Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परित्राणाय साधुनाम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परित्राणाय साधुनाम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परित्राणाय साधुनाम.

    LatestPopularVideo

चन्देल साहिब

"परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्" "धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे"

read more

Gaurav Kumar Sagar

#krishna_flute यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मस #Poetry #writing #nojotoofficial #kavita #विचार #vichaar #fellings

read more

Anuj

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भ #कृष्ण #जन्मोत्सव

read more
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे
जब-जब धर्म का क्षय व अधर्म में वृद्धि होती है, तब-तब मैं धर्म की स्थापना हेतु अवतरित होता हूँ यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भ

Divyanshu Pathak

😊🙏😊 सुबह सुबह कुछ अपने लिए भी बनता है। सत्ता उल्लू सीधा करती भाड़ में जाती जनता है। 😀😝 सुप्रभातम #पाठकपुराण Divyanshu Pathak : ‘परित्राणाय स

read more
मैं ग़लतियों का पुतला।
भुगतान करता हूँ,
ग़लतियों के मुताबिक़।
समझौता नही कर पाता,
ख़ुद से न सामने वाले से।
जो है उसे स्वीकार करता हूँ,
जो नही है उसे ढूंढता हूँ।
मैं बस मैं हूँ।
अच्छा भी बुरा भी।
आप मुझसे सहमत हों न हों,
ये आपकी अपनी मर्ज़ी है।
मैं अपनी बात कहता हूँ,
आपकी बात समझने की,
कोशिश करता हूँ। 😊🙏😊
सुबह सुबह कुछ अपने लिए भी बनता है।
सत्ता उल्लू सीधा करती भाड़ में जाती जनता है।
😀😝
सुप्रभातम #पाठकपुराण Divyanshu Pathak 
:
‘परित्राणाय स

N S Yadav GoldMine

#good_night यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्म #भक्ति

read more

N S Yadav GoldMine

#good_night यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्म #भक्ति

read more

Divyanshu Pathak

कैप्शन में लिखा ज्ञान अतिरिक्त है। जिसका लिखी गई रचना से कोई संबंध नहीं है। यहाँ पर उल्लिखित "एक अन्य सरस्वती" शब्द का संबंध किसी भी दृष्टि #कविता #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #हिंदी_साहित्य #पुनरुत्थान #नादान_परिंदा #tashuchauhan

read more
आज की जीवनशैली

लक्ष्मी-प्रवृत्त है।

सारे अनर्थ चरम पर हैं।

सरस्वती का उपयोग ही,

प्रकाश के स्थान पर-

अर्थ प्राप्त करना ही रह गया है।

साधुओं के परित्राण की,

जरूरत बढ़ती जा रही है।

आज जो कुछ विश्व में हो रहा है,

उसको इसी दृष्टि से देखना चाहिए।

विज्ञान की और राजनीति की,

भाषा कुछ भी हो,

रंग तो मूल में,

प्रकृति ही दिखा रही है। कैप्शन में लिखा ज्ञान अतिरिक्त है। जिसका लिखी गई रचना से कोई संबंध नहीं है। 
यहाँ पर उल्लिखित "एक अन्य सरस्वती" शब्द का संबंध किसी भी दृष्टि

Vishw Shanti Sanatan Seva Trust

गीता जयंती 14 दिसंबर को, रोजाना पढ़ने चाहिए गीता के ये श्लोक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरु #समाज

read more
जय श्री कृष्ण

©Vishw Shanti Sanatan Seva Trust गीता जयंती 14 दिसंबर को, रोजाना पढ़ने चाहिए गीता के ये श्लोक
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरु

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र म #समाज

read more
✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र में अर्जुन को भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था। तभी से मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी पर गीता जयंती मनाई जाती है। श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का सबसे श्रेष्ठ ग्रंथ है। इस ग्रंथ का पाठ करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी परेशान नहीं हो सकता है। श्रीमद्भगवद्गीता का अनुसरण करने वाले व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की -
नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत ॥
आत्मा को न शस्त्र  काट सकते हैं, न आग उसे जला सकती है। न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है। अर्थात भगवान कृष्णइश श्लोक में आत्मा को अजर-अमर और शाश्वत कह रहे हैं।

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की -
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥
परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे॥
 हे भारत (अर्जुन), जब-जब अधर्म में वृद्धि होती है, तब-तब मैं (श्रीकृष्ण) धर्म के अभ्युत्थान के लिए अवतार लेता हूं।
सज्जन पुरुषों के कल्याण के लिए और दुष्कर्मियों के विनाश के लिए और धर्म की स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) युगों-युगों से प्रत्येक युग में जन्म लेता आया हूं।
                         
आखिर में एक ही बात समझ आई की-
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में नहीं। इसलिए कर्म करों और फल की चिंता मत करो। 
                  
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
       🌹आपका दिन शुभ हो 🌹
   🙏सुप्रभात 🌹
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️जीवन 📖की पाठशाला 🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र म

Divyanshu Pathak

🐿☕☕साहित्य🐇हरेकृष्ण🐇🍫🍫साहित्य😂😁संस्कार💕😚बृजधाम🐦😘🐇🐦ज्ञान🐦वैराग्य🐇☕ : भारत में मन की अवस्थाओं को ही चेतना का स्तर (जाग्रत, स्वप्न, सुषु

read more
समोअहं सर्वभूतेषु न मे द्वेष्योअस्ति न प्रियः !
ये भजन्ति तु मां भक्त्या मयि ते तेषु चाप्यहम् !!
:

संपूर्ण जीवों में मैं समान भाव से व्यापक हूँ !
मुझे कोई भी प्रिय और अप्रिय बिल्कुल भी नहीं हैं !
पर जो मुझसे समर्पित भाव से जुड़ता है उसके ह्रदय में प्रत्यक्ष प्रकट हो जाता हूँ!.....गी. अ.-09/29
:

क्रमशः---05😂🐿☕🐇🍫 🐿☕☕#साहित्य🐇#हरेकृष्ण🐇🍫🍫#साहित्य😂😁#संस्कार💕😚#बृजधाम🐦😘🐇🐦#ज्ञान🐦#वैराग्य🐇☕
:
भारत में मन की अवस्थाओं को ही चेतना का स्तर (जाग्रत, स्वप्न, सुषु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile