Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जो चले गए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जो चले गए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जो चले गए.

Kiran Chaudhary

एक एक करके सब छोड़ गए मुझे..

read more
green-leaves एक एक करके सब छोड़ गए मुझे,
और,
मैंने भी अब खुदको अकेला कर दिया।।

©Kiran Chaudhary एक एक करके सब छोड़ गए मुझे..

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर उम्मीदों में जिनसे था इश्क़, वही दर्द दे गए, हमने कभी नहीं लिया बदला, फिर भी ग़म दे गए। खामोशी में छुपी थी, एक गहरी साज़िश की

read more
उम्मीदों में जिनसे था इश्क़, वही दर्द दे गए,
हमने कभी नहीं लिया बदला, फिर भी ग़म दे गए।

खामोशी में छुपी थी, एक गहरी साज़िश की ख़ुशबू,
जो कभी नहीं कहा, वही राज़ सर्द कर गए।

आँखों में जो जज़्बात थे, वो अब सीने से निकल आए,
जो कभी नहीं कहा, वही सच्चाई अब उजागर हो जाए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
उम्मीदों में जिनसे था इश्क़, वही दर्द दे गए,
हमने कभी नहीं लिया बदला, फिर भी ग़म दे गए।

खामोशी में छुपी थी, एक गहरी साज़िश की

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना त

read more
White  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना तो हुआ, कुछ चेहरे पहचानने गए।

इक हल्की सी लहर ने सारा दरिया हिला दिया,
वक्त की शिद्दत से कुछ अरमाँ तक उड़ने गए।

जो साथ थे कभी, अब दिलों में दूरियाँ बन गईं,
लेकिन उन दूरियों से कुछ रिश्ते नया रंग लेने गए।

अल्फाज़ वो जो कभी मुस्कान से बयाँ होते थे,
वो अब चुप्पियों में छुप कर रह जाने गए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
  गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी,
साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए।

नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत,
मगर इतना त

हिमांशु Kulshreshtha

कोई जो पूछे...

read more
White अब हाल अपना
पूरी शिद्दत से 
छिपा लेते हैं हम
कोई जो पूछे
ग़र हाल हमारा
बस हौले से
मुस्कुरा देते हैं हम

©हिमांशु Kulshreshtha कोई जो पूछे...

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया, पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया। इसने हर दर्द को कहानी बना दिया, पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।

read more
Unsplash वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया,
पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया।

इसने हर दर्द को कहानी बना दिया,
पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।

जो पल साथ थे, वो कहानी बन गए,
जो छूटे, वो निशानी बन गए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
वक़्त ने हर ज़ख्म को मरहम दिया,
पर जो गंवाया, वो फिर कब दिया।
इसने हर दर्द को कहानी बना दिया,
पर जो खोया, उसे अफसाना बना दिया।

हिमांशु Kulshreshtha

जो है तलाश...

read more
White है अगर तलाश
सुकून की जिन्दगी में
इस्तकबाल करना सीख लो
तन्हाई का जिन्दगी में

©हिमांशु Kulshreshtha जो है तलाश...

Ashraf Fani

यही दुआ है की ये ज़िन्दगी आसान चले नफ़रतें हार जायें प्यार का पैग़ाम चले #ashraffani शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक 'दर्द भरी शायरी' दोस्त

read more
White यही दुआ है की ये ज़िन्दगी आसान चले
नफ़रतें हार  जायें  प्यार का  पैग़ाम चले

©Ashraf Fani यही दुआ है की ये ज़िन्दगी आसान चले
नफ़रतें हार जायें प्यार का पैग़ाम चले
#ashraffani  शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक 'दर्द भरी शायरी' दोस्त

हिमांशु Kulshreshtha

जो तू नहीं...

read more
White गहराइयाँ 
मेरे इश्क की 
समन्दर से भी गहरी हैं,
हर लम्हा तेरी खुशबू
से महकता है मेरा मन
जो तू है
सब कुछ हासिल है मुझे
तेरे बिना
जिंदगी का तसव्वुर भी अधूरा है

©हिमांशु Kulshreshtha जो तू नहीं...

हिमांशु Kulshreshtha

जो लगा उन्हें

read more
White जो लगा उन्हें
 इश्क़ है मुझे उनसे 
वो, बेतरह मगरूर हो गए
भूल गए वादे, इक़रार सभी
बस दूर मुझ से हो गए
मलाल महज इतना ही रहा
माना था जिन्हें ना ख़ुदा अपना
वही हम से दूर हो गए

©हिमांशु Kulshreshtha जो लगा उन्हें

नवनीत ठाकुर

फना हो कर भी अमर हो गए

read more
पहाड़ों से निकली एक धारा खास,
सपनों से भरी, एक नई तलाश।
पत्थरों से टकराई, राह बनाई,
हर दर्द को हँसी में समेट लाई।।
हर ठोकर को उसने गले लगाया,
रुकना उसकी किस्मत में नहीं था।
दर्द से उसने अपना राग बनाया,
सच में, वो कभी थमा नहीं था।।
जब सागर से मिली, वो हर्षित हुई,
उसकी लहरों में हर पीड़ा समा गई।।
सागर ने उसे अपनी बाहों में समेटा,
उसकी हर बूंद में जीवन का सन्देश देखा।
नदी ने कहा, "मैं खुद को समर्पित करती हूँ,
पर हर बूंद से तुझे अमर कर देती हूँ।।
फ़ना होकर भी, वो अमर हो गई,
सागर के आँचल में हर याद बस गई।

©नवनीत ठाकुर फना हो कर भी अमर हो गए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile