Find the Latest Status about तेरा हो जाऊं मैं फिलहाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेरा हो जाऊं मैं फिलहाल.
Lili Dey
किसी रोज़ इन हवाओं में गुम हो जाऊं... भूल कर खुदको इन हवाओं में समा जाऊं, कभी तो इन हवाओं के मिठास में घुलमिल जाऊं, एक पंछी बनके इन हवाओं में रहे जाऊं, किसी रोज़ इन हवाओं में गुम हो जाऊं... बादलों के बीच हवाओं के साथ साथ उड़ता जाऊं, मेरे आख़िरी सांस तक इन हवाओं के बीच ठहर जाऊं, हां कभी तो में इन हवाओं में जुड़ जाऊं, किसी रोज़ इन हवाओं में गुम हो जाऊं... ©Lili Dey हवाओं में गुम हो जाऊं
हवाओं में गुम हो जाऊं
read morePriyanka pilibanga
तेरी ज़िन्दगी की, मैं एक कहानी बन जाऊं। उस कहानी में, तूं राजा, मैं रानी बन जाऊं। घर तेरा तालाब हों, तूं मछली, मैं पानी बन जाऊं। तेरी ज़िन्दगी की, मैं एक कहानी बन जाऊं। तुम्हें पसन्द है अगर कुछ नया, कुछ पुराना, तो मैं कुछ नई, कुछ पुरानी बन जाऊं। तूं राम जैसा बन जाना, मैं सीता जैसी सयानी बन जाऊं। तेरी ज़िन्दगी की मैं एक कहानी बन जाऊं। ©Priyanka Poetry तेरी कहानी बन जाऊं
तेरी कहानी बन जाऊं
read moreAnuradha T Gautam 6280
#नौकर हर बार तुम्हारी मानूं कोई नौकर थोड़ी हूं दुखी होकर भी मैं हस्ती रहूं कोई जोकर थोड़ी हूं अब तेरा नौकर बनने से बेहतर है कि मैं खुद
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreSwaTripathi
कोई तो हो जिसे अपना कह सकूं कोई तो हो जिससे दिल की सारी बातें कर सकूं कोई तो हो जो मेरे जैसा हो और सिर्फ मेरा हो कोई ऐसा हो जो चेहरा देख के मुझे समझ ले कोई तो हो जो मुझे वैसे ही स्वीकार करे जैसी मैं हु कोई हो जिसे मेरे उदास होने और रोने पे फर्क पड़े कोई हो जो हर वक्त मेरे से सवाल करे और कोई हो जो मेरे सामने खुली किताब जैसा हो कोई हो जो मुझे मेरी मां जैसा प्यार करे 😊 ©SwaTripathi #कोई हो जिससे मैं अपना कह सकूं 😌
#कोई हो जिससे मैं अपना कह सकूं 😌
read moreSanatan_Sanskriti_Shubhash
neelu
White पहुंचने में वक्त लगता है.. चलने में स1हस लगता है... इंतज़ार में धैर्य लगता है.. फिलहाल ..आपका क्या लग रहा है ©neelu #sad_quotes #फिलहाल #आपका #क्या #लग #रहा है
Riyanka Alok Madeshiya
White फिलहाल थोड़ी सी तकलीफ तो होती हैं, ये यकीन का समुन्दर सुख तो जाने दो, सुकून भी मिल जायेगा; मेरी बातों से तुम्हें, ये दिल पूरी तरह टूट तो जाने दो। #रियंका आलोक मदेशिया # ©Riyanka Alok Madeshiya #फिलहाल