Find the Latest Status about ख़ुशी मना री सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ख़ुशी मना री सा.
chahat
White खुद को कैसे माटी सा बना लूँ। कैसे खुद को सांचे में ढाल लूँ।। अलग अलग आकार विचारो के यूँ। कैसे मन को अपने शीतल कर दूँ।। व्यवहार मिलते कंकर से क्यूं । चुभते है,बहते है आंसू से ज्यूँ ।। कैसे खुद को सुन्दर आकार दूँ। जीवन को मुक्ति का आधार दूँ।। मन में उलझने हज़ारो यूँ। सागर मे नाव की डूबती कतारे ज्यूँ।। कैसे पतवारो को हाथ में थाम लूँ। डूबती ख्वाहिशों को कैसे पार दूँ।। प्रयासों का सफर थकाता है क्यूं। सब करके भी सब हाथों से जाता क्यूं ।। चाहत नहीं बहुत कुछ पाऊं । बस जो पाया है,उसकी हो जाऊं।। बन शिल्पी मन को कर माटी सा यूँ। जीवन को मटके सा आकार दूँ।। कंकर सी रूकावटो को दूर करु। तन मन तो तपा निर्मल करु।। फिर मूक बन एक दिन माटी में मिलूं।। शिल्पी जैन ©chahat मन को कर माटी सा
मन को कर माटी सा
read moreSTRK
कौन कहता दिल तेरे बिन रह नहीं सकता, वो पंछी क़ैद पिंजड़े को कभी भी घर नहीं कहता। मैं रहता अश्क़ में तेरे, इन्हें बहने से न रोको, तेरी खुशियों के ख़ातिर, क्या ख़ुशी से बह नहीं सकता। -Nishant Pandit ©STRK ख़ुशी के आंसू 😊❣️✍️ #Love #ishq #कविता #kavi #खुशी #प्यार #प्रेम #Zindagi #Khushiyaan
STRK
White बहुत मिलती मिरी तहरीर है तेरे ढंग से, लोग मुझे पाक, तुझको बेवफ़ा कहते होंगे। भले लिख दूँ जहान-ए-रंज मैं, ये चाहकर लेकिन, जिन्हें होगी ख़बर तेरी, तुझे पढ़ते होंगे। -Nishant Pandit ©STRK दर्द तू है, तो ख़ुशी क्या है ❣️ #Shayar #कविता #लव #Dard #HeartBreak #इश्क़ #Zindagi #sad_dp
SAAHIL KUMAR
White एक नज़्म है गुंजती जैसे किसी महफ़िल में जैसे लब्ज़ रह गए कम खुद की कहानियों में जैसे रहा इंतजार ता उम्र का बिता कुछ पलों में कभी ख़त्म न होने वाले अफसानों में वैसे ही बस हुँ भीड़ में कहीं गुमनाम सा सब कुछ नहीं बस मिल जाए एक पल ज़िन्दगी का क्युकी फिर से होना है मुझे गुमनाम किसी और की कहानियों में ©SAAHIL KUMAR गुमनाम सा
गुमनाम सा
read morekhushbu Mavar
thank you nojoto team ©khushbu नितिन कुमार 'हरित' sheetal pandya मेरे शब्द ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) Rohit Romun POETICPOOJA
नितिन कुमार 'हरित' sheetal pandya मेरे शब्द ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री) Rohit Romun POETICPOOJA
read moreMasum Ahamed
White ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी। ©Masum Ahamed ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता, दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता। खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं, हर दर्द अब एक फसाना सा लगता। इश्क़ सिर्फ कहानी सा लगता है, ग़म अब निशानी सा लगता है। कौन चाहता है ज़ख्मों को भरना, दर्द-ए-दिल अब रूहानी सा लगता है। आँखों में न कोई ख्वाब अब बाकी है, दिल का हर कोना खाली सा लगता है। जिनसे उम्मीदें थीं, वो पराये निकले यारो, ज़िंदगी भी अब तूफानी सा लगता है। हर राह में बस सन्नाटा सा है, हर कदम पर धोखे का साया सा है। जिनसे दिल लगाया, वही दूर निकले, अब हर रिश्ता अफ़साना सा है। इश्क़ अब सिरफिरा सा खेल लगता है, हर कदम पर ये जाल सा बिछता है। फिर भी दिल क्यों लौट जाता है वहीं, जहाँ हर दर्द अब रूहानी सा लगता है। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_shayari वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता, दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता। खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं, हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।
#sad_shayari वफ़ा को ढूँढ़ना बेमानी सा लगता, दिल का ये ख्वाब पुराना सा लगता। खुद को संभालूं या शिकवे लिखूं, हर दर्द अब एक फसाना सा लगता।
read moreRUPESH Kr SINHA
.....,...................... ©RUPESH Kr SINHA #एक खाली पन सा है मेरे जीवन में
#एक खाली पन सा है मेरे जीवन में
read moreAnjali Singhal
"दिल जो है जला है आग सा...❤️🔥💔 पल गया इसमें प्रेम बैराग सा...✍️ #AnjaliSinghal shayari #status nojoto
read moreAnuj Ray
White खुशी का रूप" जैसे ही खुशी की बात बताई अवनि ने जाके अंबर से की, बनने वाले हो तुम पिता, उठा के गोद में अवनी को मारे ख़ुशी के पागलों की तरह नाचने लगा, डम डम डिगा डिगा। ऐसा ख़ुशी का रूप देखने वालों से रहा न गया, हर कोई जोर-जोर से खिलखिला के हंस पड़ा। ©Anuj Ray # ख़ुशी का रूप"
# ख़ुशी का रूप"
read more