Find the Best चले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअकेले है चले आओ, चले आओ दिल में बसाके, माशूका की मर्जी चले, साथ में चलेंगे, के आगे चले तेरी डोली,
F M POETRY
White तुम्हारे प्यार में मैं दिल जला कर बैठ जाऊंगा.. चले आना जहाँ तक रौशनाई तुमको ले आये.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #चले आना जहाँ तक रौशनाई.....
#चले आना जहाँ तक रौशनाई.....
read moreदूध नाथ वरुण
White जिसे जाना था ओ चले गए, हमे इसका कोई अफसोस नहीं। हम रह लेंगे उसके बिन अब, हमे उसपे कोई अब रोष नही।। ©दूध नाथ वरुण #जिसे #जाना #था#ओ #चले #गए
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
"तुम चले जाओगे तो सोचेंगे हमने क्या खोया हमने क्या पाया...." इसे सुनते हुए आँख भर जाती है .. जाने तुम कैसे अचानक से मिल गए.. कुछ सोचने का मौका ही कहाँ मिला बस वक्त के साथ बहते बहते मैं घुल गया तुम्हारे भीतर.. ऐसे जैसे कि तुम मेरा ही कोई हिस्सा थे.. या फिर पिछला अधूरा किस्सा शायद... जिसे अब मिला पूर्णता.. तुम मेरी जीने की खूबसूरत हकीकत भी हो और दिलकश सा फरेब भी... सुनो... तुम कहीं भी रहो आवाज भर की दूरी पर रहना ...! तुम्हें पाना नहीं... तुम्हारा होना काफी है.. वफा की महक का घूँट भरने के लिए...!! #तेराइंतज़ार #followers ©मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर * "#तुम #चले #जाओगे #तो #सोचेंगे हमने क्या खोया हमने क्या पाया...." इसे सुनते हुए आँख भर जाती है .. जाने तुम कैसे अचानक से मिल गए.. कुछ सोचने का
kunti sharma
जब मेरी जिंदगी में दुख आया कौन किसी के साथ चलता है सब कुछ है मोह माया ©kunti sharma #चले
kunti sharma
किस किस को बुलाए हम कुछ वक्त बुरा देखकर चले गए कुछ वक्त बुरा करके चले गए चोट सबकी बहूत लगी पर मोहोब्बत में चोटें इतनी गहरी लगी हम खुद बिखर गए ©kunti sharma #चले
ATUL_NISHABD
चलो वहां चले जहां तुम और मैं हों, गीत गाते झरने हों, गुस्से में गरजते बादल हों, प्रेम में झुके पहाड़ हो, खूबसूरत नजारे हों चलो वहां चले जहां तुम और में हों हमको बुलाते रास्ते हों, जहां प्रेम की सौगात हों खिलते रंग बिरंगे फूल हों, जहां खुला आसमान हों, सूरज आके हमें जगाए, चांद लोरी सुनाकर सुलाए, चलो वहां चले जहां तुम और मैं हों फिर हम तुम भी फूलों से महकते हों, इस दुनियां से कहीं दूर, प्रकृति के हम तुम करीब हों इस द्वेष, ईर्ष्या, हीनता से दूर हों ऐ, चलो ना वहां चले जहां हम तुम हों।। ©ATUL_NISHABD #UskeSaath #चलो #वहां #चले #जहां #तुम #और #मैं #हों
Azaad Pooran Singh Rajawat
प्रेम की पतवार के सहारे एक बार तेरे दिल की दरिया में उतरने की तमन्ना थी इसी उम्मीद से हमने तेरे दिल से दिल लगाया था काश! तुमने हमारी हसरतों को समझा होता हम वो प्यार तुम्हें देना चाहते थे जो तुमने अभी तक पाया न था खैर तुम्हारी बेरुखी, बेवफ़ाई को देखकर साहिल से ही सलाम करते हैं साकी मोहब्बत को तुम्हारी हुश्न ए मझधार में तुम्हारे उतरने की तमन्ना तो रहेगी हमारी जब भी रति भाव उठे दिल में तुम्हारे चले आना तुम पास हमारे हमारे दिल के दरवाजे तुम्हारे लिए हमेशा खुले होंगें। ©Azaad Pooran Singh Rajawat #HeartBreak #चले आना तुम पास हमारे#
#HeartBreak #चले आना तुम पास हमारे#
read moreSamEeR “Sam" KhAn
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं, और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं ©SamEeR “Sam" KhAn #चले