Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेहनत की मीनिंग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेहनत की मीनिंग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेहनत की मीनिंग.

    LatestPopularVideo

Sanjit.Rajbhar

प्याज टमाटर की मीनिंग #कॉमेडी

read more

Aajay Rajpuuri

#मेहनत की धूप

read more

krishan yadav

मेहनत की देन #Love

read more
मेहनत तो मुकाम की देन है हर किसी कि किस्मत बद नशिब नही होती है। 
और तरकी वो भी करते हैजिसको रोटी भी नसीब नहीं होतीहै

©krishan yadav मेहनत की देन

sonal

*मेहनत की किस्मत*

read more
"मेहनत की किस्मत"

जब इन्सान हार जाता है, 
तो किस्मत को कोसने लगता है,
जब इन्सान जीत जाता है,
तो मेहनत को तवज्जों देता है 

हार जाने पर वो ये नहीं कहता
कि उसने मेहनत नहीं की,
 जीत जाने पर वो ये नहीं कहता,
कि ये उसकी किस्मत थी...

आखिर ये किस्मत,मेहनत की होती है,
जो हर जगह उसे तवज्जो दिलाती है।

      *सोनल* *मेहनत की किस्मत*

Shreya Joshi

राज की मेहनत

read more
राज एक साधारण विद्यार्थी था, पर वह एक ऐसे परिवार से था जहाँ सभी डाक्टर थे. ऐसे में उसका लक्ष्य एक सफल डाक्टर बनाने का होना, स्वाभाविक था, पर कड़ी मेहनत के बाद भी उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था.  एक दिन वह इस बात से दुखी होकर विद्यालय आया और सारी बातें अपने मित्र परेश को बताई तो परेशा ने कक्षा में प्रथम आने वाले विकास से मदद मांगने की सलाह दी. राज जिसने कभी विकास से बात नहीं की नहीं की थी चुप चाप जाकर विकास के बगल में बैठ गया.जब विकास की नजर उस पर पड़ी तो  उसने बड़े प्रेम से पूछा अरे राज तुम यहाँ कोई काम था क्या?  राज की झिझक दूर हो गई और उसनेे सारी बात विकास को बता दी, तब, विकास ने उससे पूछा कि तुम अपने जीवन में कौन सा लक्ष्य पाना चाहते हो? राज ने जवाब दिया, मैं एक सफल डॉक्टर बनना चाहता हूं.
 विकास ने कहा कि तुम पढ़ाई से पहले ध्यान करो और खुद को डॉक्टर के रूप में देखने की कोशिश करो अगर तुम ऐसा करने में सफल हो गए तो अपने आप तुम्हारा मन पढ़ाई में लगेगा और तुम अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकोगे, राज ने विकास की बात मानी जिसके फलस्वरूप  राज आज एक सफल डॉक्टर है और राज विकास और परेश तीनों ने अपने अपने लक्ष्य पा लिया है और तीनों में गाढ़ी मित्रता हो चुकी है.
©_kalyani

©Shreya Joshi राज की मेहनत

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

मेहनत की जीत #कविता

read more
Alone  
         
 "मेहनत की जीत"

जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
बरसों बाद ही सही पर मुराद पूरी हुई है
बहुत सताया,बहुत डराया इस भाग्य ने,
जय आखिरकार श्रम-किरणों की हुई है

वर्षों तक रोया,कहीं आंसूओ को खोया,
प्यास आखिर श्रम-आंसू से पूरी हुई है
सबने विपत्तिकाल मे बड़ा ही डराया है,
तेरा अभी तक नम्बर क्यों नही आया है?

यूँही हमदर्दीवालो की बोलती बंद हुई है
जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
दिल से धन्यवाद जिन्होंने साथ निभाया,
विपत्तिकाल में भी मुझे गले से लगाया,

दोस्तों की दुआओं की आज जीत हुई है
मेरी पत्थर की किस्मत आज स्वर्ण हुई है
बड़ो के आशीर्वाद की आज छाया हुई है
मेरी भी सरकारी नोकरी अब दुल्हन हुई है

इस संघर्षकाल में मैंने तो यही सीखा है,
लगातार कर्म से दरिया भी होता छोटा है
लगातार कर्म से पत्थरों पे निशानी हुई है
मरुभूमि में बरसों बाद आज वर्षा हुई है

जीत तो आखिरकार मेहनत की हुई है
बरसों बाद ही सही पर मुराद पूरी हुई है
आज लगातार परिश्रम करने के कारण,
इस गुदड़ी के लाल की अब विजय हुई है

लगातार पथ पे चलनेवाले इस पथिक को,
आज सालों बाद मंजिल की प्राप्ति हुई है
ये सब्र का फल तो बड़ा ही मीठा होता है,
ये कहावत आज मुझ पे चरितार्थ हुई है

दिल से विजय मेहनत की जीत

parmod bagri

मेहनत मजदूर की

read more

Ritu Meena

# पिता की मेहनत #विचार

read more

neha chourasia

मेहनत की लुट #कविता

read more

Ravi Kumar

मेहनत की रोटी

read more
 मेहनत की रोटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile