Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बोल्यो केसर कुकड़ो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बोल्यो केसर कुकड़ो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बोल्यो केसर कुकड़ो.

    PopularLatestVideo

kesaravinash

हे ऋषि!
तुम गए-
असत् से सत् की ओर!
तम से ज्योति की ओर!
मृत्यु से अमृत की ओर!

हम गए -
सत् से असत् की ओर!
ज्योति से तम की ओर!
अमृत से मृत्यु की ओर!

तुम कितने असभ्य थे!
तुम कितने पौराणिक थे!
तुम कितने बर्बर थे, ऋषि!
तुम कितने अविकसित थे!

हम कितने सभ्य हैं!
देखो न- हवा ही जला डाली।
हम कितने सभ्य हैं!
प्यास बढ़ा ली, पानी सूखा डाला।
हम कितने नवीन हैं -
धरा खोद डाली, नाले पाट डाले।
हम कितने उदार हैं!
हमारा हर काम 'स्वान्तः सुखाय' है।
तुम्हारा हर काम 'परोपकाराय पुण्याय ' था।
हाँ, ऋषि!
हम विकसित हैं -
तुमने नदियों में (किनारे ) घर बनाये,
हमने नदियों पर (भर कर ) घर बनाये।

©kesaravinash #केसर

kesaravinash

दर्द के बहाने न देख

इस बेदर्द जमाने के चलते-फिरते ताने न देख!   
दिल के ज़ज्बातों के आगे होंठ के गाने न देख!!

डूब के,दरियाव के मौजों में पलते जाले न देख!  
दिल में सबके दर्द देख, दर्द के बहाने न देख!!

गर्दिशों में पल रहे जो सैकड़ों सितारे न देख!
  यूँ किनारे बैठके लहरों के ताने न देख !!

छलछला उठे कभी जो दर्द के प्याले न देख!       
 जिंदगी मदहोशियाँ है, तू मग़र मयख़ाने न देख!!

नब्ज़ देख, मर्ज़ देख, सिरहाने- पैताने ना देख!    
दरमियाँ देख अपने दामन भी कभी, तू मेरे फाने ना देख!!
                          ---------- कुमार अविनाश केसर

©kesaravinash #केसर

Rahul Saraswat

है रंग केसरिया
त्याग, तप, 
यज्ञ, जप
सम्मान, सद्भावना,
हैं रंग केसरिया
शक्ति, भक्ति
दया, धर्म,
श्रृंगार, उपासना
है रंग केसरिया
वर्ण, सुगंध 
प्रताप, वैभव,
विज्ञान,सुशोभना 
का प्रतीक मात्र
है  रंग केसरिया  #केसर#yqdidi

गद्दार-TV

केसर 😁 #कॉमेडी

read more

shappy

केसर की डिब्बीकेसरकिचनघरnojotoपल #ज़िन्दगी

read more
लॉकडाउन में घर के किचन में कौनसी चीज कहां रखी है,किस मर्तबान में क्या है  इसका संपूर्ण ज्ञान हो गया है मुझे,
लेकिन एक चीज जो मुझे कभी ढूंढने से भी नहीं मिलेगी
वो है मां की छुपाई केसर की छुटकी सी डिब्बी,
ना जाने किचन के कौनसे खुफिया दराज में आराम फरमा रही है।

©shappy केसर की डिब्बी#केसर#किचन#घर#nojoto#पल

शशांक गौतम

उस रोज़ केसर सी खुशबू  बिखरी थी,
दिल की सरजमीं पर तुम जो आये थे...!! #yqbaba #yqdidi #केसर

Roohi Bhargava

तेरा यों नज़रें घुमा लेना, 
वो चेहरा छुपा लेना, 
वो मीठी सी मुस्कान, 
वो रूमानी अंदाज़,
वो तल्ख आवाज़, 
सब याद है,
बस तेरा चेहरा अनजान है... 
केसरीया बालम... 
तेरा ही इंतज़ार है।  #केसर #केसरीया #YQDidi

Funtime2M

Azaad Pooran Singh Rajawat

#2023Recap #गर्म दूध केसर का# #शायरी

read more

Ek villain

#भारतीय परंपरा और संस्कृति में बोल्यो का बयान #adventure #Society

read more
भारतीय स्वाधीनता की हर एक जयंती विषय में कुछ पुस्तकें का आह्वान भी समुचित बन जाता है जिनके माध्यम से हिंदी भाषा की अभिव्यक्ति क्षमता पर अपहरण का दिन हुआ है भाषा और बोली हो कि विमर्श में भाषा विज्ञान के क्षेत्र में ढेर सारे दिन के ऐतिहासिक महत्व पूर्ण करने के तुरंत ही आश्चर्य किशोर दास वाजपेई का हिंदी शब्द अनुशासन रामचरण बाकी अच्छी हिंदी दत्ता विद्या अविनाश मिश्रा की हिंदी के शब्द संपदा पर ध्यान दिया जाता है आज के विश्लेषण में विद्या निवास मिश्र की करते का उल्लेख आवश्यक जाना पड़ता जिसे हिंदी की संचालित भाषा को समृद्ध की वैज्ञानिक खोज के साथ में उसके साथ सहित प्रस्तुत किया गया उन्हें मिली है और वे यह स्वीकृत है कि अध्ययन संपूर्ण नहीं है और ना ही स्वर्ग है यदि साहित्यकार को अपना आंचल से रसग्रहण कर अपनी भाषा में पहनी बनाने के लिए दृष्टि मिली तो उन्होंने प्रसंता होगी शायद इसी कारण से अध्ययन एक जैसी जिसका पटरी बन गया है जैसे अध्ययन की गोलियों का था कहा जा सकता है कई छोटे अध्ययन विभाग देश पर तक के अनुकरण देखने के लायक है जिसमें आवाज हवाओं के पेड़ पौधे खेती किसान मानव शरीर के अंग पानी दिशाएं कालचक्र खेती के साधन हो जा रसोई विभाजन मनी घर द्वार पक्षी मछली और मछुआरे समिति के बैनर के साथ चर्चा की गई

©Ek villain #भारतीय परंपरा और संस्कृति में बोल्यो का बयान

#adventure
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile