Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सामाजिक का विलोम शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सामाजिक का विलोम शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सामाजिक का विलोम शब्द.

    LatestPopularVideo

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

read more

Sneh Prem Chand

अनुलोम विलोम #Hope

read more
काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

kishori jha

हिन्दी #gone विलोम sabad #Thoughts

read more

Kamlesh Naraniyan

सामाजिक न्याय और पैसे का खेल #विचार

read more

Ek villain

# सामाजिक बदलाव का भेजा विरोध #Stars

read more
भारत में विवाह की न्यूनतम आयु खासकर महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु एकदम विवादास्पद विषय रही है जब भी इस प्रकार के नियमों में परिवर्तन की बात उठी तो सामाजिक और धार्मिक रोड़ी वादियों का कड़ा प्रतिरोध देखने को मिला ऐसा भी हो रहा है शायद इस कारण लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु 18 से बढ़कर 21 साल करने संबंधी विधेयक को संसद की स्थाई समिति के पास भेजना पड़ा जो भी हो लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु बढ़ाने के विरोध में जो तर्क दिए जा रहे हैं उनके वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है विरोध में उठना देते हैं तर्क की चर्चा करने से पूर्व ही आवश्यक हो जाता है कि उसका तस्वीर को देख ना जाए 1954 के पहले की थी विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु 14 से बढ़कर 18 वर्ष की गई इसका असर यह हुआ कि 1991 में देश में प्रति हजार शिशु मृत्यु दर पर 116 थी वह 2019 और 21 में 35 पर आ गई यह तर्क चिंताजनक करता है कि 18 साल की लड़की जब वोट डालकर अपना प्रतिनिधि चुन सकती है तो जीवन साथी क्यों नहीं सुन सकती है प्रसन्न जीवनसाथी के चुनाव के लिए मानसिक परिपक्वता का नहीं आपूर्ति और सारणिक परिपक्वता का है जो एक लड़की को अपने गर्भ में संतान को पालने के लिए चाहिए गर्व अवस्था प्रस्ताव और उसके पश्चात मां और बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर के साथ विभाग की आयु और मृत्यु दर के मध्य गहरा संबंध है विश्व स्वास्थ्य संगठन और 19 वर्ष के किशोरों को 24 वर्ष की आयु की महिलाओं की तुलना में गर्व का उच्च रक्तचाप बढ़ने के अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है दूसरा तर्क यह दिया जा रहा है कि जब लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 पर भी बाल विवाह हो रहे हैं तो इस साल करने का क्या औचित्य इसमें दो राय नहीं है कि देश के विभिन्न हिस्सों में आज भी चोरी छिपे बाल विवाह हो रहे हैं परंतु हमें यह विनती नहीं करनी चाहिए कि विवाह की न्यूनतम 18 साल की कानूनी बात है समाज में बैठने को स्थापित किया है अगर 67 साल पहले विवाह की न्यूनतम आयु में 4 वर्ष की बढ़ोतरी नहीं हुई होती तो 14 वर्षीय धर तलाक दिया जाता और आज मृत्यु शिशु मृत्यु दर के आंकड़े डरावनी होते हैं

©Ek villain # सामाजिक बदलाव का भेजा विरोध

#Stars

Ek villain

#सामाजिक न्याय का पूरा होता एजेंडा #shaadi #Society

read more
भाजपा ने अपने 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 7 से 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय पखवाड़े का आयोजन किया इस दौरान पार्टी में गरीबों के लिए चल रही सरकार की योजनाओं के प्रति देशवासियों को जागरूक किया इस पखवाड़े बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ज्योतिबा फुले को भी समर्पित किया था जिन्होंने सामाजिक न्याय को अपने जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता दी प्रधानमंत्री मोदी ने इस महापुरुष के सामाजिक न्याय के मंत्र को अपनी सुशासन की राजनीति का महत्वपूर्ण उपकरण बना दिया लोकतंत्र में सरकारी आती जाती रहती हैं लेकिन व्यक्ति को सोए लंबनी और राष्ट्रीय के आत्मनिर्भर बनाने की नीति ही राष्ट्रीय नीति बन जाती है इसी कारण हाल में उसे 4 राज्य में जीत मिली भाजपा ने नितिन यादव और जनता का भरोसा बढ़ा है तो उसकी बड़ी वजह है गंभीर समर्थक और शासन के लिए केंद्र से लेकर देशभर तक जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां वाहनों की डिलीवरी का सिस्टम बेहतर हुआ यही विश्व की सबसे बड़ी योजना में गरीब को आज

©Ek villain #सामाजिक न्याय का पूरा होता एजेंडा

#shaadi

एक इबादत

शब्द और भाषा की मुझे मर्यादा ना सिखाना,

मै सत्य और सामाजिक हूं...


तुम मेरे समाज, संस्कार, सभ्यता का मान रखिए,

मै भी तुम्हारे इज्ज़त  का मान रखूंगा...  #सामाजिक

Bablu मुंडा

Dr Rahul Kumar Sharma

सामाजिक #समाज

read more

Ek villain

#सामाजिक जागरूकता से होगी समस्या का समाधान #selflove #Society

read more
कोई व्यक्ति यदि अपने विवेक और उस वजह से उपासना पद्धति बदलता है तो उस पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती यह दूसरी बात है कि अधिकांश इस्लामिक देशों में स्वच्छता से इस्लाम छोड़ने की सजा मृत्युदंड है क्या एक सभ्य समाज स्वयं के मजदूरों के प्रचार के नाम और दूसरे के मजहब के मिलाकर प्रलोभन दिया वह दिखा कर उनका मन धारण करना अस्वीकार कर सकता है मेरा हाल सामाजिक जागरूकता सार्थकता और फिर कठोर कानून से ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है इसमें बड़ी भूमिका सामाजिक नेताओं को निभानी होगी धर्मगुरुओं और वरिष्ठ जनों को ध्यान में रखना होगा शांति और सौंदर्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है मन तारण की समस्या खत्म करने के लिए सामाजिक आंदोलन अब जरूरी चला लेने चाहिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पर लोग देकर अपनी सदियों पुरानी गौरवपूर्ण संस्कृति व समाज छोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश कर पिछले दरवाजे से मतदान का काम करना चिंता पैदा करने वाला है समाज को सोचना होगा कि अपने स्तर पर लोगों की कैसे जागरूकता किया जाए बताना होगा कि इस समस्या का समाधान मंत्रण नहीं हो सकता मंत्रण केवल समस्या पैदा कर सकता है ना कि समाधान अवैध मित्रण ने भारतीय संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचा है मतदान पर रोक के लिए केंद्रीय कानून बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है इसलिए उच्चतम न्यायालय के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों को छल कपट से होने वाले मंत्र रोक लगाने के लिए होना चाहिए

©Ek villain #सामाजिक जागरूकता से होगी समस्या का समाधान

#selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile