Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सूर्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सूर्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सूर्य.

    PopularLatestVideo

Monika verma

mute video

Kanchan Singla

mute video

Pushpendra Pankaj

#sunrisesunset सूर्योदय सूर्यास्त #कविता

read more
mute video

शिखा शर्मा

"बिखेर कर सूर्य अपनी प्रत्यूषा,
देखो ! ये कितना इठला रहा हैं।"
"दिनभर तपाकर अपनी काया,
पश्चिम दिशा में सुस्ता रहा हैं।"
"करता हैं परिक्रमा अपनी धुरी की,
जब सिर्फ एक ही सूर्य।"
"तो फिर क्यूं हर सवेरा !!!!!
नया कहला रहा हैं।"

©शिखा शर्मा #सूर्य #सूर्यप्रत्यूषा

#SunSet

Ankit Chaturvedi

आज फिर आसमान में काली घटा छाई है, क्या रवि के द्वार, सोम की बारात आई है ? शायद चंद घंटो का मिलन ही सालभर की भरपाई है, हाँ कल फिर हवा के साथ बादलो की बारी आई है।

©Ankit Chaturvedi #सूर्यग्रहण #ग्रहण #सूर्यास्त #वायरल #पसंद करना#merizindgi

Kaushik Kumar

सूर्योदय के पहले की हवा हो तुम,
बादलों में छिपी हुई घटा हो तुम,
ना छोड़कर जाना मुझे तुम प्रिये,
मेरे दिल में प्यार की संचार हो तुम!! #सूर्योदय_के_पहले_की_हवा_हो

@Shalu Sharma

mute video

VED PRAKASH 73

सूर्य और बाप की गर्मी सहन करना 
सीखो क्योकि ये दोनों जब डूबते हैं 
तो चारों ओर अंधेरा छा जाता है...
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73 #सूर्य_और_बाप

Randeep Yagyik

जब तपा तन
जब ठहरे हम एक ताल किनारे,
मिला एक मानष वृक्ष के नीचे सिर खुजाते,
कहता है नही है पहुँच मेरे इन हाथो में,
मंजिल है कही दूर उस सूर्य की भांति ,
और में पड़ा हु इस वृक्ष के नीचे इस ताल किनारे,
जब सुना बहाना इसका उस वृक्ष ने ,
और जाना की शायद खो चुका है यह अपने मन रुपी उत्साहित हाथो को मन के तन से,
जिससे बार बार गिर रही है मंजिल इसके हाथ से फिसल के
तभी देखा वृक्ष ने झाक कर प्रतिविम्ब सूर्य का ताल के अंदर,
तभी वनाया वृक्ष ने एक समीर का झोंका 
जो जा टकराया ताल की चादर पर ,
लहर उठा वो ताल का पानी जिसमे अगड़ित सूरज का भ्र्म टूटा की न हिला पायेगा मुझे इस जग में दूजा,
वाह! रे वृक्ष और तेरे समीर के झोंके तेरी न थी पहुँच उस ब्रम्हांड के सूर्य तक जाने में फिर भी उसे (प्रतिबिम्ब) नृत्य कराया इस छीण से ताल में।
   
          - " रणदीप "
. #सूर्यतकपहुँच

Mausam Pandey

क्यू लागा है सूर्ये ग्रहण, अगर जानने की है जिज्ञासा   
तुम्हें ढूंढना हैं सूरज के  सभी ग्रहों का ठिकाना
नील गगन में है छिपा वह ठिकाना,..

©Mausam Pandey #सूर्येग्रहण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile