Find the Latest Status about दिल के अरमा आंसू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दिल के अरमा आंसू.
Mahesh Patel
सहेली..... आखिरी बात सुनते सुनाते कहां जाओगे.. मिले हो मुझे आंसू बनकर लौट कर फिर आओगे.. लाला..... ©Mahesh Patel सहेली... आंसू... लाला...
सहेली... आंसू... लाला...
read moreRadhe Radhe
कह दो ना वो सनम तेरे है तेरे हम दिल के गहराई में बहके बहके कदम जय श्री राधे ©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,
दिल के गहराई में,,,
read moreShashi Bhushan Mishra
मुहब्बत को नजर लग जाए ना ज़ालिम ज़माने का, लगा रखी है कुंडी अपने दिल के कैदखाने का, गुज़रना,घूरना,ताकना सदा ही एक खिड़की पर, दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेल खाने का, बड़े मायूस होगे टूटा दिल जब साथ लाओगे, जन्म भर की तड़प बेचैनियां ज्युं पागल खाने का, न दौड़ो तेज़ संकड़ा रास्ता है ये बहुत नाज़ुक, निकलना भी बहुत मुश्किल है ख़तरा जान जाने का, जो डूबे हैं निकलने का सलीका भी उन्हें आता, ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने-जाने का, है जिनका शौक़ हरदम खेलना ख़तरों से ही "गुंजन", उन्हें मालूम है दरिया के भी उस पार जाने का, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #अपने दिल के कैदखाने का#
#अपने दिल के कैदखाने का#
read moreParasram Arora
White नगाडो क़ी तरह गर्जना करता रहा वो बादल और गुनगुनाता रहा अपना गीत जिसमे वो कह रहा था कि हमारे रोम रोम से निकलने वाली ये बरसती बुँदे केवल बुँदे ही नहींबल्कि. हमारी खुशी के आंसू है जो. जल्द ही इस दरार ग्रस्त धरती के सभी छिदरो को भर देगी और किसानो के ह्रदय को गदगद कर देगी ©Parasram Arora बरसात क़ी बबुँदे नहीं ख़ुशी के आंसू
बरसात क़ी बबुँदे नहीं ख़ुशी के आंसू
read morepuja udeshi
White तुम्हारी खुशियों से दामन भर नहीं सकते तुम्हारे लिए हम कुछ कर नहीं सकते बस रो सकते है आँसू पोछ नहीं सकते, तुम्हे वो खिलौना दिलवा नहीं सकते जिससे तुम सालो से नहीं खेले, वो दिन लौटा नहीं सकते जिस को याद कर तुम खुश भी होते हो और ज़ी भर रोते भी हो काश कोई चमत्कार हो जाए और वो दिन फिर लौट आए ऐसा हम कर नहीं सकते..... 🥹😥😞 ©puja udeshi #आंसू #गम #pujaudeshi
seema patidar
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset अगर मैने खुद को बदल लिया तो फिर मुझमें मुझसा कोन रहेगा ओरो की तरह सजने संवरने का शोक नहीं आखिर सजावट का मुखौटा कहा तक निखरेगा एक उम्र बाद तो ढल जाती ही है चेहरे की रोनक सादगी से भरा जीवन ही एक सा सदा रहेगा कब तक रीझ सकता है ,सुंदर चेहरे पर कोई असली सुंदरता इंसान के मन की है यही एक सत्य है जो हमेशा से था और रहेगा । ©seema patidar खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️
खूबसूरत दिल, अल्फाज़ दिल के ❣️
read moreParasram Arora
green-leaves मुझे हँसाने की कोशिश मे तुम्हारे आंसू निकल पड़े हैँ. ये देख मेरी हंसी थम नहीं रहीं डर हैँ कही मेरे. आंसू न निकल पड़े ©Parasram Arora आंसू और मुस्कान
आंसू और मुस्कान
read moreParasram Arora
White यू तो बहूत हैँ मेरे नज़दीक लेकिन मेरे दिल के नज़दीज कोई नहीं हैँ कई बार की हैँ कोशिश राख़ मे टटोल कर देखने की मगर अंगार आज तक कभी दिखा नहीं हैँ ©Parasram Arora दिल के नज़दीक
दिल के नज़दीक
read moreChampak
Unsplash देश में यह कैसे हालात हो गए अमन चमन और मानवता खो गए किसे इल्म था मुफलिसी टैक्स और महंगाई का खून के आंसू रो गए ©Champak #आंसू #महंगाई #tax #निवाला