Find the Latest Status about दीप जलाने का मंत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीप जलाने का मंत्र.
श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने॥ प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:॥ वासुदेव के पुत्र श्री भगवान कृष्ण अपने शरणागत के दुखों को हरने वाले है और ऐसे कृपालु श्री गोविन्द को बारम्बार नमन। ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #मंत्र #invocation #वासुदेव_के_पुत्र #श्री_भगवान_कृष्ण #शरणागत_के_दुखों_को_हरने_वाले #कृपालु #श्री_गोविन्द#salutations#Lord_Krishna #the_rem
Shashi Bhushan Mishra
दीप जलता है सदन में, अंधेरा है व्याप्त मन में, चलाता है श्वास सबका, वही रक्षक है भुवन में, प्रेम और विश्वास से ही, प्रकट होते ईश क्षण में, कर रहे गुणगान सारे, धरा से लेकर गगन में, सिंधु से जलश्रोत लेता, वही भरता नीर घन में, जागता है साथ हरपल, साथ रहता है सयन में, हृदय में है व्याप्त गुंजन, बसा ले उसको नयन में, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दीप जलता है सदन में#
#दीप जलता है सदन में#
read moreनवनीत ठाकुर
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है, सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है। आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं, इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं। हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं। ©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
read moreParasram Arora
White उस पुरने खंडित शिवाले मे अभी भी वही पुराने मंत्र और पुराने साज़ बजा कर पूजा अर्चना हो रहीं है जबकि सारे बंदे जानते है कि इस शिवाले का देवता यहां अब रहता ही नही है ©Parasram Arora पुराने मंत्र
पुराने मंत्र
read more