Find the Latest Status about jiyein क्यूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, jiyein क्यूं.
Satish Kumar Meena
कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां, विपदा जन्म से पाई है। सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। शूल बने अपने ही घर के, मातम पसरा है उस दर पे, जिस घर में नारी लक्ष्मी हो, उस पर ही दोषारोपण हो, फिर सब संपन्न संपदा की चाबियां, अपने कमर लटकाई है। सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। जब प्रारंभ ही शुभ जानो, सारा लाभ बेटी को मानो, अंतर क्यों इनमें जानों, अपने को गर्व से तानो, ये बेटियां प्रारंभ है कोई अंत नहीं है, इसने घर की शान बनाई है। सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। ©Satish Kumar Meena कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां
कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां
read moreVk srivastav
Unsplash जाने क्यूं सच से मुकर जाते हैं लोग सबकी आंखों से उतर जाते हैं लोग सच तो सच ही है कोई माने चाहे ना माने एक दिन ऐसा भी आता है गुज़र जाते हैं लोग ©Vk srivastav जाने क्यूं सच से मुकर जाते हैं लोग #Life #SAD #Trending #viral #vksrivastav
जाने क्यूं सच से मुकर जाते हैं लोग #Life #SAD #Trending #viral #vksrivastav
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
Unsplash "शमा"सुधर क्यूं नहीं जाता ये मुआश्रा.....? मैने हर बलिवेदी पर बिन्त_हव्वा को अग्नि परीक्षा देते देखा है...?? #Shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Book "शमा"सुधर क्यूं नहीं जाता ये मुआश्रा,मैने हर बलिवेदी पर बीन्त हव्वा को अग्नि परीक्षा देते देखा है...?? #Shamawritesbebaak
#Book "शमा"सुधर क्यूं नहीं जाता ये मुआश्रा,मैने हर बलिवेदी पर बीन्त हव्वा को अग्नि परीक्षा देते देखा है...?? #shamawritesBebaak
read morePriyanka pilibanga
White हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। सब पास है मेरे, फिर उसका अहसास दिलाती क्यूं है। जब सब कुछ बिखर जाता है, तो आखिर संभालती क्यूं है। जो मेराकभी हो ही नहीं सकता, फिर उस से मिलाती क्यूं है। हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। शहद का घूंट पिलाकर, तू ज़हर देती क्यूं है। कभी दुःख कभी सुख, यह पड़ाव जीवन में लातीं क्यूं है। जब अन्दर से टूट जातीं हूं, तो आकर समझाती क्यूं है। हंसाकर ऐ ज़िन्दगी, तू इतना रुलाती क्यूं है। ©Priyanka Poetry रुलाती क्यूं है 😌
रुलाती क्यूं है 😌
read moreSANIR SINGNORI
'जानी' पागल क्यूं हो गया तू... एक ही शख़्स था जहां में क्या..🥀 . ©SANIR SINGNORI 'जानी' पागल क्यूं हो गया तू... एक ही शख़्स था जहां में क्या..🥀
'जानी' पागल क्यूं हो गया तू... एक ही शख़्स था जहां में क्या..🥀
read moreVs Nagerkoti
White अगर आपको अपनी जिंदगी में Real love को महसूस करना है तो उसके लिए आपको बेहद DARK PAIN से गुजरना होगा । क्योंकि ईश्वर आपको कुछ देने से पहले उस चीज के काबिल बनाता है । रहस्य,,, क्यों सब कुछ देर से मिलता है । ©Vs Nagerkoti #good_night क्यूं सब कुछ देर से मिलता है पता है । क्योंकी तब आप उस चीज के लायक बन जाते है ।
#good_night क्यूं सब कुछ देर से मिलता है पता है । क्योंकी तब आप उस चीज के लायक बन जाते है ।
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-दूजे को बताता क्यूं है, इश्क मे मेरी जाँ फिर दस्त बढ़ाता क्यूं है//२ जब हासिलें कुव्वत के भी हासिल न कर सके,तो अब जीत के हारी हुई बाज़ी पर पछताता क्यूं है//३ वसवसों के खाली-पीली महल बनाता क्यूं हैं, इस मानिंद तेरे ही इश्क़ को आजमाता क्यूं हैँ//४ इश्क़ और मुश्क़ मे मुब्तला होना बुरी लत तो नहीं है, जो वाकिफ है तुझसे फिर उनसे छुपाता क्यूं है//५ अब राह-ए-इश्क़ में तेरे कदम लरजते क्यूं है, रखता है चश्म तो फिर नजर को बचाता क्यूं है//६ ताउम्र लोगो के ऐब तलाशने वाले तू उगली उठाता क्यु है , जरा अपनी गरेबाँ को तो देख तु,इसे-मुझसे छुपाता क्यूं है//७ ऐ सौदागर ए इश्क़ हम तेरे कुछ नहीं,फिर इतना बता तू देखके मुझको तिरे ज़हन मे लाता क्यूं है//८ इश्क़ मे एक दिल ही तो मख्सूस होता है,इस मुखलिसी को तू हरेक शख्स मे ढूंढता फिरता क्यूं है//९ तेरी बेरुखी एवज बुझ गई"शमा" की सांसे तमाम, के तू अब इस बुझी शम्अ को जलाता क्यूं है//१० #shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द
#love_shayari निगाह मे बसी उस तस्वीर को चूमता क्यूं है,गर है हिम्मत तो निकाह से तू जी चुराता क्यूं है//१ है डर बदनामी का,तो बात दिल की इक-द
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
मैं क्यूं न बदलूं,?? तुम वही हो क्या.🤔 #matangiupadhyay #Hindi Shayari #Life #lonely Love
read more