Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पाण्याची बचत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पाण्याची बचत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पाण्याची बचत.

    LatestPopularVideo

अर्पिता

"बचत"
बहुत जरूरी है,
चाहे पैसों की हो,
विचारों की हो,
रिश्तों की हो,
वक्त की हो,
या फिर कोई भी ऐसी चीज़ हो,
क्योंकि...
ये ही भविष्य में बहुत काम आने वाली है

©अर्पिता #बचत

Manish Raaj

Ujjawal Singh

समय कि बचत ।। समय कि बचत ।। #Gif

read more
समय कि बचत।।
सही समय पर सही कार्य को सही तरीके से करने पर हीं समय का बचत होता हैं ।। #gif समय कि बचत ।।
समय कि बचत ।।

RJ कैलास नाईक

#इंधन बचत #nojotovideo

read more

Sunny Mrigwani

बचत करे #NoMoreCorona #Thoughts

read more

ashok polake

बचत गट चोर #Quotes #SunSet #shopsy

read more

Deepak Nishant

मोहब्बत मै बचत #विचार

read more
अपने ही मोहल्ले में इश्क़ कीजिए, 
पेट्रोल बहुत महंगा है,

©Deepak Nishant मोहब्बत मै बचत

Uttam Kumar Vajpayee

100% बचत की

read more

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

देवब्रत नाम का एक किसान हरदोई गाँव में बड़े मजे से जीवन यापन कर रहा था ।
 उसके पास खेती भी उपयुक्त थी और खेती के लिए क्षमता भी उपयुक्त था । 
इसी खेती से सालोभर उसके परिवार की परवरिश बड़े आराम से हो जाती थी ।
एक वर्ष पानी के कमी के कारण उन्हें फसल उपयुक्त मात्रा से थोड़ी कम हुई ।
 अर्थात इस वर्ष उसे फसल में घाटा हुआ । यह सोचकर वह दुखी रहने लगा ।
एक दिन उसकी पत्नी ने उनके दुखी होने का कारण पूछा तो बोले कि भाग्यवान
 एक वर्ष के जीवनयापन करने के लिए ईश्वर हमें अनाज खेती से दे देते थे । 

परन्तु इस वर्ष पैदावार कि कमी के कारण ११ माह ही संचित अनाज का भंडार है ।
बस  इसी बात से चिंतित हूँ कि १ माह कैसे गुजर होगा ।

पत्नी ने कहा आप इसकी चिंता छोड़ दें १ माह की जरूरत भर अनाज मैं व्यवस्था कर दूगीं । 
पत्नी की आत्मविश्वास से आश्वस्त होकर अपनी चिंता छोड़ खेती में ध्यान केंद्रित कर दिया । 
वक्त गुजरता गया और वह १२  माह निकल गया । पत्नी से किसान ने इसकी वजह पूछी तो 
 पत्नी ने बड़ी शालीनता से जबाब़ दिया दरसल मैं रोजमर्रे कि खपत से एक मुठ्ठी अनाज वापस 
उसी मटके में रख देती थी । जिससे १ माह आराम से अनाज बच गई ।  और आवश्यकता पुरी
हो गई । पत्नी कि इस वचत योजना से किसान बहुत प्रभावित हुआ ।
अतः हमें इस कहानी से बचत  योजना कि आवश्यकता का महत्व कि सीख मिलती है ।

©Anushi Ka Pitara #लघुकहानी 
#बचत #संग्रह 

#standout

Yogenddra Nath Yogi

#SavingTime#समय की बचत

read more
समय की बचत  पल-पल गुज़रा जाए,
 वक्त अनमोल हमारा। 
लौट फिर दोबारा ना आए, 
पुकार सुनना भी नहीं गवारा।। 
वक्त की झोली धीरे-धीरे होती है खाली, 
एक बार का मौका, बस आए तुम्हारा। 
संभाल-संभाल कर रख लो इसको,
 ना जाने कब कर ले,
 तुमसे किनारा।। 
वक्त मिला तुमको कुछ कर गुजरने को, 
मंजिल तक पहुंचाएगा, 
तुम्हारा सबसे बड़ा सहारा। 
समय की बचत तुम्हें, 
ऊंचाई तक ले जाएगी, 
अब थाम लो हाथ, 
यह ना आएगा दोबारा।। 
पल-पल गुजरा जाए, 
वक्त अनमोल हमारा......

©Yogendra Nath #SavingTime#समय की बचत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile