Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देख जरा मेरा दीवानापन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देख जरा मेरा दीवानापन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देख जरा मेरा दीवानापन.

Shivam Sahu singer

ऐसे क्यों देख चेहरा मेरा रेhind song Anupriya Kavi Himanshu Pandey Sonia Anand khan saad Sonika pal फिल्म भोजपुरी

read more

Ashok Verma "Hamdard"

दीवानापन

read more
आंखें मूंदकर बैठे हों तसव्वुर में किसी के,
ऐसे में छम से वह आ जाये तो क्या हो।
लब खामोश हों, पर दिल की धड़कन बोले,
उसकी मुस्कान नजरों को चुरा जाये तो क्या हो।

हवा संग उसके जुल्फों की महक आकर,
हर सांस को दीवाना बना जाये तो क्या हो।
बात कहने से पहले ही आंखें सब कह दें,
और वह हौले से मुस्कुरा जाये तो क्या हो।

पलकों की चिलमन पर वो तस्वीर सी ठहरे,
और वक़्त थमकर इश्क़ सिखा जाये तो क्या हो।
दिल की ख्वाहिशें आसमां छूने लगें,
वो प्यार से बस अपना बना जाये तो क्या हो।

©Ashok Verma "Hamdard" दीवानापन

kavi Dinesh kumar Bharti

#मेरा अनुभव

read more

usFAUJI

जरा हस भी लिया करों Comedy

read more

kavi Dinesh kumar Bharti

मेरा संघर्ष #मैं और मेरा संघर्ष

read more

वैभव जैन

#मेरा दोस्त

read more
White 💠मेरा दिल 💠 
🎄मेरी दौलत 🎄
मेरे मित्र पूछते हो 
मेरी प्रसन्नता का राज
पूछते हो 
मेरी दौलत के बारे में 
कौनसा खजाना है मेरे पास 
जो हरदम मुझे प्रसन्न रखता है 
जानना चाहते हो मित्र 
तो सुनो ध्यान से सुनो 
मेरी दौलत ऐसी दौलत नहीं है 
जिसे मुझे कोई और दे सके 
अथवा मुझसे 
कोई मेरी दौलत छीन सके 
मेरी दौलत 
मेरा अपना खूबसूरत दिल है 
मेरी दौलत मेरी अपनी उजली सोच है 
मेरी दौलत मेरा मनुष्य होना है 
एक ऐसा मनुष्य 
जिसे इंसानियत से प्यार है 
जिसके हृदय में 
प्रभु कृपा से सद भावो की बहार है 
सबके सुख की कामना है 
सब को मिले शांति सबका कल्याण हो 
यह मेरी आत्मा की पुकार है 
जियो और जीने दो का संस्कार है 
गुरु कृपा से 
पावन मन पवित्रता का आधार है 
आप मित्रों का स्नेह ही 
मेरी प्रसन्नता का त्यौहार है

©वैभव जैन #मेरा दोस्त

वैभव जैन

मन। मेरा

read more
🔷🔶मेरा मन🔷🔶
कीचड़ और कीचड़ से मुक्ति 
दोनों जल से होती है 
पाप बंध और पाप से मुक्ति 
दोनों मन से होती है 
मन से बंधन से मन मुक्ति 
मन में ही महावीर बसा 
मन ही रावण मन दुर्योधन 
मन में ही तो कंश बसा 
संयम धारण करले मन 
कुंदन करेगी तप की अगन 
निज में रमजा अब तो मन 
चिंतन मंथन कर ले मन 
राम जगेगा तुझ में मन 
ओ मेरे बैरागी मन

©वैभव जैन #मन। मेरा

वैभव जैन

#मेरा मन

read more
White 🔷🔶मेरा मन🔷🔶
कीचड़ और कीचड़ से मुक्ति 
दोनों जल से होती है 
पाप बंध और पाप से मुक्ति 
दोनों मन से होती है 
मन से बंधन से मन मुक्ति 
मन में ही महावीर बसा 
मन ही रावण मन दुर्योधन 
मन में ही तो कंश बसा 
संयम धारण करले मन 
कुंदन करेगी तप की अगन 
निज में रमजा अब तो मन 
चिंतन मंथन कर ले मन 
राम जगेगा तुझ में मन 
ओ मेरे बैरागी मन

©वैभव जैन #मेरा मन

वैभव जैन

# मेरा मन

read more
White 🔷मेरा मन 🔷
चंचल चंचल चंचल मन 
मेरा यह बंजारा मन 
नगर डगर यह घूम रहा है 
मेरा यह बंजारा मन 
पल मैं यहां और पल में वहां 
घूम रहा है सारा जहां 
राग द्वेष के चित्र बनाएं 
मकड़ी जैसा जाल बुने 
आप ही उलझे आप ही सुलझे 
अजब निराला मेरा मन

©वैभव जैन # मेरा मन

Rajesh Arora

जरा ध्यान दीजिए मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

read more
........ .

©Rajesh Arora जरा ध्यान दीजिए  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile