Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पेड़ों की कटाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पेड़ों की कटाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पेड़ों की कटाई.

    LatestPopularVideo

Adv.Pramod@Basti

Vijay Vidrohi

सरकार द्वारा पेड़ों की कटाई और कुछ लोग कहते फिरते पेड़ लगाओ यहां लाखों की संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं इनको तो रोक लो #SAD

read more

Rashmi Yadav

यह भोपाल की तस्वीरें जो आज न्यूज़ पेपर में आई है हर साल घटता हुआ ग्रीन कवर अब न पसंद आ पहुंचा है विकास के नाम पर हम अपने जीवन को दांव पर

read more
 यह भोपाल की तस्वीरें जो आज न्यूज़ पेपर में  आई है   हर साल घटता हुआ ग्रीन कवर अब न पसंद आ पहुंचा है विकास के नाम पर हम अपने जीवन को दांव पर

Upendra Dubey

पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत #पौराणिककथा

read more
पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। 

सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मेरे खेत में लगाए गए टॉवर और काटे गए पेड़ के मुआवजा के लिए पिछले एक साल से परेशान हूं। पावर ग्रिड कंपनी ने मनमानी तरीके से पेड़ों की कटाई कर टॉवर लगा दिए गये और हमारे खेत मे लगे 2280 पेड़ों का मुआवजा आज तक कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया है।फरियादी ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार कलेक्टर से शिकायत की गई, यहां भी अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ। अनंतलाल साकेत ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ने नोटिस दिया था कि आपके खेत के पेड़ काटे जाएंगे, और विद्युत टॉवर लगाया जाएगा। एवं टॉवर व काटे गए पेड़ों का पैसा भुगतान कर दिया जाएगा। इसके कुछ माह बाद कंपनी द्वारा टॉवर लगाते हुए तार खींचा गया, पेड़ों की भी कंपनी द्वारा कटाई कर ली गई, अब मुआवजे की मांग में उनका कहना है कि तहसीलदार से लिखवाकर दो कि जो टॉवर लगा है आपके ही खसरा क्रमांक में लगा हुआ है। तो कभी कहा जाता हैं कि तहसीलदार के साइन के बाद ही भुगतान किया जायेगा आपकी फाइल तहसीलदार के पास है तरह तरह के बहाने बाजी कर फरियादी को परेशान किया जा रहा हैं वहीं फरियादी भी अब अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया हैं लेकिन पावर ग्रिड कंपनी द्वारा काटे गए पेड़ों के मुआवजे की भुगतान नहीं कि जा रही हैं।

©Upendra Dubey पावर ग्रिड ने किसान के खेत में पेड़ काट खड़ा कर दिया टॉवर, अब तहसीलदार की मांग रहे साइन। 

सिंगरौली साहब! मैं खम्हरिया निवासी अनंतलाल साकेत

Divyanshu Pathak

हम भी पर्यावरण की धज्जियां उड़ा रहे हैं। तेल-पानी-सोना-खनिज के नाम पर धरती को पोला कर रहे हैं। पेड़ काटकर एक ओर पक्षियों की प्रजातियों को नष

read more
ईश्वर ने अपनी सृष्टि में
इतनी सूक्ष्म व्यवस्था रखी है कि ग्रहों नक्षत्रों उपग्रहों आदि की स्थिति और गति में
अंश मात्र का परिवर्तन भी नहीं होता। सौर मण्डल तो अभी मनुष्य की पहुंच से बाहर है
इसलिए वहां सृष्टि के नियमों में छेड़छाड़
मनुष्य के वश की बात नहीं है।

उसका वश पृथ्वी पर ही चलता है
और यहीं उसकी छेड़छाड़ चलती रहती है।
इसी छेड़छाड़ के परिणाम भूकम्प,सुनामी,अकाल,अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक
आपदाओं के रूप में सामने आते रहते हैं।
इन आपदाओं के कारणों की व्याख्या वैज्ञानिक अपने ढंग से करते हैं
और पर्यावरणविद् अपने ढंग से। वैदिक विज्ञान जैसी गहराई कहीं दिखाई नहीं देती। हम भी पर्यावरण की धज्जियां उड़ा रहे हैं। तेल-पानी-सोना-खनिज के नाम पर धरती को पोला कर रहे हैं। पेड़ काटकर एक ओर पक्षियों की प्रजातियों को नष

i am Voiceofdehati

#चिंतन_मनन_व_मंथन ★मानव_जल_आक्सीजन_और_प्लास्टिक_का_डिब्बा★ आज की स्थिति यह संकेत दे रही है कि आक्सीजन खत्म होने को है लेकिन लोग इससे भी नह #प्रदूषण #कोरोना #lockdown #voiceofdehati #मानव_जाति

read more
अब आक्सीजन भी बिकने लगी है बाजार में
पापा मेरे लिए भी खरीद दो

               (आगे_ अनुशीर्षक में पढ़ें) #चिंतन_मनन_व_मंथन
★मानव_जल_आक्सीजन_और_प्लास्टिक_का_डिब्बा★

आज की स्थिति यह संकेत दे रही है कि 
आक्सीजन खत्म होने को है
लेकिन लोग इससे भी नह

Amarjeet Singh

गेहूं की कटाई #लव

read more

Laxman Dhaka

गेहूं की कटाई #सस्पेंस

read more

Harry

गहूँ की कटाई #Society

read more

mayank singh

गेहू की कटाई

read more
आज कल गेहू की कटाई ज्यादा चल रही तभी तो लडकिया फेसबुक पर ऑनलाइन कम मिलती। बिजी है ना।😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀 गेहू की कटाई
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile