Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best केसर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best केसर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about केसर क्या है, केसर क्या होता है, केसर की खेती, केसर खाने के तरीके, केसर के फायदे,

  • 16 Followers
  • 41 Stories
    PopularLatestVideo

Roohi Bhargava

तेरा यों नज़रें घुमा लेना, 
वो चेहरा छुपा लेना, 
वो मीठी सी मुस्कान, 
वो रूमानी अंदाज़,
वो तल्ख आवाज़, 
सब याद है,
बस तेरा चेहरा अनजान है... 
केसरीया बालम... 
तेरा ही इंतज़ार है।  #केसर #केसरीया #YQDidi

Ansh Rajora

#केसर #yqdidi #HUmanity #yqbhaijan #gazal छोड़ अपने दुःख को किसी का निगेहबान बन जा आइना भी मुझसे कहता है अब तो इंसान बन जा बहुत लड़ाया मज़हब के नाम पर इंसानों को अब तो किसी मुसलमान में "कलाम" बन जा

read more
छोड़ अपने दुःख को किसी का निगेहबान बन जा
आइना भी मुझसे कहता है अब तो इंसान बन जा

बहुत लड़ाया मज़हब के नाम पर इंसानों को
अब तो किसी मुसलमान में "कलाम" बन जा

कब तक क़त्ल करेगा अल्लाह के नाम अल्लाह को
रहम कर अब किसी के दिल का राम बन जा

आज तक डुबोया बहुत केसरिया लाल रंग में
एकजुट हिंदुस्तान का अब तो दरबान बन जा

नहीं बन सकता इक बंदा खुदा इस जहान का 
नियत ए शिद्दत से कम से कम इंसान बन जा💗 #केसर #yqdidi #humanity #yqbhaijan 
#gazal

छोड़ अपने दुःख को किसी का निगेहबान बन जा
आइना भी मुझसे कहता है अब तो इंसान बन जा

बहुत लड़ाया मज़हब के नाम पर इंसानों को
अब तो किसी मुसलमान में "कलाम" बन जा

शशांक गौतम

उस रोज़ केसर सी खुशबू  बिखरी थी,
दिल की सरजमीं पर तुम जो आये थे...!! #yqbaba #yqdidi #केसर

Hasan Riaz

केसर से सजी हो शम्स कि पहली किरन । 

उनके रुख पे ज़ुल्फें हैं, या कोई सहर सुनहैरी ?  #YQbaba #YQdidi #YqBhaijan #kesar #केसर #tanha #hsnrz #hasanriaz #YoPoWriMo #twoliner #ShayerZ

Rahul Saraswat

है रंग केसरिया
त्याग, तप, 
यज्ञ, जप
सम्मान, सद्भावना,
हैं रंग केसरिया
शक्ति, भक्ति
दया, धर्म,
श्रृंगार, उपासना
है रंग केसरिया
वर्ण, सुगंध 
प्रताप, वैभव,
विज्ञान,सुशोभना 
का प्रतीक मात्र
है  रंग केसरिया  #केसर#yqdidi

शुभी

Inspired from the recent controversy of making Vande Mataram compulsory. #yqbaba #Dimri #yopowrimo #yqdidi #patriotism #yqbhaijan #केसर

read more
'अबुल', 'अशफ़ाक़', 'गफ्फार' को भूले ज़माना हो गया,
"वंदे मातरम" ही देशभक्ति का पैमाना हो गया.

सरहद से बहती फिज़ा को टटोला तो जाना,
असली देशभक्त देखे तो जी ज़माना हो गया.

भ्रष्टाचार, कुरीतियां, विकास सब गड्ढे में जाएं,
"देशभक्तों" का काम रंजिशें फैलाना हो गया.

केसरिया हर मस्कन की दीवार रंगने की जंग, 
मज़हबी इस शमा का जलना रोज़ाना हो गया. 

भाई-भाईजान में तल्ख़ियाँ जो पनपी,
देश प्रेम जैसे नफरतों का शामियाना हो गया. Inspired from the recent controversy of making Vande Mataram compulsory. 
#YQbaba #Dimri #yopowrimo #YQdidi #patriotism #yqbhaijan  #केसर

Shikha Mishra

#yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yopowrimo #independence_day #केसर #Challenge #completed #tmpd #tmpdfreequote #संघर्ष #देश #महफ़िल #सत्ता #मधुशाला #जनता #मंदिर #मस्जिद #कफ़न #लोकत्रंत #नेता #सरकार #राष्ट्रभक्त #संस्कृति #मेरी_पुकार मेरा प्यारा देश जल रहा संघर्षों की ज्वाला में, नित-नूतन महफ़िल सजती है सत्ता की मधुशाला में. कोई फर्क नहीं पड़ता हलधर का कमल सा पंजा है, भोली जनता की गर्दन पर सबने कसा सिकंजा है. मंदिर, मस्जिद के मुद्दों पर जनता को उकसाते है,

read more
मेरी पुकार

(Read full poem in caption 👇)
 #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #YoPoWriMo #independence_day #केसर #challenge #completed #tmpd #tmpdfreequote #संघर्ष #देश #महफ़िल #सत्ता #मधुशाला #जनता #मंदिर #मस्जिद #कफ़न #लोकत्रंत #नेता #सरकार #राष्ट्रभक्त #संस्कृति

#मेरी_पुकार
मेरा  प्यारा  देश  जल  रहा  संघर्षों  की  ज्वाला  में,
नित-नूतन महफ़िल सजती है सत्ता की मधुशाला में.
कोई फर्क नहीं पड़ता हलधर का कमल सा पंजा है,
भोली जनता की गर्दन पर सबने कसा सिकंजा है.
मंदिर, मस्जिद के मुद्दों पर जनता को उकसाते है,

Drg

सौंदर्य उसके चेहरे का नहीं 
केसर जैसे चरित्र का हैं 
अमूल्य और दुर्लभ 
 #केसर #YQdidi #सौंदर्य  #चरित्र #अमूल्य #दुर्लभ  #YQbaba #hindi

Funtime2M

mute video

kesaravinash

हे ऋषि!
तुम गए-
असत् से सत् की ओर!
तम से ज्योति की ओर!
मृत्यु से अमृत की ओर!

हम गए -
सत् से असत् की ओर!
ज्योति से तम की ओर!
अमृत से मृत्यु की ओर!

तुम कितने असभ्य थे!
तुम कितने पौराणिक थे!
तुम कितने बर्बर थे, ऋषि!
तुम कितने अविकसित थे!

हम कितने सभ्य हैं!
देखो न- हवा ही जला डाली।
हम कितने सभ्य हैं!
प्यास बढ़ा ली, पानी सूखा डाला।
हम कितने नवीन हैं -
धरा खोद डाली, नाले पाट डाले।
हम कितने उदार हैं!
हमारा हर काम 'स्वान्तः सुखाय' है।
तुम्हारा हर काम 'परोपकाराय पुण्याय ' था।
हाँ, ऋषि!
हम विकसित हैं -
तुमने नदियों में (किनारे ) घर बनाये,
हमने नदियों पर (भर कर ) घर बनाये।

©kesaravinash #केसर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile