Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विदेश नीति भारत की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विदेश नीति भारत की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विदेश नीति भारत की.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#दबाव मुक्त भारत की विदेश नीति #Light #Society

read more
यूक्रेन पर उसके आक्रमण को 50 से अधिक दिन बीत गए हैं लेकिन रूसी हमले रोकने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है यूके ने नाटो देश से मिली मदद के नाम पर जिस तरह बहादुरी के प्रति रखे तो उसके चलते उसको अपनी रणनीति और लक्ष्यों में परिवर्तन करना पड़ता है लगता है जब तक यूक्रेन के पूर्व हिस्से पर कब्जा करना चाहता है उसकी मंशा यूक्रेन के सैन्य ढांचे और नागरिक प्रति निष्ठा को ध्वस्त करने में लगती है जो कि रूस और यूक्रेन के बाद में कोई प्रगति नहीं हुई इसलिए यह लगता है कि यदि युद्ध अगर महीने नहीं खींचा तो कम से कम कुछ हफ्ते तक जरूर चल सकता है रूसिया खन्ना ने दुनिया भर में भारी उथल-पुथल मच आई दुनिया अब कोविड-19 ही पूरी तरह नहीं उबर पाई इस महामारी ने विश्व अर्थव्यवस्था पर घातक प्रभाव डाला और बढ़ा दिया वास्तव में इन दोनों देशों के प्रभाव में कई देशों को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया यह दुनिया भी पहुंचेगी

©Ek villain #दबाव मुक्त भारत की विदेश नीति

#Light

Ek villain

#Dark #भारत की सफल विदेश नीति इससे बेहतर बनाती है #Society

read more
भारत की नीति सदैव ही बड़ी दो वैश्विक शक्तियों के इधर तटस्थ रहने की रही है दूसरे देशों में संबंध रखने के लिए एक प्रभावी प्रोटोकॉल बनाया पंचशील वैसे तो 3 से संबंधित निधि थी पर बाद में इसको अनेक देशों ने अपनाया वासुदेव कुटुंबकम भारत का सूत्र वाक्य है स्वतंत्रता के 75 साल के साथ देश में ईस्ट इंडिया फास्ट की विदेशी नीति के व्यक्त करने का वृद्ध आत्मविश्वास और आशीर्वाद मौजूद है भारत अपने लिए स्वयं निर्णय लेता है और अपनी स्वतंत्र विदेश नीति को किसी भी आ दोहन या दबाव के अधीन नहीं कर सकता वह अमेरिका के मना करने भी रूस के विमान और इंधन खरीदना है अमेरिका द्वारा रूस के विरुद्ध पेश किए गए प्रस्ताव पर भारत तटस्थ रहने का सहायक लाता है

©Ek villain #Dark #भारत की सफल विदेश नीति इससे बेहतर बनाती है

Ek villain

#विदेश नीति की नजाकत को समझें विपक्ष #MusicLove #Society

read more
आप देखो अवसर समझने की आदत शीर्षक से प्रकाशित राज्य शासन के आलेख में विकराल होती अवसरवादी राजनीति का वास्तविक एवं कुमार चेहरा दर्शाया गया भारत में एक परंपरा राजनीतिक आम सहमति यही रही है कि अंतरराष्ट्रीय मामले में देश में एक सुर सुनाई पड़े लेकिन मोदी सरकार के दौरान राजनीतिक विपक्ष ने इन परंपराओं को भी ध्वस्त कर दिया इसका कारण तो यह दिखता है कि अगर राष्ट्रीय राजनीति में सरकार के खिलाफ कोई कारगर बुद्धा ना मिले नहीं चलती विपक्ष को ऐसे मुद्दे का सहारा लेना पड़ रहा है जिन से जुड़ी परिस्थितियों पर तो ही भारत सरकार का कोई नियंत्रण भी नहीं है रूस यूक्रेन का मामला ऐसा पहला फर्क नहीं है जब ऐसी मुश्किल के सामने विपक्ष ने रचनात्मक सहयोग के बजाय आवेदन विरोध में उपजे अवसर आज को इस प्रकार बनाया है अब राजनीति दलों और विशेषकर कांग्रे जैसे उस जिम्मेदार दल को जिसने कितने देशों तक केंद्रीय सत्ता संभाली हो कम से कम उसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की नजाकत को समझना चाहिए वास्तव में विदेशी बंद शतरंज की ऐसी बरसात की तरह होते हैं जो पल प्रतिपल बदलते घटनाक्रम में अपनी चाल बहुत समझदारी से चलनी पड़ती है यह भावनाओं की वजह अवैध कार्यों को व्रत देनी पड़ जाती है लेखक महोदय ने उचित ही कहा है कि जब दुनिया के ताकतवर देशों ने अपने नागरिकों को उनके जो छोड़ दिया था तब मोदी सरकार द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहन निगरानी के चार केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में ऑपरेशन बचाओ अभियान चलाया गया था

©Ek villain #विदेश नीति की नजाकत को समझें विपक्ष

#MusicLove

Ek villain

#कठिन दौर में कारागार विदेश नीति #waiting #Society

read more
पिछले कुछ अर्से से दुनिया बड़े उत्तल पुथल भरे दौर से गुजर रही है रूस यूक्रेन युद्ध से हलचल को और बढ़ा दिया इससे कुछ पुरानी साझेदारी दावा पर लग गई है यह तमाम नए रिश्ते उभरते नजर आ रहे हैं वैश्विक ढांचे की जटिलता इतनी बढ़ गई है कि 2 मित्र देश एक पड़ाव पर साथ दिखते हैं तो अलग बढ़ाओ पर उनके हितों का टकराव होने लगता है ऐसे में सभी देशों को अपनी विशेष निधि बड़ा बदलाव करना पड़ रहा है भारत के लिए बदलाव की यह चुनौती इसका कारण विकराल हो गई है रूस के साथ जहां हमारे ऐतिहासिक पर ग्रहण रिश्ते हैं वह भी ज्ञात कुछ दशकों के दौरान अमेरिका सहित पश्चिमी देशों के साथ हमारे संबंध नहीं उठाई पर पहुंचे यूरोप में करीब महीने भर से जंग ने इन दोनों के गुणों में दरार उतरकर कहीं ज्यादा बढ़ गई है इसके चलते दुनिया के तमाम देशों को किसी ना किसी पल में खड़ा होना पड़ रहा है ऐसे धर्म संकट की स्थिति में भारत के पल में खुलकर खड़े हुए और अपने हितों को पोषित करने में सफल रहा है हमारी विदेश नीति के पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों का ख्याल होना आदमी कामयाबी को बीते दिन पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक सभा में भारतीय विदेश नीति को बुरी बुरी प्रशासन की थी पाकिस्तान जैसे देश में एक ऐसी तरफ दुर्बल है यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय विदेश नीति की इस सफलता में भारत के बढ़ते कदम ही अहम भूमिका रही है भारत गिनती के उन देशों में चीन के प्रधानमंत्री रोज और यूक्रेन दोनों के राष्ट्रपति कई बार बात हुई है इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देश से संवाद के माध्यम से समाधान निकालने की बात कही है इतना ही नहीं जहां भारत रूस पर प्रतिबंध लगाकर उसे अलग थलग करने के प्रयास का समर्थन नहीं कर रहा है वहीं उसे रूस को हिदायत देने में भी गुजरने की

©Ek villain #कठिन दौर में कारागार विदेश नीति

#waiting

Ek villain

#मजबूत होती भारत प्रथम की नीति #SunSet #Society

read more
भारत के नए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने अपना पदभार ग्रहण करते ही पहली विदेश यात्रा गांधी से आरंभ की है 18 से 20 अप्रैल के दौरान हुई यात्रा में इन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति विदेश मंत्री रक्षा मंत्री चीफ ऑफ डिफेंस ओर से मुलाकात की भारत ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स कोस्ट गार्ड फील्ड की तारीख में मरम्मत के लिए मदद देना जारी रखा है जिसके परिणाम है आज मोदी भारत के साथ हिंद महासागर की सुरक्षा और विशेष रूप से उनकी समृद्धि को कायम रखने में उसे प्रोत्साहित करने के लिए एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में खड़ा दिखाई दे रहा है भारत की किसी भी प्रकार की कूटनीति और आर्थिक सहायता देने की नीति के पीछे पड़ोसी देश को एक जिम्मेदार है कई अवसरों पर भारत ने सफलता नहीं मिल पाई परंतु भारत ने इस प्रयास को नहीं छोड़ा और दक्षिण एशिया में अपने पड़ोसी राष्ट्रों के लिए मानव संसाधन विकास रणनीति की अपनी विदेश नीति के लिए एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में अपना है जिसका मतलब यह है कि भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका बांग्लादेश नेपाल और भूटान के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोस्ट गार्ड और अधिकारियों को क्षमता निर्माण और विकास के लिए लगातार काम करता रहा है

©Ek villain #मजबूत होती भारत प्रथम की नीति

#SunSet

Ek villain

#यूक्रेन पर भारत की सही नीति #mahashivratri #Society

read more
संजय गुप्ता ने अपने आलेख में खतरे में पड़ी विश्व में शांति यूक्रेन जंगल का विश्लेषण किया है उन्होंने बताने का प्रयास किया है कि किस तरह अमेरिका और रूस और यूक्रेन की आखिरी वक्त आने विश्व युद्ध का माहौल खड़ा कर दिया अमेरिका सीरियल के दौरान सोवियत संघ के विघटन के बाद भी रोज को अपना शत्रु मानता आया है विखंडन के उपरांत अस्तित्व में आए देश को बुलाकर अमेरिका के इस माध्यम से रूस को धरने की रणनीति और इसका कारण रूप में पैदा हुई असुरक्षा की भावना ने आज यूक्रेन को इस विनाश के मुहाने पर ला खड़ा किया है पूर्व सोवियत संघ जुड़े होने के कारण रूस अपनी भावनाओं में यूक्रेन से जुड़ी हुई हैं अपनी सुरक्षा को लेकर रोज अपनी भावनाएं पहले से बताया था आया है जिसे अमेरिका ने नाटो देशों में अपनी शक्ति के दम में अनदेखा किया है ऐसे में रूस के लिए ना चाहते हुए भी अतिक्रमण की आंतरिक अन्य कोई विकल्प शेष नहीं बचा था जहां तक भारत की स्थिति की बात है तो संकट में अमेरिका की विश्वसनीयता को स्पष्ट किया है लेख में भारत की भूमिका को लेकर बिल्कुल ठीक कहा है कि वर्तमान में भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत स्थिति के कारण दोनों महाशक्ति है उसे अपने पक्ष में करना चाहती हैं लेकिन किसी और से बचना चाहिए ताकि भविष्य में भारत के पक्ष में रहेगी

©Ek villain #यूक्रेन पर भारत की सही नीति

#mahashivratri

Ek villain

#भारत की विदेशी नीति को समझने की राय #adventure #Society

read more
परिवर्तनशील विश्व में भारत की क्या रणनीति है और क्या होनी चाहिए यह वर्तमान समय में भी सभी के लिए उत्सुकता का विषय है ज्यादा से ज्यादा लोग इसे जाना चाहते हैं ऐसे में यदि वर्तमान समय में भारत की विदेश नीति की कमान थामे विदेश मंत्री सुवर्णा जयशंकर ही की इस नीति के बारे में लिखे तो किया ही क्या सकते हैं पाठक के सुनहरा मौका होगा ऐसे जयशंकर के लिए पुस्तक परिवर्तनशील विश्व में भारत की रणनीति अवसर देती है उनकी अंग्रेजी में लिखी द इंडियन व का हिंदी अनुवाद है विदेशी मामलों को लेकर जयशंकर के विशेषज्ञ और अनुभव पर किसी तरह का प्रश्न नहीं उठाया जा सकता मैं अमेरिका चीन सिंगापुर और चेक गणराज्य में भारत के राजदूत रह चुके हैं इसके अलावा भी उन्होंने अलग-अलग भूमिका निभाई है लंबे राजनीतिक अनुभव के बाद से विदेशी मंत्री के रूप में सीधे विदेश नीति का कमान संभाल रहे हैं यह पुस्तक उन के विस्तृत अनुभव के साथ ही भारतीय संस्कृत को लेकर उनके स्पष्ट समझ को दर्शाती है अवध की संख्या में जब से मैं किताब की शुरुआत करते हैं तो इसे राष्ट्रीय की स्पष्ट और पुस्तक कितनी गहरी से वैश्विक स्तर पर कूटनीति के महत्व को देखने वाली है उन्होंने पुरानी अनदेखी के उदाहरण के साथ वर्तमान में चीन और पाकिस्तान को लेकर आवश्यकता है

©Ek villain #भारत की विदेशी नीति को समझने की राय

#adventure

Aditya Kumar Bharti

#सरकार की दोगली नीति

read more
सम्मान हमेशा  यह नीति नहीं है दोहरी,इसे कहते हैं दोगली।
याद रहे इसी वैक्सीन की कीमत पर आपकी सरकार बनेगी अगली।।

©Aditya Kumar Bharti #सरकार की दोगली नीति

Ek villain

#अमेरिका की दोहरी नीति #Moon #Society

read more
राजीव सास ने अपने आलेख में एक ही खलनायक नहीं इस युद्ध का महरु होती है और उसमें से अमेरिका और पीछे लूंगा ना टॉपर सूचियां मां पर का बिल्कुल इस पर तहसील के सामने रखी है उन्होंने सरल तरीके से स्पष्ट किया कि किस प्रकार अमेरिका अपने धनबल सैन्य बल के माध्यम से लगातार देशों में नए किस्म का उपनिवेशवाद फैलाना चाहता है अमेरिका ने अपने हितों के लिए अपने जिहादी आतंकवाद को बढ़ावा दिया दुनिया भर में तानाशाह का साथ दिया और जब अपने स्वार्थ निकल गया तो उसने उन सभी देशों में किसी न किसी बहाने हमला करवा दिया मैंने बहुत दवा करा दिया और रूस अमेरिका की दुश्मनी पुरानी है सोवियत संघ के विघटन के बाद भी अमेरिका शांत नहीं हो रहा था और उसके खिलाफ जानबूझकर यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि चीन भारत को चीन पर हमला कर देना अभी से अधिक ताकतवर नहीं

©Ek villain #अमेरिका की दोहरी नीति

#Moon

Ek villain

#पाठ्यक्रम में बदलाव की नीति #roseday #Society

read more
जब देश की शिक्षा व्यवस्था को समय की बदलती है वक्ताओं के अनुसार एक नई शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति जानिए नीति 2020 की घोषणा की गई तब कई लोगों ने उसका किराया 1 को ही सबसे बड़ी चुनौती माना था लेकिन केंद्र सरकार ने अब इसके कृपया वान की दिशा में भी ठोस कदम बढ़ा दिए हैं जिसकी स्पष्ट झलक आम बजट में देखने को मिली बजट में 12वीं कक्षा तक सभी बच्चों को छात्री भाषा में पढ़ने की एक साधारण पहल की गई है ताकि उनके भीतर शिक्षा के प्रारंभिक अवस्था से ही राष्ट्रीय और विश्व विदेशिया सुमंता विकसित हो सके कुछ ही समय पहले इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक नजर पेश की थी विश्वविद्यालय ने हाल ही में नई 2020 की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए स्नातक शिक्षा के लिए एक अंडर ग्रेजुएट तैयार किया है प्रधानों के तहत छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र के चुनाव का विकल्प खुल जाएगा यानी अगर कोई का प्रमुख विषय रसायन शास्त्र सामाजिक विज्ञान विषय भी चुन सकता है इस व्यवस्था में सुधार हो सकती है इसी तरह पर टिका है कि विभिन्न विधाओं के छात्रों के बीच आपसी संवाद बड़े और छात्रों में एक अनुवांशिक दृष्टिकोण विकसित हो

©Ek villain #पाठ्यक्रम में बदलाव की नीति

#roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile