Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुम जबसे हो गए गुम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुम जबसे हो गए गुम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुम जबसे हो गए गुम.

Matangi Upadhyay( चिंका )

आदत बन गए हो तुम 🤔 #matangiupadhyay #thought Life Love

read more
तुमने खबर ही कहाँ ली मेरी
 मेरे साथ रहते हुए भी बस मान लिया कि ठीक ही होगी, 
तुमने पूछा ही कहाँ कुछ मुझसे
 बस मेरी खामोशी को समझ लिया 
की मेरी हाँ ही होगी, 
मैं जरूरी ही कहाँ थी उतनी 
जितना मैंने खुद को तुम्हारी जिंदगी में समझ लिया, 
मैंने तो बस सोच लिया की 
मैं तुम्हारे लिए कुछ खास होऊँगी
 पर मैं स्वीकार ही कहाँ पायी 
कुछ सच बस पाले रही वहम
 की खुशी ऐसी ही होती होगी, 
ये जो मानने और होने के बीच का फर्क होता है
 न उसे स्वीकारने में एक उम्र साथ गुजार देते है
 दो लोग और फिर पता ही नहीं चलता
 की कब एक दूसरे की आदत बन गए..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) आदत बन गए हो तुम 🤔
#matangiupadhyay #thought #Life #Love

Lili Dey

हवाओं में गुम हो जाऊं

read more
किसी रोज़ इन हवाओं में 
गुम हो जाऊं...
भूल कर खुदको इन हवाओं में समा जाऊं,
कभी तो इन हवाओं के मिठास में घुलमिल जाऊं,
एक पंछी बनके इन हवाओं में रहे जाऊं,
किसी रोज़ इन हवाओं में 
गुम हो जाऊं...
बादलों के बीच हवाओं के साथ साथ उड़ता जाऊं,
मेरे आख़िरी सांस तक इन हवाओं के बीच ठहर जाऊं,
हां कभी तो में इन हवाओं में जुड़ जाऊं,
किसी रोज़ इन हवाओं में 
गुम हो जाऊं...

©Lili Dey हवाओं में गुम हो जाऊं

Mithilesh Kumar Jha

#इस पार प्रिये मधु है तुम हो...

read more

Ruhi

#Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।

read more
White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो 
कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो।
कर देते हो देर मुझे बुलाने में,
या कर देते हो देर मेरे पास आने में।
सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो
कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो 
कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की 
हां मगर आने में तो देर ही लगी
हां शायद तुम देर कर देते हो।

©Ruhi #Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।

PRIYA SINHA

White 🫂"बस तुम हो" 🫂

जीवन के गीत में ;
हार या जीत में ;
बस तुम हो  ! 

सूनेपन की भीत में ;
प्रहार या प्रीत में ;
बस तुम हो  ! 

समर्पण के रीत में ;
बेकार या कृत में ;
बस तुम हो  ! 

प्रिया सिन्हा  
𝟑𝟎. नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒. 
(शनिवार).

©PRIYA SINHA #बस #तुम #हो

Sevkram

तुम इंग्लिश पड़े हुए हो

read more

नवनीत ठाकुर

फना हो कर भी अमर हो गए

read more
पहाड़ों से निकली एक धारा खास,
सपनों से भरी, एक नई तलाश।
पत्थरों से टकराई, राह बनाई,
हर दर्द को हँसी में समेट लाई।।
हर ठोकर को उसने गले लगाया,
रुकना उसकी किस्मत में नहीं था।
दर्द से उसने अपना राग बनाया,
सच में, वो कभी थमा नहीं था।।
जब सागर से मिली, वो हर्षित हुई,
उसकी लहरों में हर पीड़ा समा गई।।
सागर ने उसे अपनी बाहों में समेटा,
उसकी हर बूंद में जीवन का सन्देश देखा।
नदी ने कहा, "मैं खुद को समर्पित करती हूँ,
पर हर बूंद से तुझे अमर कर देती हूँ।।
फ़ना होकर भी, वो अमर हो गई,
सागर के आँचल में हर याद बस गई।

©नवनीत ठाकुर फना हो कर भी अमर हो गए

नवनीत ठाकुर

#तुम उससे डरते हो

read more
White बात न करना तो बहाना है,
सबसे क्यों छिपते फिरते हो।
आज कर दो ऐलान,
के सच में तुम उससे डरते हो।।

ख़ामोशी में छुपी  इक चीख़,
 हर सांस में दबी है कहीं,
अब और क्यों खुद को छलते हो।
मान लो, तुम वाक़ई डरते हो।।

क्यों न गिरा देते झूठ का पर्दा,
बनाए हुए है जो दिल पर बोझ,
डर के आगे भी एक जहां है,
जहां सच बोलना आसां है।

एक कदम बढ़ाओ, 
खुद को आइने में कभी तो देखो,
सच के साए में चलना सिखो।

©नवनीत ठाकुर #तुम उससे डरते हो

बेजुबान शायर shivkumar

मेरी जिंदगी की सारी #खुशियां भी और #गम भी हो तुम, मेरे आंखों की #रोशनी और #निंदिया भी हो तुम । वो सावन की पहली सावन की वो #बरसात हो तुम

read more
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां भी और गम भी हो तुम,
मेरे आंखों की रोशनी और निंदिया भी हो तुम ।
वो सावन की पहली सावन की वो बरसात हो तुम,
मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।।

मेरे इस दिल की धड़कन में रहने वाली हो तुम,
मेरे आंखों में , मेरी सांसों में बसने वाली हो तुम ।
मेरे जिंदगी की हर उन राहों में साथ चलने वाली हो तुम,
मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।।

प्यार पर लिखी मेरी हर एक शायरी हो तुम,
मेरी जिंदगी को जो बयां करें वो डायरी हो तुम ।
हर दुआ में मांगी हुई हर ख्वाहिश हो तुम,
मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम "।।

मेरे लफ़्ज़ों के वो सभी अल्फ़ाज़ हो तुम,
चांद, सितारों से सजी वो रात हो तुम ।
मेरी हर वो अनकही , अनसुनी सी बात उल्लेख हो तुम,
मेरी जीवन की मोहब्बत और " आखिरी चाहत हो तुम " ।।

©बेजुबान शायर shivkumar मेरी जिंदगी की सारी #खुशियां  भी और #गम  भी हो तुम,
मेरे आंखों की #रोशनी  और #निंदिया  भी हो तुम ।
वो सावन की पहली सावन की वो #बरसात  हो तुम

neelu

White 
जब  कहने में यह नहीं लगता
 तो 
सुनने में ही क्यों लगता है

©neelu #love_shayari #जबसे #जब__सुकून__नही__मिलता__इश्क़__कि_बस्ती_मैं  #जब_तुम_साथ_नहीं #जब_तुम्हारी_याद_आती_है #जब__चलाने__वाले__पर__नजर_पडी_____
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile