Find the Latest Status about योग्य का सही अर्थ है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, योग्य का सही अर्थ है.
Shashi Bhushan Mishra
सही-सही दो टूक कहा, दर्दे दिल को हूक कहा, जली दूध से जुबां हमारी, पियो छाछ भी फूंक कहा, ज़ुल्म देखकर भी चुप बैठे, अभिभावक को मूक कहा, कोयल की मीठी बोली पर, पीड़ा को भी कूक कहा, सीख नहीं पाए अतीत से, ग़लती को भी चूक कहा, इन्सां की बदहाली देखी, बक्से को संदूक कहा, 'गुंजन' हुई मुहब्बत अंधी, गदहे को माशूक़ कहा, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #सही-सही दो टूक कहा#
#सही-सही दो टूक कहा#
read moreParasram Arora
Unsplash मन अगर संवेदबमनाओ के संवेनद से भरा हो तों अनर्थ क़ी झड़ मे से भी अर्थ डुंडा जा सकता है ©Parasram Arora अर्थ अनर्थ
अर्थ अनर्थ
read moreनवनीत ठाकुर
White कभी करीब आ, परख तो सही, जो दिखे बुरा, वो हर बार नहीं। हमारे फन में है खुदा का नूर, बस देखने का तेरा अंदाज़ सही नहीं। ©नवनीत ठाकुर कभी करीब आ, परख तो सही, जो दिखे बुरा, वो हर बार नहीं। हमारे फन में है खुदा का नूर, बस देखने का तेरा अंदाज़ सही नहीं।
कभी करीब आ, परख तो सही, जो दिखे बुरा, वो हर बार नहीं। हमारे फन में है खुदा का नूर, बस देखने का तेरा अंदाज़ सही नहीं।
read moreBhupendra Rawat
White ए ज़िंदगी बस एक मलाल बचा है झूठा ही सही एक सवाल बचा है ओढे मुखोटा हंसी का, चेहरे पर तुझे जीने का बस एक ख्याल बचा है ©Bhupendra Rawat #GoodMorning ए ज़िंदगी बस एक मलाल बचा है झूठा ही सही एक सवाल बचा है ओढे मुखोटा हंसी का, चेहरे पर तुझे जीने का बस एक ख्याल बचा है लाइफ कोट्स
#GoodMorning ए ज़िंदगी बस एक मलाल बचा है झूठा ही सही एक सवाल बचा है ओढे मुखोटा हंसी का, चेहरे पर तुझे जीने का बस एक ख्याल बचा है लाइफ कोट्स
read moreVs Nagerkoti
White आपके भीतर के सारे संस्कार हर अच्छी बुरी चीजें आपके पित्रों से ही आपको मिलते है । ये gift या तो किसी वरदान से कम नहीं होता और ये किसी श्राप से बुरा भी नहीं होता । जैसे आनुवांशिक बीमारियां जो आपका पीछा कभी भी नहीं छोड़ती । अब सोचना आपको है की क्या आप सही राह पर हैं। कही आपको कुछ बदलने की आवश्यकता तो नही है । आपकी सोच आपके लिए वरदान या अभिशाप ©Vs Nagerkoti #love_shayari पित्रों का आशीर्वाद। क्या आप सही मार्ग पर है। या आप खुद को बदलना ही नहीं चाहते ।
#love_shayari पित्रों का आशीर्वाद। क्या आप सही मार्ग पर है। या आप खुद को बदलना ही नहीं चाहते ।
read moreParasram Arora
White आज मैं एक ऐसे शख्स से रूबरू हुआ. जिसमे सुनने की भरपूर शक्ति थी पर वो आँख से अंधा और ज़ुबान से गूंगा था.. आज वो बेहद खुश नजर आया क योकि वो आश्वासत था कि मरने के बाद वो स्वर्ग ही जायेगा क्योंकि उससे नर्क मे जाने योग्य कर्म कभी हुए ही नहीं थे ©Parasram Arora नर्क मे जाने योग्य कर्म
नर्क मे जाने योग्य कर्म
read more