Find the Latest Status about ग़ज़ल याद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग़ज़ल याद.
kevat pk
Unsplash "मैं उनसे दूर हुआ, मगर यादें पास हैं, दिल के कोने में छुपी कुछ बातें ख़ास हैं। दूरियों से मोहब्बत कभी कम नहीं होती, मैं सो जाता हूं, मगर ये यादें नहीं सोती।। ©kevat pk #उनकी याद
#उनकी याद
read morekevat pk
Unsplash "मैं उनसे दूर हुआ, मगर यादें पास हैं, दिल के कोने में छुपी कुछ बातें ख़ास हैं। दूरियों से मोहब्बत कभी कम नहीं होती, मैं सो जाता हूं, मगर ये यादें नहीं सोती।। ©kevat pk #उनकी याद
#उनकी याद
read moreMohan Sardarshahari
हर पल तेरी याद सताये लगता जैसे और जिया ना जाये जी रहा हूं इसलिए शायद क्योंकि जिए बिना तेरी याद कैसे आये ?। ©Mohan Sardarshahari याद
याद
read moreLalit Saxena
हमने ख़ुद को ज़िंदा जलते देखा है रोशन दिन आँखों में ढलते देखा है सांस-सांस पीर कसमसाती रहती मुर्दा सपने पांवपांव चलते देखा है उगते सूरज के जलवे देखे हर दिन उदास शाम को भी उतरते देखा है ख़्वाहिशें, सारे ही रंग उतार देती है उम्रदराज़ को भी, मचलते देखा है दरवाजे पर नहीं कोई दस्तक हुई हर सुब्ह उन्हें वैसे गुज़रते देखा है दिन बुरे हों, तो ये दरिया भी सूखे बुलंदियों को भी, बिखरते देखा है ©Lalit Saxena ग़ज़ल
ग़ज़ल
read moreRaaj _The Secret
एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा, वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा। खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें, यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें। तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह, हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह। पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में, बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में। जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी, समझ लेना कि वो मेरा संदेश है। मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा, पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा। इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक, कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreRaaj _The Secret
तुझे याद करने का मेरा अंदाज़ थोड़ा निराला है, मैने तस्वीरों में नही तुझे अपने अल्फ़ाज़ों में सँभाला है ।। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White पता है तुम्हें,,.. बहुत याद आ रहे हो, बार बार आ रहे हो..! शायद तुम्हें याद न हो लेकिन तुमने बातों बातों में अपना मोबाइल नंबर दिया था जो मेरे पास है पर मैं तुम्हें ये संदेश भी नहीं देना चाहता कि तुम बहुत याद आ रहे हो.. जानते हो क्यूँ...? क्यूंकि अगर मैं तुम्हें मोबाइल पर मैसेज करके ये बता दूँ कि तुम बहुत याद आ रहे हो तो जाहिर सी बात है तुम मेरे बारे थोड़ा बहुत सोचकर दस पांच मिनिट मुझसे बात करके बात खत्म कर दोगे..इससे वो बात नहीं बनेगी जो मैं चाहता हूँ... क्यूंकि आधुनिक उपकरणों में सुविधा बहुत है लेकिन वो सुकून नहीं है जो इनके अभाव में हुआ करता था..अब तुम सोचते होगे आखिर मैं चाहता क्या हूँ..! तो सुनो.. मेरी इच्छा है कि मैं तुम्हें जब याद करूँ तब तुम्हें वहाँ ऐसा आभास होना चाहिए कि कोई तुम्हें याद कर रहा है, सोचो.. यहाँ मैं तुम्हें याद करूँ और वहाँ तुम्हारे तलुवे में गुदगुदाहट हो, कभी हिचकियाँ आने लगें, तुम बार बार यह सोचकर हैरान हो जाओ कि आखिर तुम्हें हो क्या रहा है और तब घरवालों में से कोई कहे.. लगता है कोई तुम्हें बहुत याद कर रहा है.. और तुम सोचने लगो.. कौन मुझे याद कर रहा होगा... और बहुत सोचने के बाद तुम्हें एकदम से याद आये कि तुमने मुझसे वादा किया था कि घर पहुंचते ही तुम मुझसे बात करोगे.. लेकिन तुम भूल गये और पूरा साल गुजर गया..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #याद
sc_ki_sines
White जीना हैं अकेले फिर भी लोगों के पीछे दुख के मेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों हम अब भी अकेले हैं जलते हैं अकेले ही यादों के दरिया में भी बुझती नहीं वो आग तफ़्दिशे जलन भी झेले हैं किसी के साथ होते हुए भी ना जाने क्यों मगर और भी अकेले हैं नसीब का लिखा वो ही जाने तक़दीर का दिया हुआ दर्द_ए _नसीब हम ने भी झेले है अब इस के बाद न जाने नसीब में क्या है ना आओ साथ हमारे जिंदगी में हमारे बहुत झमेले हैं ना याद आते अब वो लम्हे ना याद आते हो तुम कभी इस कदर मेरे सफ़र में ओ मुसाफ़िर कि अब तन्हाई इस कदर मेरी यादों में घुल गई कि ना अब कोई मिलता ना अब कभी बिछड़ता शायद अब हम अपने आप से भी नहीं मिलते कि अब हम अपने ध्यान से उतरे हुए से आसुओं के रेले हैं के ना अब कभी कहना मुझसे कि साथ चलने को तुम्हारे हम अपना सब कुछ छोड़ चलते हैं अब ना मिलेंगे हम ना वो हमारी मोहब्बत मिलेंगे तो सिर्फ हम और हमारी तन्हाई जिसको दिया तुमने और हमने वो जख्म सदियों से झेले है फिर ये खेल ना खेलो हमारे साथ समझ जरा ज़ख्मी हु और टूटे हुए इस कदर की फ़िर ना जुड़ सकू दोबारा जो खेल लोगों ने सदियों से खेले हैं मत आजमा ए ज़ालिम कि आवाज़ तक नहीं आएगी मेरे दर्द कि हम अब अकेले बहुत अकेले हैं ©Sonuzwrites #good_night ग़ज़ल ✍️
#good_night ग़ज़ल ✍️
read more