Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुम्हारी_याद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुम्हारी_याद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 30 Followers
  • 29 Stories

Akhtar Gorakhpuri

ग़ज़ल
मेरा ऐसा असर लगता था  उसको
कहां हूं मैं ख़बर लगता था  उसको

मुहब्बत आज भी मुझसे है लेकीन
मगर कहने से डर लगता था उसको

ज़माना  ऐब  जिसे  कहता था  मेरा
वही अच्छा हुनर लगता था  उसको

©Akhtar Gorakhpuri #तुम्हारी_याद

Nisha

अब तुम्हारी याद नहीं आती, जैसे पहले आती थी। #तुम्हारी_याद #NZ #yqbaba #yqdidi

read more
लगता है तुम्हारी यादें रास्ता भटक गई हैं
मेरे पास आया नहीं करतीं आज कल। अब तुम्हारी याद नहीं आती,
जैसे पहले आती थी।

#तुम्हारी_याद #NZ #yqbaba #yqdidi

Nisha

पहलू में ही तो बैठे हो तुम,
फिर भी आज तुम्हारी याद बहुत सता रही है। 

#तुम्हारी_याद#NZ#yqbaba#yqdidi

Divyanshu Pathak

राधा की विरह
मीरा की तड़प
कृष्ण की तृष्णा
भृमर की प्यास
चकबी की आस
ये जो है एहसास
युग बदलते देखे है
नहीं बदलते ये
कभी विश्वास ।।
 #तुम्हारी_याद #रागिनी_झा_एहसास
#ycdidi
#ycbaba    #YourQuoteAndMine
Collaborating with Ragini Jha

Bazirao Ashish

"याद" तुम आती नहीं; वो जाती नहीं। तुम आ जाती हो; वो चली जाती है। #तुम्हारी_याद! ●आशीष●द्विवेदी● #लव

read more
"याद"
तुम आती नहीं;
वो जाती नहीं।
तुम आ जाती हो;
वो चली जाती है।
तुम्हारी याद!

●आशीष●द्विवेदी●

©Bazirao Ashish "याद"
तुम आती नहीं;
वो जाती नहीं।
तुम आ जाती हो;
वो चली जाती है।
#तुम्हारी_याद!

●आशीष●द्विवेदी●

Shukla Ashish

मैं कभी भी सम्भाल नही पाया तुम्हारा दिया कुछ भी।
देखो अभी कल ही मेरे हाथों में बंधा वो काला धागा कहीं गिर गया।
अभी इसी नव वर्ष पर एक घड़ी दी थी तुमने मुझे काफी संजो के वो भी कही रास्ते मे गिर गई जब मैं कही सफर में था।
तुम्हारी दी अंगूठी, वो चश्मा सब खो देता हूँ मै...!
देखो जब तुम्हारा मुझसे झगड़ा हुआ था बातें बन्द थी और मुलाकातें भी तब तुम्हारे दिए शर्ट की एक बटन टूट गयी थी।
जब कुछ दिनों बाद तुम्हारा गुस्सा शांत हुआ और हम मिले तब तुमने शर्ट के एक बटन को टूटा पाया ।
अगले दिन तुमने वो शर्ट मांगकर बटन लगा कर दी।
तुमको हमेशा सम्भालना आया है और मुझे बिखरना।
तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारी याद आती थी खूब लेकिन फिर मैं बिखर कर सिमट गया ।
पता है पहले के घरों में मोखे बने होते थे मोखा मतलब जिसमे दीपक जलाएं जाते थे।
मोखे को कभी अकेला नही बनाया जाता था क्योंकि दादी बताती थी कि अकेला मोखा उदास रहता है।
मैं भी उसी मोखे जैसा हो गया हूं बिल्कुल उदास क्योंकि मेरा जोड़ा तो चला गया।
तो बात संभालने की हो रही है,और मैंने बताया कि तुमने हमेशा सम्भालना सीखा। चाहे वो चीज़े हो या रिश्ते।

आज भी मेरी दी हुई सारी निशानियां तुम्हारे आलमारी के दराज में पड़ी होंगी ये मेरा विश्वास है।
अपने ज़िन्दगी के एक हिस्से में तुमने आज भी मुझे संजो के रखा होगा।
खैर मैं हमेशा से बिखरता रहा हूं, लापरवाह रहा हूं।
आज बिना कुछ लिखे हफ़्तों हो गए थे औऱ मेरे हाथ का काला धागा भी टूट चुका था तो तुम्हारी बरबस ही याद आ गयी।
और सुनो..! तुमसे एक झूठ बोलू...?
तुम बिल्कुल याद नही आती...!

#तुम्हारी_याद

©Ashish #my 

#smoke

sukoon

आदत तुमसे दूर रहने की हुई है

तुम्हारे बिन रहने की नही 
😒😒😒

©sukoon #तुम्हारी_याद 

#Butterfly

Subhalakshmi Pattnaik

मेरी आँखें है तुम्हारी मुंतजिर, 
तुम हमेशा जुदाई दे जाते हो
बारिश की सर्द बूँदे भी राहत न दे पाये
तुम बिछोह में ऐसी जलन दे जाते हो।

©Subhalakshmi Pattnaik #बिछोह 
#मुंतज़िर 
#जुदाई 
#बारिश 
#तुम्हारी_याद 
#subhalakshmi_pattnaik 

#raining

Pratik Singhal " Premi "

कल शाम झील किनारे बैठे कुछ काम कर रहा था 
तुम्हें नहीं पर हाँ तुम्हारी यादों को याद कर रहा था 
ना तुम खफा हो मुझसे और ना मैं खफा हूँ  तुमसे 
तुम्हें याद नहीं करके भी तुम्हें ही याद कर रहा था

©Pratik Singhal " Premi " #झील_किनारे #तुम्हारी_याद #मुक्तक💝 #प्रेमी

kabeer chitransh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile