Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नने मुने बचे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नने मुने बचे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नने मुने बचे.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

बचे खुचे क्षण....... बचे खुचे क्षण

read more
उधार  हैँ  ये बचे खुचे  क्षण  मुझ पर  जो 
मृत्यु ने  साभार  मुझे  बख्शे हैँ  ताकि मै  जीवन कीप्रस्तावना  से लेकर  उपसंहार तक  के संस्मरणो को  एक बार फिर से 
जीवंत कर सकू 
याद  कर सकू कि कब मैने  कुछ  अनर्गल  बका था 
कब मेरी सोच गलत साबित  हुईं थी  और कौनसा मेरा निर्णंय 
सही  नही था 
अपनों से कब मै जाकर  जुडा और  कब  जाकर टूटा था 
रिश्तो की  अंतिम  खेप  तैयार  करने तक  कितनी. बार मेरी  भावनाये  भटकी  थी  और  कितनी बार  मै क्रोध के 
दावानल मे . कूदा   था 
कितनी   बार  सपनो के बियावन मे मै  भटका था 
और कितनी बार  भूला था  राहें.. और  उदासियों  ने  कब  आकर  मुझे   घेरा   था..? बचे खुचे क्षण....... 



बचे खुचे  क्षण

¥●¶€ND₹@

गलतियों से बचे

read more
*किसी को पाने के लिए हमारी सारी*
*" खूबियां "  कम पड़ जाती हैं* 
          *और* 
*खोने के लिए सिर्फ एक " गलतफहमी "*
*ही काफी है !* गलतियों से बचे

Kumar Manoj Naveen

#कोरोना से बचे#

read more
mute video

vimal Mehta

बाल बाल बचे #Comedy

read more
mute video

Mohan Yadav

कोरोना से बचे। #अनुभव

read more
Alone  नमस्कार दोस्तो..
यह vedio उन लोगो के लिए है जो वर्तमान में फैल रहे वायरस को गंभीरता से नही ले रहे हैं।
मैं अभी News पर विश्लेषण देख रहा था।जिसने मुझे यह vedio बनाने के लिए मजबूर कर दिया।
 इसमें यह बताया गया कि चीन में हज़ारों शवों को, उनके परिवारों से पूछे बिना कहाँ दफनाया गया, ये केवल सरकार जानती हैं। इटली में किसी भी शव को कोई कंधा देने नहीं आ रहा।
इसलिए जिंदा रहना है तो सीरियस हो जाओ वरना आने वाले दो सप्ताह की कल्पना मुश्किल होगी
देश-दुनियां में कोई भी  मुसीबत भारत के लोगों के मजाक, हंसी ठिठोली का साधन बन जाती है। पूरी दुनियां में कोहराम मचाए कोविड 19 का जितना मजाक भारत में बन रहा है, उसका आधा मजाक भी पूरी दुनियां के लोग मिलकर नहीं बना पा  रहे हैं, क्योंकि चीन, जापान, फ्रांस, इटली, ईरान समेत तमाम देशों के लोगो ने अपनी आंखों के सामने अपनों की लाशें देखी हैं। उनको इसके खतरे का ना सिर्फ अंदाजा हुआ बल्कि उसे भुगता भी है। भारत में अभी सिर्फ 4 लाशें ही सामने आई हैं क्योंकि अभी हम वायरस फैलने के सैकंड स्टेज पर चल रहे हैं। कल्पना करना मुश्किल होगा जिस दिन ये तीसरी स्टेज पर पहुंचेगी। जिन देशोें में ये तीसरे चरण में पहुंचा उससे 100 गुना बुरी हालत भारत की होगी क्योंकि यहां के लोगों को इस वायरस के प्रकोप से बचने के बजाय उसकी मजाक बनाने में वक्त बीतता है।
👉 मेरे एक मित्र ने कल मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश की। मैंने हाथ जोड़ दिए तो मेरा मजाक बनाने के लिए वे दूसरे व्यक्ति के गले मिल लिए। बोले, देखें मुझे कैसे होता है कोराेना ? उनके इस अंदाज ने मुझे भारत में कोरोना  वायरस के तीसरे स्टेज की कल्पना का भयावह दृश्य सामने ला दिया। वजह ये है कि विदेश में सरकार किसी पार्टी की हो लेकिन वो अपनी सरकार के प्रत्येक आदेश का गंभीरता से पालन करते हैं और जो पालन नहीं करते उनके साथ वहां की सेना पालन करवाना जानती है। हमारे देश में हम जाति, धर्म, राज्य, राजनीतिक पार्टी और सेखी बघारने के लिए नियमों को तोड़ने में आनंदित होते हैं।
हम जानते हैं कि भारत सरकार, सभी राज्यों की सरकारें, स्वास्थ्य महकमा इस अंदेशे को भांप चुकी हैं। स्कूल, कॉलेज, ट्रेन, मॉल्, मंदिर सब धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं लेकिन कुछ राक्षसी मानसिकता के लोग जो इसे गंभीरता से नहीं समझना चाहते वे खुद भी मरेंगे और दूसरों को खतरे में डालेंगे। मेरा विनम्र आग्रह है कि सरकार जो भी कह रही उसका पालन करें। हाथ साफ करें, किसी से हाथ ना मिलाएं। एक मीटर की दूरी से बात करें, साथ में खाना ना खाएं, कुछ अंदेशा हो तो चिकित्सक को दिखाएं। वरना जिस दिन मजाक बनाने वालों की मां, बाप, पत्नी, बेटा, बेटी या कोई और करीबी इसकी चपेट में आया उस दिन उनकी सारी मजाक धरी रह जाएगी और फिर चुनाव के वक्त् आप सरकार को कोसोंगे कि सरकार ने हमारे परिजन की जान नहीं बचाई या पर्याप्त उपचार नहीं मिला। सरकार अभी इलाज के मामले में कई देशों से आगे हैं लेकिन जिस तरह वहां की जनता ने वहां की सरकारों का साथ दिया उस तरह हम भी अपनी केन्द्र और अपनी-अपनी राज्य सरकार के आदेशों का पालन करें, गंभीर हो जाएं वरना आने वाले दो सप्ताह बाद वो नजारा देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना नहीं कर पाओगे। पता नहीं कल्पना करने लायक बचोगे भी या नहीं पर अगर सरकार का साथ दिया। सही तरीके से चले। खुद पर और परिवार पर ध्यान दिया तो हमारे डाक्टरों के पास इसका पूरा इलाज है। 26 लोग ठीक करके घर भेज दिए हैं। जो भर्ती है उनमें से ज्यादातर की तबियत में सुधार हो रहा है। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि प्लीज भविष्य को बचाने के लिए वर्तमान में थोड़ी सावधानी बरतें। 
..............................
सलाम है डाक्टर-नर्सिंग स्टॉफ को जो
आज पूरे देश की शान बन चुके हैं। खुद की जान खतरे में डाल कर कई घंटे और कई दिनों तक अपने घर से दूर रहकर आमजनों की जान बचाने में जुटे हैं। हम सब उन चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के परिवारों को सलूट करते है। 
..........................
जिंदा रहे तो सबकुछ होगा। अभी आप इस स्थिति को नहीं भांप रहे। मैं इस कल्चर का विरोध नहीं कर रहा पर आग्रह है कि कुछ दिनों के लिए झुंड में न रहें, बैठें तो भी दूरी बनाकर, घरों में रहें ताकि ना आप किसी को वायरस दे सको और ना आप अपने घर में दूसरे से वायरस ला सके। 
.............................
1. क्या होगा अगर कुछ दिन दोस्तों के साथ बात नहीं कर पाएंगे या फोन पर कर लेंगे 
तो,
2. क्या होगा अगर कुछ दिन बाजार नहीं जाएंगे तो,
3. क्या होगा अगर अपनी मांगें मनवाने के लिए कुछ दिन धरना-प्रदर्शन विरोध नहीं करोगे तो,
4. क्या हो जाएगा अगर कहीं घूमने नहीं जाओगे तो,
5. क्या होगा अगर दिन में 10 बार हाथ धो लेंगे। 
6. क्या होगा अगर मजाक उड़ाने की बजाय लोगों को जागरुक करने के लिए यह vedio फॉरवर्ड करेंगे।
7. क्या होगा जो जागरुक मैसेज दूसरों को फॉरवर्ड करते हो उसका खुद भी पालन कर लेंगे।
👉क्या फर्क पड़ता है कि सरकार किसकी है और वे क्या कह रही हैं, मतलब इतना रखो, वो आपके हित के लिए कर रहे हैं।
..
क्योंकि मौत ना जाति, ना धर्म, ना क्षेत्र, ना उम्र, ना राज्य, ना इलाका,ना लिंग और ना ही सूरत देखकर आती है।वह सब के लिए समान है। 
इसलिए मेरी विनम्र अपील है। मान  जाइए,सतर्क रहिये। मेरा vedio देखकर इसमें कुतर्क करने की बजाय जितने शब्द अच्छे लगे हो उसका पालन कर लीजिए। वरना कुछ लोगों की vedio पर तर्क और कुतर्क करने की आदत होती है और तर्क-कुर्तक भी करना है तो कर लेंगे 2 महीने बाद सब सामान्य हो जाएगा अभी अपने परिवार, मित्रों पड़ोसियों के हित में सोचें। 
अगर आप एक संवेदनशील, जिम्मेदार और सजग नागरिक हैं तो इस vedio को केवल 3 लोगो को शेयर कर खुद भी इसका पालन करेंगे,नही तो यह vedio आपके लिए बेकार है।।
यदि कुछ शब्द बुरे लगे हो तो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
🙏धन्यवाद🙏 कोरोना से बचे।

abhishek sharma

अफ़वाह से बचे

read more
mute video

अनाहत....

फक़त जान ही बचे #nojotophoto

read more
 फक़त जान ही बचे

लेखक ओझा

#standout नाटकी से बचे

read more
mute video

D.N.S.

पत्नी से कैसे बचे #न्यूज़

read more
mute video

Dr. Pradeep Kumar

इन चीज़ों से बचे । #Knowledge

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile