Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ऐसे मुस्कुराया है तुझे देखा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ऐसे मुस्कुराया है तुझे देखा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐसे मुस्कुराया है तुझे देखा.

seema patidar

तेरे होकर भी तुझे ही ढूंढते है ....

read more
तुझे पाने के लिए तुझसे ही शिकायते करते है
तेरे लिए हम तूझसे ही लड़ते है
तुम घुले भी तो मुझमें इस तरह से हो
तेरे होकर भी हम हर पल तुझे ही ढूंढते है

©seema patidar तेरे होकर भी तुझे ही ढूंढते है ....

tripathi

तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

read more
तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

©tripathi तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

हिमांशु Kulshreshtha

देखा है मैंने...

read more
White दिल बेहद उदास है 
आज फ़िर देखा है 
आसमाँ से टूटता एक तारा 
आज, किसी और को 
फ़िर... 
बेघर होते देखा है मैंने

©हिमांशु Kulshreshtha देखा है मैंने...

seema patidar

तुझे ढूढने जो निकले ........

read more
तुझे ढूंढने जो निकले
 वो नजर 
कुछ और होती है
तेरा दीदार करके जो लोटे 
वो नजर 
फिर कुछ और होती है।

©seema patidar तुझे ढूढने जो निकले ........

Urmeela Raikwar (parihar)

#traveling तुझे

read more
Unsplash देखकर तुझे यू ऊचाईयों मैं, 
थोडे हम भी इतरायैंगे 

written by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #traveling तुझे

Himanshu Prajapati

#love_shayari तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक, तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक, तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में.. तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब

read more
White तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक,
तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक,
तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में..
तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब तक..!

©Himanshu Prajapati #love_shayari तुझे चाहूं तुझे देखूं कब तक,
तुझे बुलाऊं तुझे तराशूं कब तक,
तु तो रहतीं हैं अब किसी और के जहां में..
तुझे अपनाऊं या भुल जाऊ कब

vish

# वक़्त को बदलते देखा है

read more
White मैंने वक़्त को बदलते देखा है
वक़्त के साथ, लोगों को बदलते देखा है
प्यार में वादे तो किए बड़े -बड़े
उन वादों को बदलते देखा है
दिन बदलता नहीं गुज़र जाता है
पर दिन का हर लम्हा बदलते देखा है
नज़रें वही है जो दिखाती है
पर नज़रिया बदलते देखा है
शब्द वही है जो बोले गए हैं
पर बातों का मतलब बदलते देखा है
मैंने लोगों को बदलते देखा है 

जिंद़गी

©vish # वक़्त को बदलते देखा है

Nurul Shabd

#तुझे #खोकर भी, तुझे हर पल #अपना पाया

read more

F M POETRY

#आपकी याद ऐसे आती है...

read more
Unsplash दिल तड़पता है जांन जाती है..

आपकी याद ऐसे आती है..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #आपकी याद ऐसे आती है...

Mayuri Bhosale

#रूप तुझे

read more
रूप तुझे ....

रूप तुझे 
       अंधारात लखलखणाऱ्या  प्रकाशित ताऱ्यांसारखे.
रूप तुझे 
        कोळशाच्या खाणीत चमचमणाऱ्या हिऱ्यासारखे.
रूप तुझे 
        सागरात असणाऱ्या शिंपल्यातील शुभ्र मोत्यासारखे.
रूप तुझे 
        मोगऱ्याचा सुगंध बागेत दरवळल्यासारखे. 
रूप तुझे 
        साजिरी गोजिरी दिसणाऱ्या नक्षत्रासारखे. 
रूप तुझे 
        मंद झुळझुळ वाहणाऱ्या संथ वाऱ्यासारखे.
रूप तुझे 
        रात्रीच्या गोड लाजणाऱ्या चंद्रासारखे. 
रूप तुझे 
       सुंदर मनाला भुरळ घालणाऱ्या मोहिनी सारखे.

©Mayuri Bhosale #रूप तुझे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile