Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैंने फिर भी तुमको चाहा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैंने फिर भी तुमको चाहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैंने फिर भी तुमको चाहा.

    LatestPopularVideo

✍️Er.Punit Prateek Thakre

मैंने भी चाहा था #कविता

read more
दिलों  के तार मैंने चाहा था , दिल मेरा भी खुशनुमा रहे हरदम।
मिले ऐसा कोई , जो साथ खड़े रहे हर कदम।

मिली एक गौरैया जो  , चहकती थी बहकती थी अपने अभिमान से।
फुदकती थी , मेरे दिल की इन गलियों में बिल्कुल शान से।

पर इस  मतलबी दुनियां का असर उस पर भी हो गया।
जरूरत पूरी हुयी उसकी और उसका आशियाना बदल गया।

छोड़ गयी मुझे तन्हा अकेले इन गलियों में ।
बस अब यादें ही बची ही उसकी मुझमें। मैंने भी चाहा था

Nitesh Mishra

मैंने सिर्फ चाहा है तुमको... - Nitesh Mishra #yqdidi

read more
मैंने सर्फ चाहा है तुमको ... 
मैं बन जाऊं प्रेम का मधुर गीत 
तुम बन जाओ गंगा की बहती धार 
कब तक मुझसे दूर-दूर तुम रहोगी 

मैंने सिर्फ चाहा है तुमको... 

स्वपन भी में तुम आने लगे हो 
मन को सिर्फ तुम भाने लगे हो 
दिन नही गुजरता कटती नही रात 
खोले है मैंने अपने ह्रदय के द्वार 
बेसुमार हम तुम्हे करते है प्यार
मैंने सर्फ चाहा है तुमको !!  मैंने सिर्फ चाहा है तुमको...
- Nitesh Mishra 
#yqdidi

Sunil Barthwal

#मैंने सदियों से बस तुमको ही चाहा है.....

read more

puresoullove4u

मै फिर भी तुमको चाहूंगा मै फिर भी तुमको चाहूंगा। #Love

read more
ये हरे perh के पत्ते जब शाखाओं से गिर जाएंगे,
झीलों का पानी सूखेगा और सारे कमल कुमलाहैंगे
वादियां सारी सो जाएगी, आवाजें सारी खो जाएगी
मेरी जान
इस खामोशी में भी मै तेरे प्यार के नगमे गाऊंगा।
मै फिर भी तुमको चाहूंगा
मै फिर भी तुमको चाहूंगा । मै फिर भी तुमको चाहूंगा
मै फिर भी तुमको चाहूंगा।

#Love

AJAY KUMAR

फिर भी तुमको चाहूंगा #nojotophoto

read more
 फिर भी तुमको चाहूंगा

Ak

मारा तुम बेवफा हो फिर भी चाहा तुझे मैंने.. #Love#Life#BreakUp #Life_experience

read more
मेरी खामोशियों के पीछे शोर है ..
 उसके दिल में कोई और है..
वह भूल गए मुझे कब का यारों 
पर मेरी जिंदगी में अब भी हो चारों ओर है.. मारा तुम बेवफा हो
फिर भी चाहा तुझे मैंने.. 
#love#life#breakup

SONGWRITER DURGA KRISHNA

तुमको चाहा है #फ़िल्म

read more

Kiran Chaudhary

फिर भी तुमको चाहूंगी।। #sparsh

read more

RK KHAN

मैं फिर भी तुमको चाहूंगी #फ़िल्म

read more

TubeLights

मैं फिर भी तुमको चाहूंगा । #Love

read more
कल को तू मुझे दोस्ती का भी हक न दे,
रवैया तेरा बदल जाये,तू मुझे वक़्त न दे । 

अहमियत मेरी कम हो जाएगी, 
मेरी यादें सब नम हो जयेगी । 

बेशक उन हालातों से मैं डर जाऊंगा ,
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा ।। 

शायद तुझमे और वजन हो जाये,
खूबसूरती शायद मंद हो जाये । 
सफेद बालों को मेहँदी से छुपाओगी,
कमजोर आंखों से मुझे देख न पाओगी ।

शायद मैं भी तुमको ढूंढ न पाऊंगा,
मैं फिर भी तुम को चाहूंगा ।।

©TubeLight मैं फिर भी तुमको चाहूंगा ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile