Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इरादे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इरादे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इरादे.

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे, सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे। जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे, उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

read more
सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे,
सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे।
जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे,
उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

उनकी आँखों में जो चमक है,
वो अंधेरों को भी रोशन कर देगी,
जो ख्वाब दिल में पल रहे हैं,
उन्हें हकीकत बनने दे।

छोटे कदम, मगर इरादे बड़े हैं,
जो हर मुश्किल को आसान बना देंगे,
इनकी मेहनत से नया आसमान सजेगा,
गिरकर ही ये नए रास्ते बना देंगे।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे,
सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे।
जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे,
उन पर बच्चों को कदम रखने दे।

Anant Nag Chandan

बाँधे जाते इंसान, कभी तूफान न बाँधे जाते हैं, काया जरूर बाँधी जाती, बाँधे न इरादे जाते हैं। —गोपालप्रसाद व्यास

read more
बाँधे जाते इंसान, कभी तूफान न बाँधे जाते हैं,
काया जरूर बाँधी जाती, बाँधे न इरादे जाते हैं।

—गोपालप्रसाद व्यास

©Anant Nag Chandan बाँधे जाते इंसान, कभी तूफान न बाँधे जाते हैं,
काया जरूर बाँधी जाती, बाँधे न इरादे जाते हैं।

—गोपालप्रसाद व्यास

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो, डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ। गिरकर फिर से खड़ा, तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

read more
तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

राहें कठिन हो, फिर भी रुकता नहीं ,
गिरते हुए भी खुद को सम्भालता हूँ,
 हार नहीं मानता कभी, 
हर हाल में जूझता ज़रूर हूँ।

हर चोट ने मेरी पहचान बनाई है,
जो गिरा, उसने उठने की कहानी सुनाई है।
राख से उगने की आदत है मुझमें,
जलकर भी खुद को जलाता ज़रूर हूँ।

मुश्किलें मुझसे हार मान जाती हैं,
मेरे इरादे हर मोड़ पर मुस्कुराते हैं।
ज़िंदगी के हर तुफ़ान को मैंने देखा है,
पर ख़ुद को हर बार आज़माता ज़रूर हूँ।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 


तूफ़ान आए तो मेरा हौसला देखो,
डूबता हूँ, उभरता ज़रूर हूँ।
गिरकर फिर से खड़ा, 
तूफ़ानों से लड़ने का तरीका, ढूंढता ज़रूर हूँ।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर मंज़िल न दे सके जो सुकूँ सफ़र को 'नवनीत', तो राह की गर्द से एक नई दास्ताँ लिख दीजिए। जहाँ तक भी चली हो मंज़िल की तलाश, उस रास्

read more
मंज़िल न दे सके जो सुकूँ सफ़र को 'नवनीत',
तो राह की गर्द से एक नई दास्ताँ लिख दीजिए।

जहाँ तक भी चली हो मंज़िल की तलाश,
उस रास्ते की हर धूल से अपनी आवाज़ कह दीजिए।
ग़म और दर्द अगर न मिले राहत का निशाँ,
तो हर एक क़दम से अपनी दुआ बना दीजिए।

मंज़िल नहीं मिली तो क्या, सफ़र तो है,
राहों की धूल से ही खुद को पहचान दीजिए।
रोशनी मिलेगी अंधेरे के हर कोने से,
वक़्त की चुप्प को अपनी हसरतों से सजा दीजिए।
हमसफ़र नहीं तो क्या, इरादे हैं आसमान जैसे,
हर घड़ी की राह को अपने ख्वाबों से बना दीजिए।

कभी अगर ठोकरें लगे, तो उन्हें दिल से लगा लीजिए,
वहीं छुपा है वो राज़, जो आपको मजबूत बना दीजिए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
मंज़िल न दे सके जो सुकूँ सफ़र को 'नवनीत',
तो राह की गर्द से एक नई दास्ताँ लिख दीजिए।

जहाँ तक भी चली हो मंज़िल की तलाश,
उस रास्

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जहाँ थम गई है ये दुनिया सारी, हम वहाँ से एक नया सफर बनाएंगे। खुदा के करम से ऐसी उड़ान होगी, आसमां के पार निशां छोड़ आएंगे। तेर

read more
White जहाँ थम गई है ये दुनिया सारी,
हम वहाँ से एक नया सफर बनाएंगे।
खुदा के करम से ऐसी उड़ान होगी,
आसमां के पार निशां छोड़ आएंगे।

तेरे सवालों का जवाब देंगे वक्त से,
आज नहीं तो कल तुझे दिखाएंगे।
हमारे ख्वाब और इरादे इतने बुलंद,
कि हर सितारे को छूकर आएंगे।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जहाँ थम गई है ये दुनिया सारी,
हम वहाँ से एक नया सफर बनाएंगे।
खुदा के करम से ऐसी उड़ान होगी,
आसमां के पार निशां छोड़ आएंगे।

तेर

Nurul Shabd

Urmeela Raikwar (parihar)

#sad_quotes इरादे

read more
White मैरे इरादे कोई बदल नही सकता,
इनमे कोई सूराख ही नहीं,,

Wrote by
Urmee ki Dairy

©Urmeela Raikwar (parihar) #sad_quotes इरादे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile