Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीनो पर प्रेम पाठ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीनो पर प्रेम पाठ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीनो पर प्रेम पाठ.

Dinesh Sharma Jind Haryana

green-leaves प्रेम के बिना
न कोई प्रार्थना है 
न कोई परमात्मा है

©Dinesh Sharma Jind Haryana #प्रेम

Parul Sharma

White लोग प्रेम में पड़कर
प्रेम को ही विसर्जित कर देते है 

प्रेम ईश्वर है कोई मूर्ति नहीं

©Parul Sharma #प्रेम

Avinash Jha

एक प्रेम कहानी ऐसी भी

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जहाँ न कोई शोर था, न दीवानेपन की बात।
बस खामोशी में कह गए सब कुछ,
दिलों के बीच के अनकहे जज्बात।

न मंदिर की घंटियाँ गूंजी,
न चाँद को गवाह बनाया।
साधारण से दिनों में ही,
इन्होंने इश्क का रंग चढ़ाया।

ना नजरें चुराई उन्होंने,
ना वादों के पुल बांधे।
बस हर कदम साथ चलते रहे,
जीवन को प्रेम से साधे।

कभी किताबों के पन्नों में,
तो कभी चाय की चुस्की में।
उनका इश्क झलकता था,
छोटे-छोटे पल की झलकियों में।

सूरज की पहली किरण संग,
मुस्कान का आदान-प्रदान।
और चाँदनी रातों में,
सपनों का मधुर बयान।

न छत पर चढ़कर पुकारा,
न गुलाबों की कोई कहानी।
बस हाथों की लकीरों में,
सजा ली उन्होंने अपनी जिंदगानी।

एक प्रेम कहानी ऐसी भी,
जो थी न साधारण, न खास।
लेकिन उनकी दुनिया में,
बस इश्क ही था हर सांस।

©Avinash Jha #प्रेम

Satish Kumar Meena

प्रेम

read more
Jab Insaan Pyar Mein Hota Hai जब इंसान प्रेम में होता है,
अपनों को भूल जाता है।
अंधा जीवन जीने वाला,,
प्रज्जवलित हो जाता है।
सोच रहा होता है कि मुझे,
नवजीवन प्राप्त हुआ है।
अपने तो कभी अपने ना थे,
अब अपना कोई हुआ है।
मायावी दुनिया में फिर से,
मायाजाल में खो जाता है।
जब इंसान प्रेम में होता है,
अपनों को भूल जाता है।।

©Satish Kumar Meena प्रेम

हिमांशु Kulshreshtha

प्रेम...

read more
White प्रेम वो नहीं
जो एक ग़लती
पर साथ छोड़ दे..
प्रेम तो वो है
जो सौ गलतियों को भी
सुधार कर ज़िन्दगी भर साथ दे..

©हिमांशु Kulshreshtha प्रेम...

Writer Mamta Ambedkar

#Sad_Status प्यार पर कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता कविताएं

read more
White बारिश की बूंदे

कितनी ख्वाहिश थी,
बारिश की बूंदों को,

आसमान से गिरकर,
जमीन में दफ्न होने की।

वो जो ऊंचाइयों में,
बादलों की गोद में थीं,

हर एक लम्हा सोचती थीं,
धरती की मिट्टी से मिलने को।

चमकते सूरज के डर से,
बादलों में छुपती रहीं,

पर दिल में हसरत थी,
जमीन की आगोश में समाने की।

फिर एक दिन बादलों ने भेजा 
उन्हें धरती को तोहफा बनाकर,

जीवन को सींचने,
और प्यास बुझाने।

गिरती रहीं,झूमकर, नाचकर,
हर पत्ती, हर शाख से लिपटकर,

मिट्टी की खुशबू में,
अपने अस्तित्व को मिटाने।

दफ्न होकर मिट्टी में,
वो बूंदें मुस्कुराईं,

कि उनकी ख्वाहिश ने,
जीवन को एक नई कहानी सुनाई।

ख्वाहिशें भी ऐसे ही,
अधूरी नहीं रहतीं,

आसमान से गिरकर,
ज़मीन पर मुकम्मल होती हैं।

राइटर ममता आंबेडकर मोटिवेशनल कवित्री

©Writer Mamta Ambedkar #Sad_Status  प्यार पर कविता कविता कोश प्रेम कविता कविता कविताएं

Alfaz-E-Dheeraj

#BehtiHawaa हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

read more
अपना वो हैं, जो किसी और के लिए तुम्हें नज़रअंदाज़ ना करे।

©Alfaz-E-Dheeraj #BehtiHawaa  हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

आनन्द कुमार

#Anand_Ghaziabadi #आनन्द_गाजियाबादी #मोहब्बत हिंदी कविता प्यार पर कविता प्रेम कविता

read more
White मोहब्बत में नज़ाकत होती है,
कमबख़्त मोहब्बत करके तो देखो।

   इश्क़ में चाहत होती है,
कमबख़्त इश्क़ के लिए लड़ कर तो देखो।

रातों की नींदे उड़ जाती है,
कमबख़्त किसी पर मर कर तो देखो।
                                  ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #Anand_Ghaziabadi 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#मोहब्बत  हिंदी कविता प्यार पर कविता प्रेम कविता

Writer Mamta Ambedkar

#Tuaurmain प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

read more
जो लोग कहते हैं 
औरत का कोई घर नहीं होता सच तो ये है 
बिना औरत का कोई घर ही नहीं होता हैं 

औरत के क़दम है जो आँगन में आते ही,
हर कोने को अपनी महक से सजाती है।

हंसती है, रोती है, ख़ुशियाँ बाँटती,
हर ग़म को अपनी मुस्कान में छुपाती है।

माँ, बेटी, बहन, पत्नी बनकर,
हर रिश्ता निभाती है औरत 

हर दिल में जगह बनाकर,
घर को स्वर्ग बनाती है औरत 

उँगलियों से सींचती है खुशियों की उमंग
छोटे-छोटे लम्हों में भरती हैं रंग बिरंगे पल

परछाइयों में उसकी छवि रहती हैं 
वो तो हर साँस में बसती है, खिलती है।

तो कहने वालों, सुन लो ये बात,
औरत का अस्तित्व ही घर की सौगात।

सच तो यही है, इससे ही महकता घर आंगन 
बिना औरत के सुना है बच्चों का आँचल।

©Writer Mamta Ambedkar #Tuaurmain  प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

Narendra Ahirwar

मराठी कविता कविताएं कविता कोश हिंदी दिवस पर कविता प्रेम कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile