Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निशब्द हूँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निशब्द हूँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निशब्द हूँ.

Shreyansh Gaurav

#आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking

read more
White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे 
बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..!

यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है 
कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..!

आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है 
जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..!

मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी 
इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.!

मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते 
इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..!

मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें 
दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..!

मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे 
ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!!

©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ 
#आओ मुहब्बत दिखाता हूँ 
#Thinking

Radhe Radhe

पूजा करती हूँ

read more
निश्चल मन से किया गया प्रेम ईश्वर का साक्षातकार कराता है
इसलिए उसके तस्वीर हृदयमें
रख कर सिर्फ प्रेम करती हूँ
एक देव की भांति पूजा करती हूँ
जय श्री राधे

©Radhe Radhe पूजा करती हूँ

- Arun Aarya

#akelapan #इंसान हूँ

read more
अपने ख्यालों अपने ज़ख्मों 

से  जकड़ा  हुआ  इंसान हूँ !

मुझसे दूरी ही रहना मैं कमरे 

में अकेला पड़ा हुआ इंसान हूँ..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #akelapan #इंसान हूँ

gaTTubaba

words...... लगा था उसको खोकर आया हूँ तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ आइना तोड़कर आया हूँ या आँखें छोड़कर आया हूँ

read more
words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ


कागज़ कमाकर लाया हूँ 
या जेब गँवाकर आया हूँ 

मोती लेकर आया हूँ 
या समंदर देकर आया हूँ

©gaTTubaba words......

लगा था उसको खोकर आया हूँ 
तबसे खुदको भी खोकर आया हूँ 

आइना तोड़कर आया हूँ 
या आँखें छोड़कर आया हूँ

Anukaran

#Thinking बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ, रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ। continue...

read more
White बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ,
रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ।
continue...

©Anukaran #Thinking 
बदला नहीं हूँ, बस थोड़ा सहम गया हूँ,
रुका नहीं हूँ, बस थोड़ा थक गया हूँ।
continue...

अनिल कसेर "उजाला"

अंजान नहीं हूँ

read more

Parasram Arora

नहीं हूँ मै

read more
White नहीं हूँ मै 
उस कैलंडर की तरह 
जिस पर धूल चड़ चुकी हैँ 
जिसे तुमने कभी पलट कर  देखा तक नहीं और 
जो फड़फड़ाता रहता हैँ दिन भर 
 पंखे की हवाओ से या खिड़की से आते हवा के झोको
 से

©Parasram Arora नहीं हूँ मै

Parasram Arora

नहीं हूँ मै

read more
White नहीं हूँ मै 
खिड़कियों के शिशे 
पर चढ़ी उस 
धूल  की तरह 
जिसे तुम पोंछ लेते हो 
ढेर सारी रौशनी के लिए

©Parasram Arora नहीं हूँ मै

F M POETRY

#खड़ा हूँ आज...

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset बड़ी गर्दिश में हैं मेरे सितारे..

खड़ा हूँ आज मैं दरिया किनारे..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #खड़ा हूँ आज...

ranjit Kumar rathour

छोड़ जाता हूँ

read more
ये कैसा मज़ाक है 
की वों मेरा होना चाहता है 
लेकिन ऐसा होगा नहीं 
ये बात हमको खूब पता है 
फासला है मेरे दरम्यान 
और फिर उसे जाना भी है 
ये उसने ही कहा है 
 फिर भी मेरा होना चाहता है 
साथ चाहता है 
बचे वक्त संग मेरे जीना चाहता है 
कही ऐसा न हो कि 
उसे छोड़ना मुश्किल हो जाए 
डरता हूँ मेरी ख्वाइश मे 
उसके सपने बिखर  न जाये
अपनी नहीं उसकी सोच घबराता हूँ 
और इसी सोच के साथ तुम्हे 
तुम्हारे हाल पर छोड़ जाता हूँ 
हा छोड़ जाता हूँ

©ranjit Kumar rathour छोड़ जाता हूँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile