Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विरांगना कविता के कवि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विरांगना कविता के कवि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विरांगना कविता के कवि.

    PopularLatestVideo

V.k.Viraz

कविता-(दुःख) कवि-वि के विराज़

read more
【दुःख】

हमे हमेशा दुःखों का इंतज़ार करना चाहिए
नफ़रत के बदले इनसे प्यार करना चाहिए।

जीवन का रस इनसे मिल-जुल कर चलने में है
हमे मन-भाव से इनका सम्मान करना चाहिए।

गुणों को हमारे अक्सर यही उजागर करते है,
  बेरंग से जीवन में यही तो सुंदर से रंग भरते हैं।

 दुःखों से अपने हमको न कभी मु चुराना चाहिए
 ये हमारे अपने है इनसे व्यवहार बढ़ाना चाहिए। कविता-(दुःख)
कवि-वि के विराज़

sahil

कविता कवि कविता

read more
mute video

Anupam Mishra

कवि कवि कविता शब्द

read more
उस कवि से क्या कहूं
ख्वाब जिसने बुने कई
पर उन्हें कभी सजा न पाया,
दिल में उमड़ते तरंगों को
कभी शब्दों में गा ना पाया;

प्यार तो था बेशुमार भीतर
पर लबों पर कभी ला न पाया,
मन की बात मन में दबा गया,
राज सारे साथ अपने ले गया
कब्र में सब यूं ही दफन हो गया;

जीवन पर्यन्त बस यही मानता रहा,
शब्दों से उसका सरोकार नहीं,
भावों को शब्दों की दरकार नहीं,
भीतर के कवि को यूं ही घोटता रहा,
बिन कहे सुनाने का ढोंग करता रहा;

जहां संवेदना है, वहां कवि है,
कवि की भला कौन जाति होती है,
कवि तो हर रंग, रूप व भेष में है,
समय से परे वो हर परिवेश में है,
बस उसे शब्दों की गरज़ होती है;
©अनुपम मिश्र #कवि #कवि #कविता #शब्द

शून्य(ब्राह्मण)

कवि कविता

read more
World Poetry Day 21 March शब्दों को सादगी से कागज पर उतार
कर जो कारीगरी कर जाए वो कवि है!

जो भावनाओ की गहराइयों में
घुमा कर ले आए वहीं कविता है ! #कवि #कविता

"नवोदित कवि"अंशुमान शुक्ल"रूद्र"

कविता कवि

read more
mute video

tanha mussafir

कितने ही लोगों के अहसासों को ज़बां देते है कवि, 
कभी तन्हा हंसते है तो कभी तन्हा रोते है कवि।  #कवि #कविता

Awnish Kumar Mishra babaji

शायरी कविता कविता कवि poem

read more
mute video

@michaeljohnsmashcrackers

जात ना पूछो साधु की 
बस पूछ लीजिए ज्ञान
      देखो कलयुग आ गया
     अब लुट गया सारा ज्ञान
जो जात पूछे साधु की
 उसे नहीं चाहिए ज्ञान
               बस पेड़ उगाना है पैसों का
                यही है सबका ध्यान
जो परवाह करें उन जीवों की 
जिन में नहीं है ज्ञान
            ध्यान लगाकर सोच जरा
            कहां है सच्चा ज्ञान
बस हृदय को स्पर्श करो 
लेकर प्रभु का नाम
            ज्ञान भी मिलेगा सच्चा 
           जब लगाओगे ध्यान
                                     🙏जय श्री राम

©@michael_smashcrackers #कविता #कवि #हिंदी

Parasram Arora

कवि और कविता.......

read more
कवि  बन तुम हमेशा अपने  दिल क़े  मंजर  देखते रहे 
काश किसी दिन बाहर निकल कर  हमारे बंजर भीदेख लेते
बसंत तो  हर वर्ष  आता रहा  और तुम्हे मदहोश कर गया
काश किसी दिन तुम आकरउसहठी पतझर को देख लेते.
तन क़े लिए तो न जाने तुमने कितने  इंतज़ाम कर लिए
कश कभी अपने  मन क़े जर्ज़र भी  तुमने देख लिए  होते
तुम्हारे छन्दों की  अनुशासनहिंनता   श्रोता   कई बार देख चुके
काश कभी उस  भटकी हुई कटी  पतंग का  दर्द भी  तुम देख लेते
न जाने कितने  सपनो  की  फसल काट कर तुमने कविता. रचि
काश  स्वर्णिम संध्या क़े  उन उपेक्षित इंद्राधनुशो  को भी  देख लेते

©Parasram Arora कवि  और  कविता.......

Dheer Martolia

वो हमारी रचनाओं के कायल है
और हम उनके।

©® धीरज मर्तोलिया #रचनाएं#कविता #कवि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile