Find the Latest Status about chand tare phool shabnam tumse achcha kaun from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, chand tare phool shabnam tumse achcha kaun.
Sam
White मिले जब पहली बार हम, अनजान तुम लगे ही नहीं, नयनो से मिले नयन याद नाही, पर नये से तुम लगे ही नहीं। ©Sam #Mile tumse
#Mile tumse
read morepuja udeshi
प्यारी सी बगिया हो मेरी घर मे लटकी बेले हो फूलो की हरियाली हो, पक्षी हो उड़ते फिरते, मीठा गाना गाते, फूलो की खुशबू से घर आँगन महकाते ये सुन्दर फूल कालियां, यही तो स्वर्ग हैं.... और कही नहीं हैं यही हैं... ©puja udeshi #phool #pujaudeshi
Creative Sarita
jai shri krishna ©Creative Sarita #phool #jaishreekrishna
Riyanka Alok Madeshiya
चाॅंद तू चकोर मैं तेरे चहुँ ओर चक्कर लगा के चित्त तेरा मैं चुराउॅंगी। मनभावन, मनमोहनी मूरतियाॅं को मतवारे इस मन में बसाऊॅंगी। प्रेम जो अगर पा लिया इस पागल मन में, तो देख-देख दर्पण में छवि अपनी ही इतराऊँगी। जग -जग रतियों को सोच कर तेरी बतियों को, मौन रहकर मंद मंद मुस्काऊॅंगी। करके श्रृंगार करुॅंगी तेरा इंतजार, तू आए या ना आए मैं तो जग कर पूरी रात गुजरूॅंगी। चाहे दुनियाँ अब बावली कहें मुझको, लेकिन अब मैं तुझको ना बिसराउॅंगी। माना मैं हूंँ गोरी ;तू सांवला सलोना है, प्रेम में तेरे रंग मैं भी रंग जाऊॅंगी। दूॅंगी बिसरा दुख -दर्द इस दुनियाँ के, बस तेरी हो के तुझमे समा जाऊंगी। ©Riyanka Alok Madeshiya #chand
I M SID
फूल गवाह है कि अक्सर, तोड़े वही जाते हैं जो अच्छे होते हैं !! ©I M SID #phool
Neha barik
White tere zindagi mein kabhi gam Na rahe agar gam ki vajah hamen to ham Na rahe ❤️ ©Neha barik #Sad_Status achcha Lage to like kariye
#Sad_Status achcha Lage to like kariye
read moreख्वाहिश _writes
तेरे बिन कहीं मन नहीं लगता, किसी से बात करने का मन नहीं करता, खुशबू तेरी आती रहती है मुझे, कोई काम करने का मन नहीं करता, जैसे तैसे दिन तो कट जाता है, लेकिन हर रात सूनी लगती है मुझे, सोचती तो हूं कि नींद आ जाए, पर हर करवट पर तेरी याद आती है मुझे, तु बेखबर नहीं है मेरे हाल से, बिल्कुल सच है ये कि मिलते हैं, तेरे ख्याल मेरे ख्याल से, प्रेम ये ऐसा है जो समझाया न जाए, जो समझ जाओ तो, रूह की गहराइयों में उतर जाए..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #phool