Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रतियोगिता परीक्षा क्वेश्चन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रतियोगिता परीक्षा क्वेश्चन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रतियोगिता परीक्षा क्वेश्चन.

    LatestPopularVideo

BANDHETIYA OFFICIAL

Mohan raj

Life lessons shiv bhakti यदि त्वं मुक्तिमार्गे असि तर्हि मा निराशः भव, परीक्षा कठिना, शिवात् आशीर्वादं मन्यताम्। #Bhakti

read more
मुक्ति के मार्ग पर हो निराश न हो, परीक्षा कठिन है, शिव का वरदान समझो
यदि त्वं मुक्तिमार्गे असि तर्हि मा निराशः भव, परीक्षा कठिना, शिवात् आशीर्वादं मन्यताम्।
Do not be disappointed if you are on the path of salvation, the test is difficult, consider it a blessing from Shiva
Dhnyvaad Har Har Mahadev

©Mohan raj #Life lessons shiv bhakti यदि त्वं मुक्तिमार्गे असि तर्हि मा निराशः भव, परीक्षा कठिना, शिवात् आशीर्वादं मन्यताम्।

katha Darshan

अग्नि परीक्षा । समसरा #Bhakti #Video Poetry #kavita #शायरी

read more

person

#Hope racing competition दौड़ प्रतियोगिता #Life

read more
White एक पुरानी कहानी है 
एक था खरगोश एक था कछुआ 
दोनों में हो गया रेस का जसवा 
खरगोश और कछुआ के बीच में प्रतियोगिता हो गई कि कौन पहले आता है आगे कछुआ का चला था धीरे और खरगोश था तेज दौड़ने में कछुआ चला धीरे-धीरे खरगोश दौड़ के सोचा कि हम तो बहुत तेज दौड़ते हैं हम चाहे थोड़ा आराम कर ले फिर भी प्रथम स्थान पर हम ही आएंगे 
खरगोश  की यह सोचने उसे रेस के प्रतियोगिता में हार का सामना करना पड़ा और वह अंत में बहुत फुट-फुट के रोने लगा की कछुआ धीरे चलने वाला मेरी तेज रफ्तार से होने के बाद भी वह प्रतियोगिता जीत गया और मैं हार गया 
जीवन में दो चीज बहुत महत्वपूर्ण है या तो जीत या तो हार 
प्रथम स्थान और हार 
यह दोनों जिंदगी के दो पहलू हैं 
लेकिन व्यक्ति को हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए एक न एक दिन सफलता सबको मिलती है 
सीखना और सीखाना 
यह सिलसिला जिंदगी भर चलते रहता है जब तक आपकी सांसे चलती है यह सिलसिला चलते रहता है 
🙏🙏

©person #Hope racing competition
दौड़ प्रतियोगिता

Internet Jockey

दुःख शिक्षा है और सुख परीक्षा life quotes #Quotes

read more
दुःख शिक्षा है और सुख परीक्षा

©Internet Jockey दुःख शिक्षा है और सुख परीक्षा
life quotes

Bindass writer

Pandey Sandeep

#relaxation ज़िंदगी की परीक्षा इतनी वफ़ादार होती है.. इसका पेपर कभी भी लीक नहीं होता...! #Life

read more
ज़िंदगी की परीक्षा इतनी वफ़ादार होती है..

इसका पेपर कभी भी लीक नहीं होता...!

©Pandey Sandeep #relaxation ज़िंदगी की परीक्षा इतनी वफ़ादार होती है..

इसका पेपर कभी भी लीक नहीं होता...!

Kulvant Kumar

ᥣᥣ एक अच्छे इंसान को ,हमेशा मूर्ख लोगो की परीक्षा देनी पड़ती है ᥣᥣ #Motivational

read more

Ujjwal Kaintura

#watchtower डूबते को सहारा इक तिनके का, काफी होता है। कहता यूं लोगो को, हमने काफी सुना है। पर देख हकीकत लोगो की, ये दिल हमेशा दुखा है। हर ति #कविता

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

कुण्डलिया :- नम आँखों से बेटियाँ , करती बस ये चाह । मातु-पिता की अब यहाँ , कौन करे परवाह ।। कौन करे परवाह , हमारी डोली उठते । ले जाती मैं स #कविता

read more
कुण्डलिया :-

नम आँखों से बेटियाँ , करती बस ये चाह ।
मातु-पिता की अब यहाँ , कौन करे परवाह ।।
कौन करे परवाह , हमारी डोली उठते ।
ले जाती मैं साथ , साथ जो मेरे चलते ।।
अब क्या मेरे हाथ , मुझे ले जाते हमदम ।
देख पिता को आज , हुई मेरी आँखें नम ।।

देने को तैयार हूँ , सभी *परीक्षा* आज ।
जैसे चाहो साँवरे , रोकों मेरे काज ।।
रोको मेरे काज , शरण तेरी मैं पकडूँ ।
यही हृदय की चाह ,  प्रीति में तेरी अकडूँ ।।
आओगे तुम पास , भेद फिर मेरे लेने ।
रहूँ सदा तैयार , परीक्षा जो हैं देने ।।

उतनी तुमने साँस दी , इतनी है अब शेष ।
और नहीं कुछ आस है , फिर क्यों भदलूँ भेष ।।
फिर क्यों बदलू भेष , *परीक्षा* देने आया ।
बनकर बैठा शिष्य , हृदय क्यों है घबराया ।।
पाया हूँ जो ज्ञान , कहूँ कम कैसे इतनी ।
कपट न पाया सीख , रही बस देखो उतनी ।।

०१/०३/२०२४      -   महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR कुण्डलिया :-

नम आँखों से बेटियाँ , करती बस ये चाह ।
मातु-पिता की अब यहाँ , कौन करे परवाह ।।
कौन करे परवाह , हमारी डोली उठते ।
ले जाती मैं स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile