Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'पुलिस पर शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'पुलिस पर शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

AADOO RAM

पत्थर बाजो पर पुलिस भारी #न्यूज़

read more
mute video

Mairi AawaZ Suno

#पुलिस पर शर्म आती है #शायरी

read more
शरीफों की शराफत से डर नहीं लगता साहब 
अब तो पोलिस से डर लगता है

अब जब भी खिड़की दरवाजों पर दस्तक होती है
चोर उचक्के गुंडों से नहीं साहब पोलिस से डर लगता है

अब आलम यह है जब भी गुजरता हो रास्तों से
कोई पत्थर आ जाए पैरों में
तो दंगाइयों से नहीं साहब पुलिस से डर लगता है

जिन्हें मुल्क की हिफाज़त के लिए रखा है
उन्हीं ने हमारे घरों को लूटा है साहब

खाई है रिश्वत बे हिसाब
और गरीब मासूम मजलूमों को पीटा है साहब

यही वक्त था तुम्हारे पास 
अपने किरदार को बदल देते साहब

इंसानियत जिंदा है अभ्भि दिलों में तुम्हारे
ये मुल्क को बता देते साहब

पर किया ना तुम ने अब भी ऐसा
ना बुढ़े ना बच्चे देखें ना मां बहनों को देखा साहब

हाथों को तोड़ा पैरों को तोड़ा किसी का तुमने सर है फोड़ा
हद कर दी तुमने तो देखो किसी को जान से ही धोडाला साहब

ना कहेना था ये सब मुझको पर हद कर डाली तुमने तो साहब
पर अब कहना पड़ता है मुझको शर्म बड़ी आती है साहब

अब बड़ी शर्म आती है बड़ी शर्म आती है
मैं अपनी हिफाज़त के लिए किसके पास जाऊं साहब
अब तो पुलिस ही जुल्म ढाती है

जो बिक चुकी चंद सिक्कों में साहब
ऐसी पुलिस पे शर्म आती है

ऐसी पोलिस पे शर्म आती है


खान रिज़वान #पुलिस पर शर्म आती है

Ek villain

#पुलिस नहीं सीबीआई पर भरोसा #WorldPoetryDay #Society

read more
बंगाल में भ्रष्टाचार घोटाले सरकारी नियुक्ति में धांधली वादी हत्या और राजनीतिक हिंसा के मामले में ऐसा लग रहा है कि आम आदमी का राज्य पुलिस प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा यही कारण है कि हर घटना के बाद सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है पिछले कुछ महीने में कोलकाता हाईकोर्ट के स्कूल सेवा आयोग एम एस सी के ग्रुप डीसी और यहां तक कि शिक्षकों की भर्ती में धांधली वाली सीबीआई जांच के निर्देश पढ़ने लगे हालांकि उनसे कुछ मामले में हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले में दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने रोक लगा रखी है एक के बाद एक सीबीआई जांच की मांग है रांची का हाई कोर्ट में पहुंच रही है इसमें कुछ दिन पहले हावड़ा जिले में एक छात्र नेता आसीन खान की कथित हत्या का मामला प्रमुख यही है उत्तर 24 परगना जिले में एक और कोरिया जिले में प्रदेश की हत्या की सीबीआई जांच की मांग हो रही है हाल में पिछले कुछ दशक हुई घटनाओं पर भाजपा कांग्रेसी नहीं बल्कि आम लोग बताते हुए हाईकोर्ट के सुप्रीम कोर्ट तक सीबीआई जांच की कानूनी लड़ाई लड़ते हुए आए वहीं सीबीआई जांच रोकने के लिए ममता सरकार हर मामले में एड़ी चोटी का जोर लगाते रहिए यही मामला ही सरकार को जांच रोकने के लिए 2018 में सीबीआई जांच के लिए दी गई सहमति तक वापस ले चुकी है सहमति वापस लेने की वजह से आप बसी वह राज्य सरकार की अनुमति के बिना प्रदेश में जुड़े कई मामलों की जांच शुरू कर नहीं सकती

