Find the Latest Status about करेगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, करेगा.
Naushad bin Sharif
White किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर इस लाइन में इकबाल साहब कह रहे हैं कि हमें किसी की बुराई या ऐब को उजागर नहीं करना चाहिए। यह काम खुदा का है, जो हर किसी का हिसाब करेगा। खुदा हिसाब करेगा, तू हिसाब ना कर इस लाइन में इकबाल साहब कह रहे हैं कि हमें अपने आप को खुदा के हिसाब के लिए तैयार रखना चाहिए। हमें अपने आप को सही रखने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों की बुराई से बचने की कोशिश करनी चाहिए। बुरी नजर से ना देख मुझको देखने वाले इस लाइन में इकबाल साहब कह रहे हैं कि हमें किसी को बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए। हमें अपने आप को सही रखने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों की बुराई से बचने की कोशिश करनी चाहिए। मैं लाख बुरा सही, तू अपनी नजर खराब ना कर इस लाइन में इकबाल साहब कह रहे हैं कि हमें अपने आप को सही रखने की कोशिश करनी चाहिए, भले ही दूसरे लोग हमारे साथ बुरा व्यवहार करें। हमें अपनी नजर को साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम दूसरों को सही तरीके से देख सकें। मीनिंग: इकबाल साहब का यह शेर हमें यह संदेश देता है कि हमें किसी की बुराई को उजागर नहीं करना चाहिए, बल्कि खुदा को ही इसका हिसाब करने देना चाहिए। हमें अपने आप को सही रखने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों की बुराई से बचने की कोशिश करनी चाहिए। हमें अपनी नजर को साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि हम दूसरों को सही तरीके से देख सकें। नौशाद बिन शरीफ ©Naushad bin Sharif #sad_shayari किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर खुदा हिसाब करेगा, तू हिसाब ना कर बुरी नजर से ना देख मुझको देखने वाल
#sad_shayari किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर खुदा हिसाब करेगा, तू हिसाब ना कर बुरी नजर से ना देख मुझको देखने वाल
read moreSumitGaurav2005
आज मैच बहुत है घमासान। जीत नहीं है बिल्कुल आसान। टारगेट जो दिया हमें पाक ने , वो अचीव करेगा हिंदुस्तान। तब खुश तो बहुत हुए थे तुम, जब आउट हुए हमारे कप्तान। संभाल लेंगे मिलकर बाज़ी, हमारे खिलाड़ी है शेरे मैदान। भले टाइट फील्डिंग कर लो, जीतेगा मेरा ही भारत महान। ✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎 ©SumitGaurav2005 आज मैच बहुत है घमासान। जीत नहीं है बिल्कुल आसान। टारगेट जो दिया हमें पाक ने , वो अचीव करेगा हिंदुस्तान। तब खुश तो बहुत हुए थे तुम, जब आउट ह
आज मैच बहुत है घमासान। जीत नहीं है बिल्कुल आसान। टारगेट जो दिया हमें पाक ने , वो अचीव करेगा हिंदुस्तान। तब खुश तो बहुत हुए थे तुम, जब आउट ह
read moreunknown writer
दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी करेगा वरना ये तो जिंदगी है जनाब जैसी तुम्हारी है वैसी मेरी होगी ©unknown writer दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी
दिल तुम्हारा भी तड़पेगा जब हमसे बात नहीं होगी तुम्हें नींद तो आएगी पर रात तुम्हारा साथ नहीं देगी मुकम्मल इश्क होगा अगर तो दिल तुम्हारा भी
read moreRameshkumar Mehra Mehra
White मै इस काबिल तो नही की कोई....... मुझे अपना समझे........! मगर इतना यकीन है की कोई.....!! अफसोस जरुर करेगा.....!!! मुझे खो देने के बाद......... ©Rameshkumar Mehra Mehra # मैं इस काबिल तो नही की कोई,मुझे अपना समझे,मगर इतना यकीन है की कोई,अफसोस जरुर करेगा,मुझे खो देने के बाद... .
# मैं इस काबिल तो नही की कोई,मुझे अपना समझे,मगर इतना यकीन है की कोई,अफसोस जरुर करेगा,मुझे खो देने के बाद... .
read moredilkibaatwithamit
White हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे, बस नहीं लिखेंगे तो हम तेरी बात ना लिखेंगे ना तो तेरी खूबसूरती लिखेंगे ना तेरी कातिल अदाएं लिखेंगे अब जब भी मन करेगा हम दिल में मचलते अरमान लिखेंगे जो अकेले गुजारी है वो शाम लिखेंगे तन्हा तन्हा जो बीती वो रात लिखेंगे बहुत शिकायत है हमें तुझसे फिर भी जब भी लिखेंगे तेरी चाहत में डूबे अरमान लिखेंगे. ©dilkibaatwithamit हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे,
हर रात हर बात लिखेंगे हर कोई पढ़ सके इतना साफ लिखेंगे अपने जज्बात और अपने ही अरमान लिखेंगे बिन-तेरे क्या है मेरे वो सारे हालात लिखेंगे,
read moreVs Nagerkoti
आप उस वक्त भी सिर्फ एक माध्यम ही होते है। जिस समय आप किसी अंजान व्यक्ती की मदद कर रहे होते है। इस बात के लिए कभी घमंड मत करना । की आपने मदद की है । वर्ना किया कराया सब नष्ट हो जाता हैं ।आज कुछ मूर्ख लोग बात बात पर अपने अहसान गिनवाने लग जाते है । तुम सिर्फ एक जरिया हो ईश्वर नही । ©Vs Nagerkoti #hearts मदद कभी कोई अहसान नहीं होते। आप किसी की करते हो कोई और कल आपकी करेगा। याद रखना मदद उसी को मिलेगी जो मदद करता है ।
#hearts मदद कभी कोई अहसान नहीं होते। आप किसी की करते हो कोई और कल आपकी करेगा। याद रखना मदद उसी को मिलेगी जो मदद करता है ।
read moreSanjeev0834
White जिस चाँद के चाहने वाले हज़ारों हों वो क्या महसूस करेगा एक सितारे की कमी..🥺💔🥀 The moon which has thousands of admirers How will it feel The lack of a star..🥺💔🥀 ©Sanjeev0834 #sad_quotes जिस #चाँद के #चाहने वाले #हज़ारों हों वो क्या #महसूस करेगा #एक #सितारे की #कमी..🥺💔 #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 motivatio
Anjali Singhal
White "तू मन बना बैठा है क्या, छुप-छुप मुझे सताने का; ख़्वाबों में आकर फिर, नींदें मेरी उड़ाने का। हर्जाना कुछ तो लगे तुझ पर, दिल मेरा चुराने का; चल अब क्या करेगा वापस दिल, बन जा कैदी तू इस कैदखाने का।।" ©Anjali Singhal "तू मन बना बैठा है क्या, छुप-छुप मुझे सताने का; ख़्वाबों में आकर फिर, नींदें मेरी उड़ाने का। हर्जाना कुछ तो लगे तुझ पर, दिल मेरा चुराने का;
"तू मन बना बैठा है क्या, छुप-छुप मुझे सताने का; ख़्वाबों में आकर फिर, नींदें मेरी उड़ाने का। हर्जाना कुछ तो लगे तुझ पर, दिल मेरा चुराने का;
read more