरा बंद कर देती है, मना लेने पे झट से मान भी लेती है, फिर से अपनी धमा-चौकड़ी कर घर में उद्यम मचती है । बस,उनसे ही घर मे खुशियां बरसती है, उनके बिदाई होते ही, घर की सब रौनक खोती है, सारा आँगन सूना-सूना हो जाता है, दरवाज खोलने अब कोई भाग के नहीं आता है, हमसे बातें कर कोई हमारा मन नहीं बहलाता है, खाने की फर्माइश भी अब कहां कोई कर जाता है, रूखा-सुखा सा जीवन उनके बिन हम जीते है, बेटियों से माता-पिता जब दूर-दूर रहते है ✍️राशि Daughters are precious gifts of god 💞 Happy Daughter's Day to all my nojoto family🙏 ©Rashi #DaughterDay #Rashi #betiyan #beti #Daughters
#DaughterDay #Rashi #Betiyan #beti #Daughters
read more