Find the Latest Status about खामोश रहता हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खामोश रहता हूँ.
yogitaupadhyay45gmailcom
न रोको मुझे रिश्तों की जंजीरो से सब कुछ तो संभाले हुऐ हूँ फिर और कित नि नई खता जाहिर कटना बाकि हें मेरे अरमानो की राख उड़ाना बाकि हें अपनों के सामने मेरे किरदार को बताना बाकि हैं जहाँ आप की इतनी इनायत हैं वहा और सुर्खियों बटोरना बाकि हैं बस में एक नारी ही तो हूँ अभि तो मेरा टूट ना और आप का पल पल तोड़ ना बाकि हैंकब हlरी में तुम से क्यूँ की नारी ही नारी से उलझ रही हैं न तुम कम हों न में कम हूँ बता ओ नारी कब हारी हैं tamnna❤️की ©yogitaupadhyay45gmailcom नारी ही तो हूँ
नारी ही तो हूँ
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White सोचता हूँ कभी कभी क्या तुम मेरा इश्क़ थीं या, यूँ ही बस एक इंसानी फ़ितरत पसन्द करना किसी को मोहब्बत के ख्याली पुलाव पकाना ग़र ये, महज़ एक आकर्षण था तेरे मुँह मोड़ने पर भी बाकी क्यूँ है तो क्या है जो अब भी बाकी है मुझ में एक शोर सा, मेरी सांसों की डोर सा क्यों होता है ऐसा… हर बार बेवफ़ा समझ कर सोचता हूँ तुम से दूर जाने को तेरा अक्स मेरी आँखों में उतर आता है मुस्कुरा कर जैसे पूछ रहा हो कैसे हो तुम, जो कहा करते थे आख़िरी साँस तक चाहोगे मुझे तब शर्त कहाँ थी उतना ही चाहोगी तुम मुस्कुराहट तुम्हारी शोर बन कर गूंजने लगती है मेरे भीतर धड़कनें इस क़दर बढ़ जाती है मानो दिल फटने को हो हँसी में घुले सवाल गूंजने लगते हैं मेरे कानों में एक शोर, जो डराने लगता है मुझे हर बार, हर रात मुझे जाग जाता हूँ मैं, भूल कर सारे शिकवे एक और सुबह होती है मुझे याद दिलाने को इश्क़ है मुझे तुम से, रहेगा भी आख़िरी साँस तक इस जन्म, उस जन्म, हर जन्म ©हिमांशु Kulshreshtha सोचता हूँ कभी कभी....
सोचता हूँ कभी कभी....
read moreAnuj Ray
Unsplash नफ़ा नुकसान तो होता रहता है" जर ज़मीन जोरू ,पसंद आने पे आदमी पैसों की जरा भी फ़िक्र नहीं करता। उसकी मनपसंद मुराद जो मिल जाती है उसको नफ़ा नुकसान तो होता रहता है। पसंद आई चीज़ हाथ से निकल जाए तो उम्र भर दिल में मलाल होता रहता है। लोग सयाने कहते हैं पसंद आई वस्तु मुंह मांगे दम पर लो, नफ़ा नुकसान तो होता रहता है। ©Anuj Ray # नफ़ा नुकसान तो होता रहता है "
# नफ़ा नुकसान तो होता रहता है "
read morelove you zindagi
चाहत से उसकी मैं बेखबर था पहले से ही मैं बहुत खामोश था, ऐसी शिद्दत से उसने गले से लगाया सुकून की चाहत में, मैं दौड़ा चला आया ।। @वकील साहब ✍️ ©love you zindagi #Love #चाहत #बेखबर #खामोश #शिद्दत #सुकून
arun mourya1c
मुझे वहाँ से पढ़िए जहां से मैं खामोश हूँ yeh rona ore hasana mera to purana huner hai ©arun mourya1c मुझे वहाँ से पढ़िए जहां से मैं खामोश हूँ yeh rona ore hasana mera to purana huner hai✍️✍️✍️✍️🔥
मुझे वहाँ से पढ़िए जहां से मैं खामोश हूँ yeh rona ore hasana mera to purana huner hai✍️✍️✍️✍️🔥
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी घोसले जानवरो जैसे पिंजरो जैसे फ्लैटों में मानव का अब मकान है रहता जिसमे हवा पानी का अभाव घुटन भरी शाम है ना सूरज ना चाँद का दीदार है अगर जिंदगी की गुजर बसर के लिये कुछ टुकड़े लालच के फेककर गाँवो से होता पलायन है सजे है शहर भीडो से, तरक्की के नाम से मगर हो चला गुमशुदा आदमी यहाँ अपनी पहचान से प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #alone_sad_shayri रहता जिसमे हवा पानी का अभाव है
#alone_sad_shayri रहता जिसमे हवा पानी का अभाव है
read moreCalmKrishna
White __________& ©CalmKrishna ख़ामोशी...! #खामोश #शख्स #हमेशा zindagi sad shayari alone shayari girl sad shayari
नवनीत ठाकुर
ज़ुबां कहे भी तो किसे सुनाए ग़म, जिस दिल ने जिया है, वही समझे कम। बेनिशान थी आरज़ू, मगर गहरी छाप छोड़ गई, ज़ुबां खामोश रही, मगर दास्तां बोल गई। दिल के अंदर एक कहानी दबी थी, जो न कह सका, वो नरगिस ने सुनाई थी। गहरी छाप थी मोहब्बत की, वक़्त ने छोड़ दी, ज़ुबां की खामोशी में सच्चाई खोल दी। दर्द को छिपाकर, दिल ने उसे सहा, जिसे कह न सका, वही आह में बहा। मौन की गहराई में, दिल की आवाज़ पाई, जो अल्फ़ाज़ न थे, वो खामोशी ने जताई। ©नवनीत ठाकुर #जुबां खामोश थी
#जुबां खामोश थी
read more