©Ek villain #पुलिस नहीं सीबीआई पर भरोसा

#WorldPoetryDay

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

#पुलिस पब्लिकरेस्पेक्ट पुलिस : पुलिस पब्लिक

read more
फूल चाहे ना दो तुम इन रखवालो को, बस दिल से इज्जत देना ही फूल से बढ़ कर है #पुलिस पब्लिक#रेस्पेक्ट पुलिस : पुलिस पब्लिक

Rajesh rajak

पुलिस स्मृति दिवस पर वीरों को नमन

read more
57 वें पुलिस स्मृति दिवस पर अपने कर्त्तव्य को
निभाते हुए देश और समाज की सेवा में अपने
प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को शत शत नमन
जय हिन्द जय भारत वंदे मातरम्।

©Rajesh rajak पुलिस स्मृति दिवस पर
वीरों को नमन

Dev Sharma

पुलिस पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए #News

read more
mute video

Rakesh Pipada

पुलिस......

read more
पुलिस योद्धाओ के लिए कविता....
👇
 बंद है बाजारे 
सड़के है सुनसान 
हो गई है दुनिया वीरान
डर रहे है हम निकलने में घर से बाहर
ओर वो..............
डर रहे है घर जाने से ओर 
छूने से अपने बच्चों को
जोखिम में डाल जान अपनी
कर रहे है दिन रात एक 
करने के लिये रक्षा हमारी 
कहाँ उन्हें आराम है 
अपनी नींदे उड़ा दी
अपनी भूखे मिटा दी
इच्छाओं को त्याग कर
सह कर दुख और बाधा
छिपा कर अपने दिल का दर्द
कर रहे है मानवता की सेवा
देश सेवा धर्म समझकर
रहे है लड़ कोरोना से
हौसले से अपने रहे है जिंदगियां बचा
जान से खेल कर अपने लड़ रहे है
कोरोना के खिलाफ जंग 
इस युद्ध मे ........
पुलिस योद्धाओ का ह्रदय की गहराइयों 
से आभार
नायको के इस इरादों को सलाम...#

✍️✍️राकेश पटेल(पीपाड़ा) पुलिस......

Baisa_Raj_Neha_Pandya

देश की भीतरी सुरक्षा का दायित्व अपने कंधों पर रखते हैं।
घर की जिम्मेदारियों को ताक पर रखते हैं।
दिन हो या रात, सर्दी गर्मी हो या बरसात,
जनसाधारण की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।
सड़क दुर्घटना हो या ट्राफिक का बुरा हाल,हो कोई नेता का जुलूस या अभिनेता का दंगा सरेआम,
अपनी लाठी से करते गुंडों का बुरा हाल और लगाते चपत चोरों को सरेआम,
अपना कर्तव्य हर हाल में निभाते हैं।
वह खाकी वर्दी वाले फरिश्ते हैं, जो जमीन पर अपनों की रक्षा के लिए आते हैं
     -Neha_Pandya #पुलिस

Kumar Manoj Naveen

#पुलिस #

read more
सड़कों -चोराहों पर खाकी के पीछे छुपे फौलाद है हम,
गरीब कमजोरों की बैसाखी, दुष्टों के लिए जल्लाद है हम,
सम्पूर्ण नारी की इज्ज़त और सुरक्षा के जिम्मेदार हैं हम, 
देश प्रेम और जन सेवा के सच्चे कर्णधार है हम,
शासन द्वारा निर्मित कानून के चौकीदार है हम। 
हां हां हम पुलिस ही है,अवतार नहीं है हम। 
**नवीन कुमार ** #पुलिस #

Rajnish Sharma

पुलिस

read more
कत्ल करते है आखो से, पुलिस से बेखौफ रहते है
ऐसे किस्से तो उनके,अब हर रोज रहते है
हमने देखा जो उनको नजर भर के
 पुलिस एनकाउंटर का हमे वो रोब दिखाते है


 पुलिस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile