Find the Latest Status about मैं समझ बैठा जिंदगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं समझ बैठा जिंदगी.
Vs Nagerkoti
कई बार कुछ लोग आपकी जिंदगी मैं सिर्फ आपको कुछ सिखाने के लिए ही आते है। और काम खत्म होते ही उसी प्रकार वापस भी लौट जाते है । वो आपकी मर्जी है कि आप समझें ना समझे हर कोई आपकी life मै आपसे जुड़ने के लिए नही आता। ©Vs Nagerkoti reson,,, कोई क्यों आपकी जिंदगी मैं आता है,,
reson,,, कोई क्यों आपकी जिंदगी मैं आता है,,
read moreRadhe Radhe
समुंदर से गहरा वायु से तेज जल से भी स्वच्छ अब आगे के भाव समझ जाइए। जय श्री राधे ©Radhe Radhe भाव समझ जाइए
भाव समझ जाइए
read more- Arun Aarya
Unsplash 06-02-2025 तुम मुझें समझती तो मुझें सब समझ में आता , काफ़िर नहीं होता मैं , और मुझें रब समझ में आता ! बस एक दफा चाहत से देख लेती तुम मेरी आँखों में ,, तुम्हें मेरी चाहत , मेरी मोहब्बत , मेरी ये तलब समझ में आता..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Book #समझ में आता
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी जंग का मैदान जिंदगी को समझ बैठे है जोखिमो को जीवन में झोंक बैठे है सुख सुविधाओं के ईवेंट के लिये सुखद पल कुर्बान कर बैठे है धुंध में भी जिंदगी दाँव पर है खुद हादसों को निमंत्रण हम दे बैठे है कोमल मन मे पढ़ाई का जुनून भर मौसमो का कहर बच्चों पर छोड़ बैठे है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Thinking जिंदगी को जंग का मैदान समझ बैठे है
#Thinking जिंदगी को जंग का मैदान समझ बैठे है
read moreParasram Arora
White बात कैसी भी हो. मुझे बार बार उसे समझाना पड़ता है जबकि वही बात मुझे औरो को संमझानी हो तो वे लोग एक बार मे ही समझ जाते है ©Parasram Arora #GoodNight समझ
#GoodNight समझ
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा। कहाँ आती होगी सुकून की नींद, उनकी आँखों से अश्क छलका बैठा। कितनी दिलकश थीं हमारी यादें, मैं उन्हें भी दुःख-दर्द दे बैठा। अब उनके दिन कहाँ ख़ुशी के हैं, तकिया-चादर भीगा मैं कर बैठा। दर्द-ओ-ग़म से निकलना मुश्किल है, कैसी मुसीबत में उन्हें डाल बैठा। कैसे कह दूं कि वो भी खुश होंगी, उनकी रातों को तन्हा मैं कर बैठा। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_quotes ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा।
#sad_quotes ये कैसा प्यार मैं कर बैठा, उनकी नज़रों में खुद को गिरा बैठा। अब तो रातें तन्हा ही कटती हैं, सुकून ये इश्क़ भी गवां बैठा।
read moreMahesh Patel
Unsplash सहेली...... मेरा मुस्कुराना तेरा तड़पना.. यह राज मुझे समझ ना आया.. मुझसे मिलना तेरा गले लगाना.. यह सहेला ना मुझे समझ ना आया.. मेरी रातें तेरे सपने.. यह दीखाना मुझे समझ ना आया.. समजू तो में क्या समझूं.. यह दीवानापन मुझे समझ ना आया... लाला..... ©Mahesh Patel सहेली... समझ... लाला....
सहेली... समझ... लाला....
read moreGhumnam Gautam
White मधुरतम हैं सभी वो स्वर जिन्हें तूने उचारा है वही इक नाम सुंदर है जिसे तूने पुकारा है समझ आता नहीं ये कि हम नैया कि माँझी हैं― मगर ये जानते हैं हम कि बस तू ही किनारा है ©Ghumnam Gautam #समझ #नाम #नैया #ghumnamgautam
#समझ #नाम #नैया #ghumnamgautam
read moreVs Nagerkoti
White जब आप औरों का दर्द समझने लगते है उसी वक्त से आपको जिंदगी का असली मतलब समझ आता है । कई बार आपका दर्द भी आपको समझाने मे कामयाब नहीं होता। अगर आपको अपनी तकलीफें बड़ी लगती हैं। तो आज की News ही देख लें दुनियां मैं बहुत कुछ ऐसा हो रहा है। जो आपकी सोच से भी परे हैं । सोचो कोई किस कदर तकलीफों से गुजर रहा होता है । जब आप इत्मीनान से वो News पढ़ रहे होते है। वो भी गरमा गर्म चाय की चुस्कियों के साथ ।,,, ©Vs Nagerkoti #sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन ।
#sad_quotes पूरी जिंदगी सिर्फ समझने पर ही आधारित है। अगर सही मायने में समझ गए तो सफर आसन ।
read more