Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तकवा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तकवा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तकवा.

Stories related to तकवा

    LatestPopularVideo

Kumar.vikash18

एक किसान जिस तरह खेत बनाता है , फिर उसमें अच्छे बीज बोता है , पानी देता है , कीड़े न लगें दवाओं का छिड़काव करता है , आस पास उग रहे खरपतवार स #कहानी

read more
एक किसान जिस तरह खेत बनाता है ,
फिर उसमें अच्छे बीज बोता है , पानी
देता है , कीड़े न लगें दवाओं का
छिड़काव करता है , आस पास उग रहे
खरपतवार से फसल को बचाने के लिये
उन्हे उखाड़ फेंकता है । अधिक वर्षा
और सूखे से बचाव के लिये अपने
कर्तव्य के साथ साथ ही ईश्वर से दिन
रात प्रार्थना करता है । और लहलहाती
फसल को बढ़ते देख खुश होता है ,
फसल के पकने के इन्तजार में दिन रात
खेत की तकवारी करता है , क्यों कि उस
फसल से उसका आगे का भविष्य जुड़ा
होता है । खुशहाली जुड़ी होती है , तभी
वह उस फसल के लिये इतना
संवेदनशील रहता है , एक किसान
औलाद की तरह ही अपनी फसल की
देखभाल में लगा रहता है , और अंत में
इस लहलहाती पकी फसल का सुख
उठाता है । बिलकुल इसी एक किसान
की तरह ही अगर सभी माता पिता और
परिवार , अपने पुत्र पुत्रियों को बचपन
से ही उनके पूर्ण मानसिक रूप से
विकसित और परिपक्व होने तक ,
उनकी छोटी छोटी बातों और व्यवहार
को नजरअंदाज न करें , उन्हे अच्छे
व्यवहार और संस्कार दें , तो माँ बाप को
अपना बुढापा कभी भी वृद्धाश्रम में नहीं
गुजरना पड़ेगा । उनकी वृद्धावस्था नाती
पोतों के साथ खेलते कूदते बीतेगी ।
और न ही जीवन में कभी अपने बच्चों
के कारण नीचा देखना पड़ेगा ।।इति
शुभ ।।

©Kumar.vikash18 एक किसान जिस तरह खेत बनाता है ,
फिर उसमें अच्छे बीज बोता है , पानी
देता है , कीड़े न लगें दवाओं का
छिड़काव करता है , आस पास उग रहे
खरपतवार स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile