Find the Latest Status about अयप्पा मंदिर कहाँ है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अयप्पा मंदिर कहाँ है.
Ghumnam Gautam
White जब बनावट गुनाह बनती है सादगी तब गवाह बनती है घुटती रहती है वो घुटन है पर जो निकलती है आह बनती है उफ़! वो मंदिर के दीप-सी लड़की उसपे तो इक निग़ाह बनती है पहले चौखट को लाँघते हैं हम तब-ही मंज़िल को राह बनती है ज़िंदगी के सताए लोगों की मौत ही ख़ैर-ख़्वाह बनती है बे-वफ़ा कहके ही बुलाया कर तुझको इतनी फ़लाह बनती है ©Ghumnam Gautam #love_shayari फ़लाह― छूट #बनावट #मंदिर #दीप #लड़की #ghumnamgautam
#love_shayari फ़लाह― छूट #बनावट #मंदिर #दीप #लड़की #ghumnamgautam
read moreShreyansh Gaurav
White "यें नींद कहाँ रहतीं है" रात में सुकून की नींद आये, इक़ अरसा गुज़र गया है..! इक़ पल सोता में हूँ, नींद खुल जाती है, रात भर जागते रहता हूँ..! क्या हुआ है नींद को कोई कुछ बता सकता है क्या.! यें मुझसे क्यूँ रूठी है कोई सुलझा सकता है क्या..! चलती रहतीं है रात अपनी रफ्तार से हौले हौले..! रात में घड़ी की सुईयों की आवाज़ लगातार टिक टिक करतीं रहतीं है..! यें टिक टिक की आवाज़ कानो में भी लगातार गुज़ती रहतीं है..! चाहता हूँ मैं भी सो जाऊ इस नींद का कोई पता बताओ यें नींद अब कहाँ रहतीं है..!! ©Shreyansh Gaurav #goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
#goodnightimages #नींद अब कहाँ रहतीं है
read moreVijay Singh
तेरे सिवा कोई और नहीं अपना हाथ मेरे सर पर बनायें रहना बाबा 🔱🚩 ऊं नमः शिवाय ©Vijay Singh #शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी
#शिव काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी
read moreAshraf Fani
White फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को ©Ashraf Fani फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को #ashraffani
फिर उसी राह पे हैं हम निकले फिर नये कांटों से उलझने को माना हम ढीठ सही, वो भी तो है मामला है कहाँ सुलझने को #ashraffani
read moreSatish Kumar Meena
ram lala ayodhya mandir मंदिर जाने से मन के द्वार खुल जाते हैं और छलकपट, काम क्रोध नष्ट हो जाते हैं फिर जैसे ही मनुष्य मंदिर के बाहर आता है तो फिर इन तत्वों का निर्माण हो जाता है, यही तो प्रभु की लीला है। ©Satish Kumar Meena मंदिर
मंदिर
read moreSunil कुजूर
White उसने पुछा, कहाँ रहते हो, मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं......!!! ©Sunil कुजूर #Sad_उसने पुछा, कहाँ रहते हो, मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं......!!!
#Sad_उसने पुछा, कहाँ रहते हो, मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं......!!!
read moreNitesh Malviya
green-leaves दिल के हर ख़ाली गिलास में प्यार का अमृत डाला जाए। मंदिर में एक दीप जले तो मस्जिद तलक उजाला जाए।। ©नितेश मालवीय #GreenLeaves #मंदिर #मज्जित खूबसूरत दो लाइन शायरी #हिंदू #मुस्लिम #सब #भाई #India अच्छे विचारों
Hemant Meena
White "न मस्जिद में छुपी है, न मंदिर में मिलेगी, इंसानियत की रोशनी बस दिलों में जलेगी। जो बांट सके खुशी और दर्द को समझे, वो इंसान बड़ा है, उसका दिल सच्चा है।" ©Hemant Meena #good_morning #Life "न मस्जिद में छुपी है, न मंदिर में मिलेगी, इंसानियत की रोशनी बस दिलों में जलेगी। जो बांट सके खुशी और दर्द को समझे, वो इं
#good_morning Life "न मस्जिद में छुपी है, न मंदिर में मिलेगी, इंसानियत की रोशनी बस दिलों में जलेगी। जो बांट सके खुशी और दर्द को समझे, वो इं
read moreGeeta khati
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इस दुख भरे मन में एक अजब सी वेदना उठती। पर तू नहीं दिखती मुझको तेरी यादें मन में रहती। दीदी तेरी एक झलक देखने को। अब ये आंखे बहुत तरसती। ©Geeta khati दीदी कहाँ हो तुम
दीदी कहाँ हो तुम
read moreAnjali Singhal
"खुमार है अब कहाँ जाएगा! इश्क़ भरेगा पहले दिल में फिर दर्द देकर जाएगा!!" #AnjaliSinghal #Shayar#loveshayari love #lovestatus #status nojo
read more