Find the Latest Status about अकड़ा ने खा लेना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अकड़ा ने खा लेना.
Praveen Jain "पल्लव"
Unsplash पल्लव की डायरी नजाकत खोट दिलो मे डाल रही है सोहरत की गारंटी लेकर मोहब्बते अब दौलतों में नहा रही है थम गया इश्क का पागलपन नजरिया दिलो का बदल रहा है महंगा हो गया दिल लगाना गरीबो पर सितम प्यार ढहा रहा है दिल भर जाने पर हर्जाना करोड़ो पर जा रहा है मालामाल हो चला इश्क बाजारबाद के इस दौर में चोट सच्चा प्यार खा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है
#lovelife चोट सच्चा प्यार खा रहा है
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
यादकर कर, दिमाग़ पर ज़ोर डाल कर, मुझे मेरी ग़लतियाँ बताते हो तुम... और कितनी गहरी चोट दोगे तुम? मैं पूर्ण ना कर सकूँ, तुम्हारी उम्मीदें तो, निःसंकोच विदा लेना तुम... क्योंकि... मुझे दूरियाँ, दरारों से बेहतर लगती है!!! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) विदा लेना तुम 🤔 #Nojoto #hindi #thought #Life
Richa Dhar
White किसी ने मुझसे कहा था.....✍🏼✍🏼✍🏼 रिश्ते की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए रिश्ते_सच्चाई की नींव पर खड़ी होनी चाहिये। नहीं पता था कि रिश्ते झूठ से चलते हैं सच्चाई सिर्फ़ दिखावा होना चाहिए झूठ की गठरी बांधे कंधे पर लिये घूम रही है दुनियां नहीं पता था कि सच्चाई को झूठ के वस्त्र पहनाने चाहिए दिखावा झूठ का सर्वोत्तम गुण है आजकल ये अभिनय अब सबको सीख जाना चाहिए दुःख कितना भी मिले जीवन में,आँसूं भर आये आँखों में पीकर एक एक कतरा,सिर्फ़ मुस्कुराना चाहिए ©Richa Dhar #love_shayari किसी ने मुझसे कहा था
#love_shayari किसी ने मुझसे कहा था
read moreDil galti kr baitha h
White नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी सो जाऊ तो तेरा सपना आता है तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है। ©Dil galti kr baitha h नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी सो जाऊ तो तेरा सपना आता है तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है।
नींद रातों की उड़ चुकी है मेरी सो जाऊ तो तेरा सपना आता है तुझे पाना चाहता हूं लेकिन डर लगता है धोखा खा ना लेना फिर से ये दिल कहता है।
read moreRAVI PRAKASH
White सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है ©RAVI PRAKASH #love_shayari सच कहा था किसी ने
#love_shayari सच कहा था किसी ने
read moreनवनीत ठाकुर
White गुरबत खुद ने की, इल्ज़ाम खुदा के सर कर दिया। अपने किए का हिसाब तक बेख़बर कर दिया।। जिन हाथों ने दुआओं में उठाया था तुम्हें। उन ही हाथों को ज़माने में पत्थर कर दिया।। ज़िंदगी ने गर मौके दिए थे तो खुदा ने राह भी। पर तुमने तकदीर को ही बेबसी का घर कर दिया।। आइने की तरह साफ़ थी हर सूरत तुम्हारी। फिर भी झूठ ने हर सच को दर-बदर कर दिया।। ©नवनीत ठाकुर #गुरबत खुद ने की
#गुरबत खुद ने की
read more