Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वक़्त से दिन और रात Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वक़्त से दिन और रात from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वक़्त से दिन और रात.

@Amarjeet Kumar shaksena

एक दिन सब जीतकर मृत्यु से हार जाना है

read more
White ##मन अब प्रेम से ज्यादा,

नौकरी के लिए चिंतित है...!!

Aspirants boy..railway junior clerk

©@Amarjeet Kumar shaksena एक दिन सब जीतकर मृत्यु से हार जाना है

मिहिर

#रात के बीते दिन होगा

read more
White घनघोर अंधेरा छाया हो
कोई आस ना हो
कोई पास ना हो
दिल घबराए
मन भरमाए 
ओर छोर कुछ समझ ना आए
कुछ देर रुको और सब्र करो
कोई कदम न लो
कोई वहम न लो
कुछ देर वही बस रुके रहो
अंधेरे में चलो नहीं
अंधेरों को छटने दो
आंखों को कुछ दिखने दो
कुछ समय के बीते दिन होगा
जब दिखे राह 
फिर राह चलो !!

©मिहिर #रात के बीते दिन होगा

vish

# वक़्त

read more
White वक़्त गुज़ारना नहीं है
कुछ कर दिखाना है
इस वक़्त को अपने मुताबिक ढालना है
बहोत हुआ वक़्त ने की
बहोत ठोकरें खिलाई है
अब
वक़्त को अपने हिसाब से नचाना है
वक़्त अस ब भी मेरा है
ये वक़्त को, 
वक़्त के साथ दिखाना है
बहोत हुआ अब
कुछ कर दिखाना है।। 



जिंद़गी

©vish # वक़्त

usFAUJI

समझ से परे हैं जिन भगवानों के मंदिर में एक युवक के घुसने से रात-भर जलीं हुई लकड़ी से प्रताड़ित करना और उनकी ऐसी स्थिति 🤔🤔 अमानवीय कृत्य

read more
समझ से परे हैं 
जिन भगवानों के मंदिर में एक युवक के घुसने से रात-भर जलीं हुई लकड़ी से प्रताड़ित करना और उनकी ऐसी स्थिति 🤔🤔

©usFAUJI समझ से परे हैं 
जिन भगवानों के मंदिर में एक युवक के घुसने से रात-भर जलीं हुई लकड़ी से प्रताड़ित करना और उनकी ऐसी स्थिति 🤔🤔 अमानवीय कृत्य

ranjit Kumar rathour

चंद दिन प्यार से

read more
ज़ब भी गुजरता हूँ बहक जाता हुँ 
तेरी गली से गुजरते ही महक जाता हुँ 
फिर पूरा सफर खोया रहता हुँ 
सोचता तुझको ही ऐसा होता 
वैसा होता.. कैसा कैसा होता 
मंज़िल तक पहुंच जाता हुँ 
तुझे ऐसा कुछ नहीं होता न 
या फिर बदल गए हो तुम 
आजकल निकलते नहीं घर से
मै हर उम्मीद से ठहर गुजर जाता हुँ 
जो सच बदल गयी तो 
यक़ीनन मै सम्हल जाऊंगा 
जो पल गुजरा उसे सहेज 
आगे निकल जाऊंगा 
सोचूंगा जो मिला वो कम तो नहीं 
वरना कहा मिलता है कोई 
चंद दिन ही सही इतने प्यार से

©ranjit Kumar rathour चंद दिन प्यार से

Rohit Ranjan Gautam

#ठंड और ये सर्द रातशायरीattitude

read more
Unsplash इस सर्द में सड़कों पर गुजार ली रात, मैं घर नहीं गया।
तेरे बैगर देख मैं मर तो नहीं गया।
ये क्या तेरे चेहरे की रंगते उड़ गई,
मुझे खुश मिजाज देख कर कहीं तू डर तो नहीं गया।

©Rohit Ranjan Gautam #ठंड और ये सर्द रात#शायरीattitude

Rakesh kumar Rakeshrah

#lovelife वक़्त और भरोसा

read more
Unsplash हर किसी पर भरोसा ना करें ये वक़्त ने सिखाया है 
जो कहते थे के हमदर्द हैं हम तेरे
हाँ
हमने उन्ही से धोखा खाया है

©Rakesh kumar Rakeshrah #lovelife वक़्त और भरोसा

Shubham Bhardwaj

Unsplash कौन खोता होता है मोहब्बत अपनी।
हर इंसान यहाँ वक्त के हाथों मजबूर लगता है।।

©Shubham Bhardwaj #library #वक़्त

हिमांशु Kulshreshtha

वक़्त...

read more
White सोचता हूँ
क्या खोया क्या पाया
इस सफ़र ए जिंदगी में
वक़्त बदलता रहा
हालात बदलते रहे
लोग बदलते रहे, चेहरे बदलते रहे
फ़ितरत से मजबूर रहे हम
लोग खेलते रहे जज्बातों से
हम खिलौना बने रहे
तजुर्बे हुए तमाम
हम इबारतें पुरानी लिखते रहे
बदलता रहा नज़रिया ज़माने का
हम ही जिद्दी रहे
अपनी जगह खड़े रहे….!!!!

©हिमांशु Kulshreshtha वक़्त...

Shashi Bhushan Mishra

#वक़्त जाया कर लिया#

read more
वक़्त जाया कर लिया,
रुग्ण काया कर लिया,

सफलता की खोज में,
ढ़ेर  माया  कर  लिया,

धूप बारिश से सुरक्षित,
सर पे साया कर लिया,

प्यार भी व्यापार जैसे,
खोया पाया कर लिया,

कामयाबी के लिए ही,
बाबू भाया  कर लिया,

रहगुज़र  दुर्गम  मिला,
कोई  वाया कर लिया,

विदाई के वक्त 'गुंजन',
गया  आया कर लिया,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #वक़्त जाया कर लिया#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile