Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मधुवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मधुवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मधुवन.

Stories related to मधुवन

    LatestPopularVideo

Rishu

मेरे बाबा,
मुझे नही पता जो मर्ज़ी करो आप, लेकिन मुझे आपके श्रेष्ठ योगी बच्चो ,बेहद परिवार में ,यही मधुवन, आपकी सेवा में, और सबसे creative, innovative, artist बच्चों की company में रहना है,
accountancy जाए भाड़ में ,कर लूंगा पहले पहले लेकिन ज्यादा नही..........😍😍😍🤗🤗🤗plz plz plz बाबा😘😘😘 #मधुवन

Rishu

लगता यूँ है,मधुवन की और दुनिया की लहर में फर्क है,
यहां जन्नत है हर रूह की और बाहर तो बेड़ा गर्क है,
बदनसीबी का इलाज यहीं होता है,पहुंच जाएं जैसे तैसे,
यहां ख़ज़ाने असली हैं,और दुनिया पर सोने का वर्क है

पवित्रता से महकाया जाता है,सुकून का गोदाम है यह,
गुणों और शक्तियों की फैक्टरी है,इस धरती पर मधुवन,
सस्ते में निपट जाएगा, कर्मो का हिसाब किताब मेरा तो,
सर्वश्रेष्ठ योगियों की भूमि है,सत्यता,दया का यहां बंटता अर्क है

सिलिकॉन वैली है मधुवन ,हर श्रेष्ठ रूहानी इंटरप्रेन्योर की,
पार्लियामेंट है ऑलमाइटी गवर्नमेंट की यहां पर, सच मानिएगा,
रूहानी इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन मिलेगा आपको दुनिया भर से,
यूँही थोड़ी छोड़ने के मूड में नहीं मैं, रिशु को इन सब का तर्क है
 #yqbaba #yqdidi #मधुवन

Rishu

अरे कैसे छोड़ दूं मौका,मज़ाक है क्या,यूहीं बाबा तुमको,
कितने जन्म लिए हैं,कितना सहा है,कितनो को गुरु किया,
तप,दान,तीर्थ किए,अरे तड़पा तेरे लिए,तेरे मधुवन लिए,
आवाज़ दबाई गयी तो मेरी धड़कनों ने बोलना शुरू किया,

सुनते कहाँ थे लोग, यह दुनिया तो बड़ी बेरहम थी बाबा,
शुक्रिया जो अपने पास बिठा लिया,दिल पर मलहम लगाया,
अब छोड़ने का इरादा नही,विचार तक नही है ऐसा कोई बाबा,
जिंदगी आपने दी,आपने संभाला आजतक,मैंने भी कुछ दम लगाया,

अरे सांसे फूल गयी यहां पहुंचते पहुंचते आपके दर तक मेरी तो,
सागर की डुबकी ना भी लगाऊं,सागर की निकटता ही पर्याप्त है,
आत्मिक शीतलता की हवाएं यहां, हृदय को संतुष्ट करती है,
आपकी गली ही जीवन की शुरुआत थी, और यही मेरा समाप्त है।
 #yqbaba #yqdidi #मधुवन

Rishu

Ultimate दीवार:
दुनिया:मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है,
दौलत शौहरत है, रिशु तुम्हारे पास क्या है?

रिशु: मेरे पास बाबा का मधुवन है😘😘 #yqbaba #yqdidi #मधुवन

Dev Rishi

#यौवन तेरा मधुवन तेरा.....

read more

BASH IS HATH PRASAD

मधुवन में रास राचावे #कविता

read more

Rishu

कुछ भी खास नही आता मुझे अब,अजी माफ कीजिएगा
पर हां खुद से,बाबा से,मधुवन,परिवार से प्यार करना आता है,
बहुत नाम सुना है आपका,अनुभव किया है खुद भी कई बार,
क्या है आप उन में से,जिन्हें पतित का उद्धार करना आता है?,

सेवा के लक्ष्य से आये है,आप शुद्ध योगियो का संग चाहिए,
समझ ना ना,क्या समझदार को भी दिलदार करना आता है?,
हिसाब किताब तो मज़बूरी है करना,धन की आवश्यकता है,
क्या आप को  सतयुग के लिए रूह को तैयार करना आता है?,

कला लेखन का शौक है यूहीं,सृजनात्मकता अच्छी लगती है मुझे,
आपको सत्यता,सरलता,सादगी,संतोष रूपी उपकार करना आता है?
दिल जीतने की कला में आप लोग माहिर हो,खुदा के फ़रिश्ते हो,
क्या किसी बेरंग,शोक सभा सी जिंदगी को त्यौहार करना आता है? #yqbaba #yqdidi #requesttoall #मधुवन

Rishu

अजी यहीं मधुवन से बैठे बैठे कलम से
 दुनिया हिला देने की जुर्रत रखते हैं,
क्या कहा यहां मधुवन नही आने दोगे?,
मुझे छोड़ो,आपको उखाड़कर लाने की हिम्मत रखते हैं,

अजी आप की गलत फहमी है मालिक, 
कि मामला ठंडा चल रहा यूँही रिशु का,
अजी वक़्त तो आने दीजिए ज़रा,
पानी मे भी आग लगाने की हिम्मत रखते हैं #yqbaba #yqdidi #मधुवन #आगमुझमेंभीहै

Rishu

स्वयं से मिलने से जरूरी कोई भी काम नहीं यहां,
इसके लिए हर एक विनाशी घाटा सह लीजिएगा,
लोभ, इच्छाऍ, भय, मोह ये खीचेंगे बाहर संसार में
'क्षमा कीजिए,योग्य नही आपके' इनसे कह दीजिएगा,

छुटकारा करके किसी प्रकार इनसे,ज्ञानबल द्वारा,
अपने मूल स्वरूप आंनद की धारा में बह लीजिएगा,
परम सन्तुष्टता के सागर में आपका स्वागत है अब,
भटकना बंद अब,मौन धारण कर इसमें रह लीजिएगा,

अनुभव हो गया इसका एक बार तो नशा लग जाएगा,
'बस एक बार और' यह हर बार खुद से कह दीजिएगा,
सब समस्याओं का अंत इतना सरल,स्वप्न में ना सोचा होगा,
'जो पाना था सो पा लिया' संसार से अंततः कह दीजिएगा

सुखी भव:🤚 #yqbaba #yqdidi #संतोषआनंद #मधुवन

Rishu

मुझे साइकल भी चलेगा ,लेकिन हर हाल में मुझे बाबा चाहिए,
गुज़ारा कर लूंगा जैसे तैसे यहां,सतयुग का पक्का वादा  चाहिए,
अरे मूर्खो का काम है परम सत्य से, शांति से, प्रेम से दूर रहना इतना,
अब तक मैं भी था मूर्ख,पर अब दूरी बिल्कुल न ज्यादा चाहिए,

अरे मरना है क्या दुनिया में,नर्क में, ढोंग ढकोसलों में जाकर मैंने,
जिंदगी प्यारी है मुझे भी,बस मुश्किल में जीने का मादा चाहिए,
मुझे भी हक़ है अपने तरीक़े से जीने का ज़िन्दगी,मरा थोड़ी हूँ,
दुनियादारी जाए भाड़ में,मुझे तो बस मधुवन और बापदादा चाहिए

अरे सच्चाई और प्रेम के बिना जीना?,ख़ुदा को मिलने का मौका खोना?,
तुम्हारा दिमाग तो ठीक है क्या रिशु?,क्या इतना भार पीठ पे लादा चाहिए?
अरे चार दिन कम जी लेना,लेकिन सुकून से तो जिओगे तुम यहां पर,
अरे मुझे नही चाहिए इतनी जटिलता,मुझे तो जीवन सच्चा- सादा चाहिए #yqbaba #yqdidi #मधुवन #नरक #बेड़ागर्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile