Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आज़मा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आज़मा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आज़मा.

Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]

["मौत से #मोहब्बत"] मौत से #मोहब्बत करना कौन चाहेगा, मिट्टी में #सिमटकर जाना कौन चाहेगा। #ख़्वाबों की बस्ती #उजड़ती है जब, फिर खुद को यूँ

read more
Sad love quotes in Hindi ["मौत से मोहब्बत"]
मौत से मोहब्बत करना कौन चाहेगा,
मिट्टी में सिमटकर जाना कौन चाहेगा।

ख़्वाबों की बस्ती उजड़ती है जब,
फिर खुद को यूँ आज़माना कौन चाहेगा।

©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] ["मौत से #मोहब्बत"]
मौत से #मोहब्बत करना कौन चाहेगा,
मिट्टी में #सिमटकर जाना कौन चाहेगा। 

#ख़्वाबों की बस्ती #उजड़ती है जब,
फिर खुद को यूँ

theABHAYSINGH_BIPIN

#good_night ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी, ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी। अगर न मिले चाहत के मोती, तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी। कैसे करूँ मैं

read more
White ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं प्यार की नुमाइश,
अंत तक ख़्वाहिश तो होगी।
हाथ थामे रखना, जब तक जान है,
छोड़ते वक्त, इतनी गुज़ारिश तो होगी।

यह दुनिया की रीतें खोखली हो गईं,
मोहब्बत में मुझको रियायत तो होगी।
जिगर को कैसे दबाकर बैठा हूँ,
लग जा गले से, ख़्वाहिश तो होगी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #good_night 

ज़िंदगी में आज़माइश तो होगी,
ज़िंदगी से फरमाइश तो होगी।
अगर न मिले चाहत के मोती,
तो ज़िंदगी से शिकायत तो होगी।

कैसे करूँ मैं

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें, शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें। दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा, सुकून के दरिया का किन

read more
चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें,
शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें।

दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा,
सुकून के दरिया का किनारा रहा।

जो चाहा था दिल, वो हासिल न हुआ,
जो मिला, उसमें सुकून काबिल न हुआ।

सुकून ढूंढा, पर ठिकाना न मिला,
शोहरत के बदले कोई अपना न मिला।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
चमक ने छुपा दी दिल की हर ख्वाहिशें,
शोहरत की दौलत ने दी सिर्फ आज़माइशें।
दौलत की बारिश से दिल प्यासा रहा,
सुकून के दरिया का किन

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर हर दर्द ने मुझसे कहा, अब रुक जा, मैंने हंसकर जवाब दिया, बस थोड़ा और झुक जा। हार और जीत का फ़र्क समझ लिया मैंने, गिरकर भी उठने

read more
हर दर्द ने मुझसे कहा, अब रुक जा,
मैंने हंसकर जवाब दिया, बस थोड़ा और झुक जा।

हार और जीत का फ़र्क समझ लिया मैंने,
गिरकर भी उठने का हुनर सीख लिया मैंने।

हवा के रुख़ से कभी डर नहीं लगता मुझे,
मेरी मंज़िल ने मेरे इरादों को आज़मा लिया है।

हर जख्म ने मेरे हौसले को और गहरा किया,
हर दर्द ने मेरी जीत का रास्ता दिखा दिया।

अब तूफ़ान भी मुझसे सहम कर गुजरते हैं,
मेरे इरादों से ज़माने के नक़्शे बदलते हैं।

जहाँ कांटे बिछाए गए थे मेरे रास्तों में,
वहीं मैंने अपने सपनों के फूल खिला दिए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
हर दर्द ने मुझसे कहा, अब रुक जा,
मैंने हंसकर जवाब दिया, बस थोड़ा और झुक जा।

हार और जीत का फ़र्क समझ लिया मैंने,
गिरकर भी उठने

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो, डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ। गिरकर फिर से खड़ा, तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

read more
तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

राहें कठिन हो, फिर भी रुकता नहीं ,
गिरते हुए भी खुद को सम्भालता हूँ,
 हार नहीं मानता कभी, 
हर हाल में जूझता ज़रूर हूँ।

हर चोट ने मेरी पहचान बनाई है,
जो गिरा, उसने उठने की कहानी सुनाई है।
राख से उगने की आदत है मुझमें,
जलकर भी खुद को जलाता ज़रूर हूँ।

मुश्किलें मुझसे हार मान जाती हैं,
मेरे इरादे हर मोड़ पर मुस्कुराते हैं।
ज़िंदगी के हर तुफ़ान को मैंने देखा है,
पर ख़ुद को हर बार आज़माता ज़रूर हूँ।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 


तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile