Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिक्षक कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिक्षक कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिक्षक कविता.

    PopularLatestVideo

NC

समभाव से सबको सिखाएं
सही राह पर साथ ले जाएं
सुगम बनाएं सुपथ सुझाएं
सदैव सूत्र सहज सिखाएं #nojotohindi#टीचर#शिक्षक#कविता#poetry

विवेक चतुर्वेदी

मौन की वाणी : कविता - विवेक चतुर्वेदी (शिक्षक) #Dhauladhar_range #अनुभव

read more
हमने तो अब चुप की ठानी,
अब विरक्त है मेरी वाणी|
हर कोई कहने को आतुर,
अपनी अपनी राम कहानी|
सच्ची बात हृदय की कह दूँ,
अब सब हमसे ज्यादा ज्ञानी |
लगता मैं सबसे अज्ञानी?
अब विराम लेती है वाणी,
अपनों के ही मोह पाश में,
अपनेपन की व्यर्थ आस में,
करता रहा सदा नादानी,
सबकी अपनी छैया-मैया,
अपनी अपनी राम कहानी,
अपना अपना दाना पानी |
हमने तो अब चुप्पी ठानी || मौन की वाणी : कविता
      - विवेक चतुर्वेदी (शिक्षक)
#Dhauladhar_range

Ravi Mishra

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं मेरी कविता गुरु के नाम

read more
mute video

Kiran Rani

गुरू #शिक्षक #शिक्षक दिवस

read more
जीवन के लम्बे पथ पर ,
अंधकार भरे जीवन रथ पर | 
गुरु करे कृपा हर क्षण हम पर ,
रख दे ज्योती भरा दीपक हथ पर|| 
मिटा अंधकार अक्सर ज्ञान दिया,
रहना, चलना, खाना, पीना और जीने का ज्ञान दिया | 
किया पथ प्रदशर्न हर क्षण हम को ,
हमे खुद में होने का संज्ञान दिया || 
गुरु दुनिया में यूँ तो हुए बहुत,
कुछ ने अक्षर ज्ञान दिया तो कुछ ने जीवन ज्ञान दिया | 
कुछ ने हमको हमसे और दुनिया से संभाला,
कुछ ने आत्मा का परमात्मा से मिलन पर ध्यान दिया || 
हर एक क्षेत्र में गुरु हुए एक से  एक बढ़कर ,
नानक , शंकराचार्य तो कान्हा बनकर | 
दिया आत्म ज्ञान रह रहे ग्रन्थ के अंदर,
दिया हर पल गुरुओं ने रहे न हम किसी से कमतर || 
गुरु शब्द  का अर्थ अब  मुझको समझ में आया है ,
अंधेरों से निकल गुरु सबको उजियारे में लाया है | 
ये करता अब हम सब शिष्यों  पर निर्भर ,
बनना 'किरन ' तुमको तिमिर या जलना ज्योति बनकर || 
जीवन के इस लम्बे पथ पर  .......... गुरू
#शिक्षक #शिक्षक दिवस

Dr. Rahul Karmakar

आज शिक्षा एक ब्यापार है
और
शिक्षक एक ब्यापारी  #NojotoQuote #शिक्षक #शिक्षा
#शिक्षक #शिक्षा

Puja Saha

शिक्षक शिक्षकदिवस कविता हिंदीकविता nojoto nojotohindi Happy Teacher's Day🙏

read more
bgdnkdnbdjjdbdjjjddbbd #शिक्षक #शिक्षकदिवस #कविता 
#हिंदीकविता #nojoto #nojotohindi
Happy Teacher's Day🙏

Ajay Yadav

🙏शिक्षक🙏



भविष्य के राष्ट्र की बागडोर।

बर्तमान समय में शिक्षक के हाथ में होती है।
पर हम शिक्षक की जगह  ।
स्वेक्षक होते जा रहे हैं।।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Ajay Yadav #शिक्षक

vaishnavi Mala

शिक्षक

read more
5sep हैं एक पावन दिन 
dr.सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म दिन 
उन के जन्म दिवस के अवसर 
मनाया जाता शिक्षक दिवस हर वर्ष 
गुरु शिष्य का रिश्ता अनोखा 
कभी होते क्रोध की ज्वाला 
तो कभी बनते हैं सखा 
गुरु का दर्जा रहा हैं 
भगवान से ऊँचा सदा
उन के दिखाए मार्ग पे चल 
सोहरत की ऊंचाई को छुए हैं सब 
अगर हैं जीवन एक गाड़ी 
गुरु शिष्य हैं दो पहिये 
जीवन अगर सफल बनाना हैं 
गुरु शिष्य साथ मिल के रहिये 
गुरु हैं दीया की बाती
अँधेरे में राह दिखाता हैं 
खुद जलता हैं मोमबत्ती की तरह 
मगर ठोकर शिष्य को खाने ना देता 
कभी नाराजगी  दिखाते हैं तो 
कभी प्यार ही बरसाते हैं 
अगर पा जाये मंजिल को हम 
वो भी ख़ुशी से झूम उठते हैं 
हैं गुरु एक सागर की भांति 
अथाह ज्ञान हैं भरा 
जितना सको तुम ज्ञान ले लो 
देखो वो हैं तेरे सामने खड़ा शिक्षक

Tarik khan khokhar

शिक्षक

read more
मुझे अपने टीचर से कहना है कि कया दी शिक्षा संसकार नही गये।।
हर तरह से देख आये।।दुनिया 
आप जैसै शिक्षक हमे कोई और ना मिले।।. शिक्षक

Vijaya Singh

शिक्षक

read more
किताबें तो कोई भी पढ़ा सकता है,             
लेकिन अच्छा शिक्षक वही है,                  
जो बच्चों के लिए आदर्श बने,                 
उनके जीवन का मार्गदर्शन करें,                
किताबी ज्ञान के साथ साथ उन्हें                
जीवन का सही मूल्य बताये।। शिक्षक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile