Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 1 मिलियन बराबर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 1 मिलियन बराबर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 1 मिलियन बराबर.

    LatestPopularVideo

Perjapti Chhora

Ajay Kashyap

Ravindra Malviya

मिलियन डॉलर talk

read more
मन को बुद्धि से कंट्रोल करना ही हमारी मानवता है #NojotoQuote मिलियन डॉलर talk

The unconditional Love

कुछ तो बात हों।
एक बार फिर आप से मुलकात हो।

©The unconditional Love #Silence #दर्द #मुल्कात #मिलियन #वायरल#प्यार

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

बराबर #सस्पेंस

read more
बराबर देख भी न पाए जाते हुए उसको...
आँखें कितनी कम थी आँसू बहुत ज़ियादा थे..।


                               - ख़ब्तुल
                            संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 बराबर

Vikas Sharma Shivaaya'

बराबर #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की वापिस लौटने की उम्मीद उसकी होती है जो कहीं खो गया हो ,जो पूरी तरह बदल ही गया हो वहां उम्मीद की आस बेकार है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आँखों में आंसू उसी के आते हैं जो रिश्तों की क़द्र करते हैं -महसूस करते हैं वर्ना मतलब के लिए रिश्ता रखने वालों की आँखों में ना तो शर्म होती है और ना ही पानी ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रास्ते की फिक्र वो करते हैं जिन्हें हमसफ़र पर यकीन नहीं ,जिन्हें हमसफ़र पर पूर्ण विश्वास है वो कठिन से कठिन -गलत से गलत रस्ते को आसानी से संगसाथ पार कर जाते हैं ...,

आखिर में कल पढते पढ़ते कुछ अच्छा लगा ,सोचा आपके साथ साझा करूँ :-
तुमने कहा था की हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ,
नैप्पी जब मैं बदलती हूँ 
-तुम दूध की बोतल भर दो ना , 

बस यूँ हीं एक- एक हैं कह कर 
-कहाँ जिंदगी चलती है ,
कभी तुम भी सिर दबा दो मेरा 
-ये कमीं भी खलती है ,
जब भी मैं ऑफिस जाती हूँ 
-तुम भी घर को संवार दो ना ,
तुमने कहा था की हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ,

आओ पास बैठो कुछ बातें करें 
-कभी दिल के जख्मों को भर दो ना ,
-क्यों कहना भी पड़ता है ये 
-तुम अहसासों को समझों ना ,
-मत करो वादे आने वाले जन्मों के -इस पल तो एक ख़ुशी दो ना ,
-कभी बाज़ारों से ध्यान हटे 
-तो इस मकान को भी घर कर दो ना ,
-तुमने ही कहा था हम एक ही हैं 
-तो अपने बराबर कर दो ना ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' बराबर

Hemant Rudra Shakya

बराबर #Quote

read more
बराबर ख़फ़ा हों बराबर मनाएँ 
न तुम बाज़ आओ न हम बाज़ आएँ

- हेमन्त रुद्र शाक्य बराबर

Ankit yaduvanshi

मैं  अपना  बराबरी
 किसी  से  नहीं  करता ,
जैसा  भी  हूँ  बहुत  अच्छा  हूँ !

©Ankit yaduvanshi #बराबर #बराबरी

Sumit Mgr

हिसाब बराबर

read more
दस्तक हुई कल दरवाजे पर
मोहब्बत मेरी मिलने आयी थी मुझसे
मैंने उसे अंदर लिया
और मैं बाहर चला गया हिसाब बराबर

Sanket Honkalse

हिसाब बराबर

read more
हाँ... सारी गलती मेरी है  मैं लड़की जो हूँ पर ए तो बताइए जनाब 
आप लडका होकर भी अच्छाई क्या है? हिसाब बराबर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile