Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रशासनिक सुधार आयोग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रशासनिक सुधार आयोग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रशासनिक सुधार आयोग.

Stories related to प्रशासनिक सुधार आयोग

    LatestPopularVideo

Ek villain

# आयोग का प्रशासनिक कदम #worldhindiday #Motivational

read more
निर्वाचन आयोग अपराधिक छवि वालों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सख्ती बरतने जा रहा है अगर राजनीतिक दल अपराधिक छवि वाले को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं तो उनका चयन क्यों किया गया है इसका ठोस कारण बताना होगा यह तो तृतीय विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक भी करना होगा नियम तो कठोर है पर उसका कितना पालन होगा देखना बाकी है अगर ऐसा हो पाता है तो निश्चय ही चुनाव प्रक्रिया में बड़ा सुधार आने की अपेक्षा की जा सकती है अगर एक स्वैच्छिक राजनीतिक एक मजबूत लोकतंत्र का आधार आधार है और भारत जैसे देश में उसकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखती है उसके लिए तो यह भी आवश्यक है वह जाता है कि चुनाव प्रक्रिया में प्रदर्शित हो और इसे भाग लेने वाले उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि रखते हो राजनीतिक दल जीत हार की गणित से ऊपर उठकर भी सोचे कि यह देश भी उनका है यह रहने वाले लोग भी उनके हैं किसी तरह की सरकार देश को देना चाहती है उम्मीदवार जिन लोगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है उनके चुनाव मैदान में आने से कहीं ना कहीं चुनाव की प्रदर्शनी पर खतरा बना पर लगता है वर्तमान में जिस तरह की स्थितियां हमारे सामने देश की शांति भंग करते हमारे पड़ोसी देश देश के अंदर है कर देश विरोधी काम करने वाली ताकत है इन सब का सामना करने के लिए आवश्यक हो जाते हैं साफ है कि साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवार चुनकर विधानसभा या लोकसभा में पहुंचे इस कार्य को आम जली जनता का काम देश की न्यायपालिका निर्वाचन आयोग मिलकर कर सकते हैं आम मतदाता के पास चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल होगी तो वह सही निर्णय कर सकेंगे

©Ek villain # आयोग का प्रशासनिक कदम

#worldhindiday

मृत्युंजय (तेरा jay)

चुनाव आयोग

read more
 चुनाव आयोग

vishnu prabhakar singh

#नीति आयोग

read more
'पहले वाली बात नहीं'
विकल्प की विशेषता है
समाधान की सघनता है
अधुनिकता का आदर्श है
नैतिकता की नीति है
शिक्षा की सुविधा है,न कि
इतिहास का गौरव मात्र !

विप्रणु
 #नीति आयोग

Ek villain

# प्रशासनिक सख्ती जरूरी #Winter #Motivational

read more
बिहार में करुणा सदन की बढ़ती रफ्तार के बाद भी यदि आधार संख्या कि लोग लापरवाह बने हुए यह चिंता की बात है कि तमाम लोग सारिक दूरी का पालन करना नियमित मार्क्स लगाने और अनजान शहर छोड़ने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत छोड़ चुके हैं बाजार दफ्तर धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध देखने वाला यह दृश्य संग्रहण के लिहाज से खतरनाक है इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक सख्ती जरूरी प्रतीत हो रही है संगठनों के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य ढांचे और मजबूती करने टीकाकरण अभियान को तेज करने के साथ ही जरूरत के हिसाब से कुछ पाबंदियां लगानी होगी यह समय तक रहते हुए बचाव के साथ नियम का सख्ती से पालन करने और कराने का इसमें किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए करुणा की तीसरी लहर के स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं इसके खतरे को कम करने के लिए rt5 के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट भी बढ़ाने होंगे इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल समेत सभी डिस्पेंसरी ओं को रिपीट एंटीजन टेस्ट करने की इजाजत दी जानी चाहिए धन आबादी वाले मोहल्लों में इसे टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप लगाए जा सकते हैं घरों में ही करुणा जांच करने वाले कुछ किट को ही माने तो दी गई है इन किट को पर्याप्त मात्रा में खरीदने की जरूरत है मानकों के आधार पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने की जरूरत भी है साथ ही जिला स्तर पर आवश्यक दवाई और ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जाना चाहिए देखा जाए तो करो ना कि नहीं और इंटर ओमी क्रोम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लोग

©Ek villain # प्रशासनिक सख्ती जरूरी

#Winter

meena ki yare

चुनाव आयोग ने #समाज

read more

Divya Surbhi

Waqar Yunus Ashrafi

सुधार #Motivational

read more

Anukaran

कि थी आज कुछ बातें और मुलाकाते
आज पहली दफा
ख़ुद ही ख़ुद से ऐ दोस्त।

तभी जा कर पता चला
अभी और भी सुधार
 समय के साथ करने की जरूरत है।

©Anukaran #सुधार

Yuva kavi Vimal kumar prajapati

#romanticmusic अपना सुधार सबका सुधार #कविता

read more

Anant Vijay Saxena

#निर्वाचन आयोग को सलाह 😂

read more
इलेक्शन में ‌60% से भी कम वोटिगं होने के बाद 
निर्वाचन आयोग को सलाह देना चाहता हूँ कि ...
अगर अखबार और टी वी में इतना प्रचार करने के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है तो...
क्यों न एक बार पोलिंग बूथ पर भंडारा लगाकर देख लिया जाए..👈 
एक्सपर्ट की राय के अनुसार भंडारों का खर्चा विज्ञापन के खर्चो से भी आधा ही रहेगा.. 🙊

*उँगली दिखाओ खाना खाओ*☝

शाकाहरियों के लिये पूरी, सब्जी, हलवा और खीर।

मांसाहारियों के लिये चिकन बिरयानी, रायता और आइसक्रीम।

इसका सारा खर्च चुनाव आयोग उठाये।

वोट देने के बाद अपनी ऊंगली पर लगी स्याही दिखाकर जितना चाहे खा ले।

यह प्रयोग वांछित है क्योंकि इतनी गहरी धूप में वोटिंग करने के बाद महिलाओं को भी खाना नहीं बनाना पड़ेगा तो परिवार भी खुश , महिलाएं भी खुश
वोटिंग भी अधिकता में हो जाएगी 

नोट - *दो चार पैग की भी व्यवस्था अगर हो जाये तो फिर मेरे विचार मे 90% से भी अधिक मतदान हो सकता है*..😉😜 #निर्वाचन आयोग को सलाह 😂
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile