Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'खुदगर्ज शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'खुदगर्ज शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'खुदगर्ज शायरी'.

    PopularLatestVideo

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
खुदगर्ज़ इन्सान से ओर उम्मी़द हि क्या कर सकते है
ग़रज़ पर याद करेगा और क्या !

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #खुदगर्ज
#शायरी

Srashti kakodiya..

#शायरी# खुदगर्ज...

read more
कि तेरे इश्क ने मुझे कितना खुदगर्ज बना दिया हम तुम्हें कुछ भी ना दे सके मोहब्बत के सिवा और एक तुम थे जो जाते-जाते भी गमो का तोहफा दे गए! #शायरी# खुदगर्ज...

Tarun Vij भारतीय

इश्क़ कहो या कुछ और ये फितूर मेरा था, 
एक नाम तेरे नाम साथ मशहूर मेरा था। 

उसे बेवफा अगर कहूँ तो मैं खुदगर्ज़ हूँ, 
मोहब्बत मेरी थी आखिर कसूर मेरा था।  #शायरी #मोहब्बत #खुदगर्ज #onesidedlove #shayari #love #shayar #tarunvijभारतीय

#Rahul

देखो ना मै कितना खुदगर्ज हूं ।।
तुम्हारी खुशी तुम्हे ला कर नहीं दे सकता ।।
पर फिर भी अपनी खुशी के लिए तुम्हे खुश देखना चाहता हूं ।। #खुदगर्ज,,,,,,,

kapil rawat

जब से तेरा इश्क़ खुदगर्जी हो गया..

तब से मेरा हँसना भी फर्जी हो गया.. #खुदगर्ज

Pankaj Jaiswal

उन्हीं की गलती पे हम थोड़ा भड़क क्या गए उन्होने तो छोड़ने का इरादा बना लिया,  फिर हमने उन्हीं की गलती पे पर्दा डाला और खुद को गलत कह डाला ! 
नतीजा....उन्होने तो आदत ही बना ली हमे खुद के कदमो में गिराने की 🙁 #खुदगर्ज

KK Mishra

खुदगर्ज

read more
 खुदगर्ज

शुभ'म

कशमकश अंधेरी-सी जिन्दगी,
एक उजाले की खुराक मांगती है,
चले आओ ऐ समा परवाना बन कर,
खुदगर्जों के मेलों में अब यह तुम्हारा इम्तिहान माँगती है....!!
                                        -Sp"रूपचन्द्र"

©Sp"रूपचन्द्र"✍ #खुदगर्ज

Archana Chaudhary"Abhimaan"

खामोशियां ही अच्छी जलजला उठाने से
बंद कमरे ही अच्छे खुले आसमानो से
दर्द ही अच्छा अपनेपन के दिखावे से।
तन्हाई ही अच्छी मतलब के पैमाने से।
गुम रहना ही अच्छा इस ज़माने से।
सत्ता बगैर ही अच्छा किसी को दबाने से।
बईमानी ही अच्छी खुद को पाक दामन बताने से।
दुश्मनी ही अच्छी खुदगर्ज रिश्ते निभाने से।
 #खुदगर्ज

Abhishek Ranjan

बड़े मतलबी रिश्ते बनाते है कुछ लोग, फिर शिद्दत से उसे निभाते है कुछ लोग..
बैठ जाते है उसी दरख्त(पेड़) के नीचे, जिसे काटते हुये थक जाते है कुछ लोग..
मत गुजरना कभी उन्स(प्यार) के दश्त(जंगल) से, गुजरते हुये रस्ता भटक जाते है कुछ लोग..
मुझे उस न आने वाले से मतलब था, आने वालो का क्या बिन बुलाये भी आते है कुछ लोग..
न रख इतनी आरजू इस हयात(दुनिया) में 'अभिषेक', मारकर भीतर के राम को रावण जलाते है कुछ लोग✒️✒️

©Abhishek Ranjan #खुदगर्ज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile