Find the Latest Status about hum.kyo badle hum achhe hei shayri 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, hum.kyo badle hum achhe hei shayri 0.
BINOदिनी
कुछ नग्में कुछ गीत हर रोज गुनगुनाते हैं। कुछ लफ्ज़ कुछ जुमले, हर वक़्त दोहराते हैं। ढूंढती हूँ में, कास कोई ऐसा नगमा मिल जाए, हर रोज खोजती हूँ में, कास कोई ऐसा जुमला मिल जाए, बयां करने की जरूरत भी न हो। और आप जनाब, बिन बोले सब समझ जाए।। वैसे तो खूब समझते हैं, आप यूँ ही हमदर्द न कहलाते हैं। थोड़ा"और'" कि ख्वाहिश है, कास यह चाहत भी हमारी पूरी हो जाए।। ©BINOदिनी #Hum
Shailendra Dubey
achhe karmon ka prabhav to dekho,bura karm karne wala hamesha achhe karm karne wale ki nazron se bach kar hi apane kriton ko karega. ©Shailendra Dubey #achhe karmon ka prabhav@##
achhe karmon ka prabhav@##
read morepriyanka verma
"यह शक़्ल सुरत कर्ज़ हैं, उस मालिक का यथार्थ कर्म है। जो इतिहास बनकर संसार में रह जाएंगे। ।" ©priyanka verma #Hum
Writer Mamta Ambedkar
किरदार किरदार कोई बाजार में बिकने वाली चीज नहीं, जो दाम चुका कर झोली में भर लाओगे। ये तो तप का फल है, मेहनत की स्याही, संघर्ष की गीली मिट्टी से गढ़ पाओगे। ये राज़ है आत्मा की गहराई का, जहां झूठ और दिखावा टिक नहीं पाते। सच के आईने में चेहरा निखरता है, और किरदार के रंग खुद-ब-खुद चमक जाते। न कोई मोल है इसका, न कोई तिजारत, ये तो मन का उजाला और आत्मा की विरासत। झूठे दिखावे की भीड़ में भी जो अडिग रहे, वही किरदार है, जो सच्चाई से आगे बढ़े। तो मत ढूंढो इसे बाजार की गलियों में, खुद के भीतर के अंधेरों को टटोलो। किरदार वही है, जो हर कठिनाई में भी, तुम्हें इंसान बनाकर रखे, तुम्हें न कभी तोलो। ©Writer Mamta Ambedkar #Hum
seema patidar
सब्र इतना की साथ देख किसी के उफ तक न करू........ और व्याकुलता इतनी की किसी को नजरभर तुझे देखने ना दू ......... ©seema patidar #Hum
Lovely Love
White रिश्ता सिर्फ एहसास का है जैसे सुबह के साथ रात का है, दोनों की मंजिल एक दूजे से बिल्कुल जुदा हैं जैसे संगम सरताज सा है। हासिल एक दूजे को हो नहीं सकते सच तो ये है कि हम खुलकर कुछ कह नहीं सकते, रिश्ता तेरा मेरा चढ़ते सूरज ओर निकलते चांद सा है। ©Lovely Love #Hum #humsafar
Sarfaraz
White jitna bdalna tha khud bdliya ab bhi jis ko preshani hei ham se to wo apna raaste bdalle ©Sarfaraz ham apni sapne se bhi zyada jite hei #Shaayari #shaadi #Attraction
ham apni sapne se bhi zyada jite hei #Shaayari #shaadi #Attraction
read more