Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मजदूर के अधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मजदूर के अधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मजदूर के अधिकार.

Stories related to मजदूर के अधिकार

Chandni Khatoon

मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे

read more
White  बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।
ना धर्म देखो ना जाती, बन जाओ तुम निस्वर्थी
गांधीवादी जिसमे झलके, तुम्हारा ऐसा हो प्रत्याशी।
ये देश नहीं बिकने देना हर ज़ुल्मों का बदला लेना,
ताक़त अपनी दिखलादो तुम, बस इतना था मुझको कहना।
जो मौका तुम सब ने पाया है ये पाँच साल में आया है,
सोचो समझो गहराई से के किसने वादे करके तोड़े
और किसने वादों को निभाया है।
गुज़रे सालों में झाँको अब क्या खोया और क्या पाया है,
जो सोचो तो मुद्दे हैं कई कुछ तो हमने दर्शाया है
उन पुलवामा के जवानो को दिल्ली जाते किसानो को,
हाथरस की बेटी को सड़क पर जली उस देवी को
ना हम भूलें हैं ना तुम भूलो अब वक़्त है
सब अपनी-अपनी आँखें खोलो।
बड़ी मुश्किल से मिला है हमें अधिकार मतदान का
हमारे मुल्क की भलाई के लिए, चुनाव करो एक अच्छे इंसान का।

©Chandni Khatoon मतदान के अधिकार का आप सब सही उपयोग करें आपका एक वोट हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे समझना चहिए वर्ना बिना सोचे समझे वोट देते रहेंगे

हिमांशु Kulshreshtha

लोगों के

read more
White लोगों के 
फरेबी चेहरे देख कर, 
जज़्बातों से रिस रहा हूँ ,
दिल और दिमाग की 
इस रस्साकशी में, 
मैं पिस रहा हूँ ...!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha लोगों के

हिमांशु Kulshreshtha

कर के..

read more
Unsplash कर के 
मोहब्बत भरपूर तुमसे ..
हिस्से में 
सिर्फ तेरी बेरुखी के हक़दार हुए .. 
ख़बर भी ना लगी 
कब दिल खो गया
कब तेरी चाहतों के 
शिद्दत से तलबगार हुए ..

©हिमांशु Kulshreshtha कर के..

Indian Kanoon In Hindi

सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :-

read more
सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :- 

* सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर मे यह जम्मू एवं काश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम 2012 के अन्तर्गत लागू है।

* आरटीआई शिकायत :- यदि आपको किसी जानकारी देने से मना किया गया है तो आप केन्‍द्रीय सूचना आयोग में अपनी अपील / शिकायत जमा करा सकते हैं।

* अपनी अर्जी कहाँ जमा करें? :- आप ऐसा पीआईओ या एपीआईओ के पास कर सकते हैं. केंद्र सरकार के विभागों के मामलों में, 629 डाकघरों को एपीआईओ बनाया गया है. अर्थात् आप इन डाकघरों में से किसी एक में जाकर आरटीआई पटल पर अपनी अर्जी व फीस जमा करा सकते हैं. वे आपको एक रसीद व आभार जारी करेंगे और यह उस डाकघर का उत्तरदायित्व है कि वो उसे उचित पीआईओ के पास भेजे।

* क्या इसके लिए कोई फीस है? इसे कैसे जमा करें? :- एक अर्ज़ी फीस होती है. केंद्र सरकार के विभागों के लिए यह 10रु. है. हालांकि विभिन्न राज्यों ने भिन्न फीसें रखीं हैं. सूचना पाने के लिए, आपको 2रु. प्रति सूचना पृष्ठ केंद्र सरकार के विभागों के लिए देना होता है. यह विभिन्न राज्यों के लिए अलग- अलग है. इसी प्रकार दस्तावेजों के निरीक्षण के लिए भी फीस का प्रावधान है. निरीक्षण के पहले घंटे की कोई फीस नहीं है लेकिन उसके पश्चात् प्रत्येक घंटे या उसके भाग की 5रु. प्रतिघंटा फीस होगी. यह केन्द्रीय कानून के अनुसार है।

* क्या सूचना प्राप्ति की कोई समय सीमा है? :- हाँ, यदि आपने अपनी अर्जी पीआईओ को दी है, आपको 30 दिनों के भीतर सूचना मिल जानी चाहिए. यदि आपने अपनी अर्जी सहायक पीआईओ को दी है तो सूचना 35 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए. उन मामलों में जहाँ सूचना किसी एकल के जीवन और स्वतंत्रता को प्रभावित करती हो, सूचना 48 घंटों के भीतर उपलब्ध हो जानी चाहिए।

©Indian Kanoon In Hindi सूचना का अधिकार अधिनियम कानून :-

Harishchandra King

#Sad_Status 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

read more
White मारुति सुजुकी अस्थाई व स्थाई मजदूर संघ – संगठित संघर्ष की नई इबारत
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
नमस्कार साथियों,
मारुति सुजुकी अस्थाई यूनियन संघ, आप सभी को संघर्ष के इस निर्णायक मोड़ पर लाल सलाम!
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
30 तारीख – एकजुटता का दिन
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
साथियों, 30 तारीख को मानेसर IMT में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने आंदोलन को मजबूती देनी है। यह हमारी एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई का महत्वपूर्ण दिन है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
संगठन के निर्देश – तैयारी और अनुशासन आवश्यक
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
✔ कंपनी की यूनिफॉर्म – यदि आपके पास है, तो साथ लेकर आएं।
✔ कंबल अवश्य लाएं – ठंड को ध्यान में रखते हुए, क्योंकि आंदोलन एक या दो दिन तक भी जारी रह सकता है।
✔ अनुशासन और संयम – हमें अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से आगे बढ़ाना है।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
आपका सहयोग – हमारी ताकत
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
जो साथी दूर से आ रहे हैं, उनके लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। आप निश्चिंत होकर भाग लें, लेकिन कंबल अवश्य साथ लाएं।

भ्रम से बचें – संगठित रहें

कुछ असमाजिक तत्व आपको भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह आंदोलन हम सभी के हक और सम्मान की लड़ाई है। हम एकजुट रहेंगे, संगठित रहेंगे और अपने अधिकार लेकर रहेंगे।

हमारा संकल्प

जब तक मारुति के प्लांट में अस्थाई मजदूरों को प्राथमिकता नहीं मिलती, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।

मजदूर एकता जिंदाबाद!
संघर्ष का हर कदम – जीत की ओर!
लाल सलाम! 🚩

Harishchandra paswan
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳

©Harishchandra King #Sad_Status 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Ghanshyam Ratre

जंगलों के पशुओं पक्षियों के जीवन

read more
जंगल उपवन के छेड़छाड़ पेड़ -पौधों की कटाई कर रहें हैं।
वन्य प्राणी पशु-पक्षियों का जीवन संकटों से प्रभावित हो रहें हैं।।
जंगल में रहने वाले पशु-पक्षियां गांवों- शहरों में आ रहें हैं।
खेती-बाड़ी फसल को उजाड़ कर बर्बाद कर रहे हैं।।

©Ghanshyam Ratre जंगलों के पशुओं पक्षियों के जीवन

पूर्वार्थ

White ये कांसे की खनक ये लोहे का शोर
हर रात्रि हर भोर हर रात्रि हर भोर
कर देता है मुझको ये भाव विभोर
देता है मुझको अंतर्मन तक तोड़।

ये बीवी की चिक चिक बच्चों का शोर
ये काम की टेंशन दो सिरहों का जोड़
कर दे दे कर अमादनी है लेता निचोड़ 
वाह! गब्बर सिंह टैक्स की बातें अनमोल।

हम दोनों की लगती है मेहनत बेजोड़
अंत होता महीना है देता झकझोर
महंगाई फ़िर दिया अपना स्तर है तोड़
नेतागण में मची सर फुटव्वल की होड़।

ये अंधी कमाई ये बातें मुँह-जोर
देश को लिजावेंगी जाने किस ओर
बस कर दो अब सुनना नेताओं का ज्ञान
आओ मिलजुल कर हम लेवें संज्ञान।

इतिहास से निकलो दो भविष्य पर ज़ोर
अविलम्ब अब तुम दो कुपरंपरा को छोड़
पिछड़ी को पिछड़ी से कह दो नो मोर
विज्ञान से कह दो एम थरस्टी फॉर मोर.

©पूर्वार्थ #मजदूर

F M POETRY

#समंदर के किनारे आ के अक्सर..

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset समंदर के किनारे आ के अक्सर बैठ जाता हूँ..

सुना है दिल के दर्द-ओ-ग़म समंदर सोख लेता है..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #समंदर के किनारे आ के अक्सर..

Harish Prajapati

#leafbook हमारा अधिकार

read more
Unsplash हमारा अधिकार हमारा कर्तव्य

©Harish Prajapati #leafbook हमारा अधिकार

Praveen Jain "पल्लव"

#sadak मानक सफलता के सरकारों के पास है

read more
पल्लव की डायरी
योजनाओं की धुंध से ओझल जनमानस
उनकी नीतियां जीवन कपकपाती है
सर्द और सुन्न हो गये मन मस्तिष्क
ओले राशन पानी पर गिराकर
महंगाई का कहर रसोई पर बरसाती है
मानक सफ़लता के सरकारों के पास है
गफलत में हम, दम तोड़े जाते है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #sadak मानक सफलता के सरकारों के पास है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile