Find the Latest Status about फिलहाल तो यूँ है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फिलहाल तो यूँ है.
नवनीत ठाकुर
आए तो यूँ जैसे रहम का मक्सद हो, भूले तो यूँ जैसे कभी हम नहीं थे। तेरी मौजूदगी में दिल को था सुकून, ग़म हुआ तो यूँ जैसे तुम ही नहीं थे। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर आए तो यूँ जैसे रहम का मक्सद हो, भूले तो यूँ जैसे कभी हम नहीं थे। तेरी मौजूदगी में दिल को था सुकून, ग़म हुआ तो यूँ जैसे तुम ही
#नवनीतठाकुर आए तो यूँ जैसे रहम का मक्सद हो, भूले तो यूँ जैसे कभी हम नहीं थे। तेरी मौजूदगी में दिल को था सुकून, ग़म हुआ तो यूँ जैसे तुम ही
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White सच से दूर, फरेब की जिंदगी जी रहे हैं दूरियाँ हैं मीलों की दिलों में फिर भी अपना कह रहे है ©हिमांशु Kulshreshtha बस यूँ ही...
बस यूँ ही...
read moreneelu
White पहुंचने में वक्त लगता है.. चलने में स1हस लगता है... इंतज़ार में धैर्य लगता है.. फिलहाल ..आपका क्या लग रहा है ©neelu #sad_quotes #फिलहाल #आपका #क्या #लग #रहा है
Riyanka Alok Madeshiya
White फिलहाल थोड़ी सी तकलीफ तो होती हैं, ये यकीन का समुन्दर सुख तो जाने दो, सुकून भी मिल जायेगा; मेरी बातों से तुम्हें, ये दिल पूरी तरह टूट तो जाने दो। #रियंका आलोक मदेशिया # ©Riyanka Alok Madeshiya #फिलहाल
the_poetic_soul.09
कुछ तो है खास कभी न मिला, न बातें हुईं, फिर भी कुछ तो है, जो तुम्हारी ओर खींच लाता है, शब्दों से पहले, आँखों में कुछ छिपा हुआ सा है। मैंने खुद से ज्यादा तुमसे बात की, दिल के किसी कोने में, तुम्हारा नाम पहले से लिखा हुआ था शायद, वो हंसी, वो खामोशी, क्या है जो इतना अपना सा लगता है? तुम हो, और कुछ है, जो मुझे तुम्हारे करीब लाता है, शायद ये कोई अधूरी कहानी है, जो लिखी नहीं गई, पर एहसासों में महसूस हो रही है। कुछ तो है खास, जो अनजाने में ही पहचान बन गया है, शब्दों से परे, बस तुम हो और वो कनेक्शन, जो अब हमेशा साथ रहेगा। ©the_poetic_soul.09 कुछ तो है खास
कुछ तो है खास
read moremehar
White किसी का दिल दुखाकर ,सजदे पूरे नहीं होते। किसी को तोड़कर ,खुद भी मुक्कमल नहीं होते। किसी की आंसू, खुद की खुशी का शबाब नहीं होते। माफिया मिल जाती ही गुनाहों की दिल दुखाने के ज़ख्म जिंदगी भर पूरे नहीं होते। ©mehar #दिल तो दुखा है
#दिल तो दुखा है
read more