Find the Latest Status about dosti होना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dosti होना.
RUPESH Kr SINHA
White संपति के लिए भाई-भाई के बीच झगड़ा होने से लाख गुना बेहतर है संपति का ना होना🌪️🌪️🌪️ ©RUPESH Kr SINHA #Dosti
Ankit yadav_30
White सबने सुना महाकुंभ की घटना पर कोई जान न सका वहां की दूसरी घटना दो जगह हुई थी भगदड़ लेकिन केवल एक की आई खबर और न जाने कितने अपने परिवार से गए होंगे बिछड़ लाखों लोग चिल्ला रहे थे अपनी जान की गुहार लगा रहे थे लेकिन लोग एक दूसरे के ऊपर ही चढ़े जा रहे थे किसी के टूटे दांत , तो किसी के छूटे श्वास कुछ हो रहे थे बेहोश , तो कुछ को लगी थी प्यास कोई तो उन्हें पानी पिलाता यही थी उन्हें आश दबते मरते रह गए बुजुर्ग, बच्चे , पुरुष और महिला पर किसी प्रकार का उनको मदद नहीं मिला कुछ ऐसे थे वहां के हालात पर मीडिया से लेकर प्रशासन था इस घटना से अज्ञात कोई जान बचाने के लिए चढ़ा टावर पर तो कोई चढ़ा पहाड़ पर सबका एक ही सवाल था क्यों नहीं थे तैनात सुरक्षाकर्मी वहां पर ।। ©Ankit yadav #Dosti
विजय कुमार सुतेड़ी
White द्वंद लिए सौ मन मंदिर में मुग्ध हंसी भावों को लेकर जो चलते निष्काम जगत में चैतन्य खोज ही लाते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। संशय और बंधन से उठकर काम, लोभ और मोह कुचलकर कलि के क्लिष्ट कालचक्र में भी जो धरम ध्वजा लहराते हैं। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। घोर दंश और प्रतिकारों में जो वैरागी बने सहज मन इंद्रजीत सी आभा लेकर चिरंजीव बन जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। लौकिक आडम्बर की जड़ता भाव शून्य में अर्पण करते जो श्लाघा की क्षुधा भुलाकर परहित मंगल गाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं। जीव तत्व का दर्शन शिव में जिन्हें मिला है अंतर्मन में जगत बोध और अनुभव पाकर जो तारतम्य तर जाते है। मिथ्या और कल्पित इस जग में वो ही अभय कहलाते हैं।। ©विजय कुमार सुतेड़ी अभय होना
अभय होना
read moreRavinder kumar
White यदि जिंदगी में दोस्त, ना हो तो यह जिंदगी, अधूरी सी लगती है। इसलिए जिंदगी में कुछ, हो या ना हो दोस्तों का, होना बहुत जरूरी है। ©Ravinder kumar #Dosti
pratibha pahuja
“दोस्ती में हदों में कैद रहा नहीं जाता, फक़्त हदें पार की जाती हैं दोस्ती तो वो पाक देहलीज है, जहाँ से सुकून की बहार आती है…” ©pratibha pahuja #Dosti#
kuldeep singh
White hye bhagwaan mujhe utha le mujhe laga wo mere pyar mai pagal hai aaj pata chala wo to bacho se pagal hai ©kuldeep singh #Dosti
faruk dyer
White किसी की जिंदगी छोटी, तो किसी की बड़ी होती है! मौत किसी के दरवाज़े पर, तो किसी के सिर पर खड़ी होती है! कौन जाने किसी के हिस्से में, कल का सुरज आएगा कि नहीं! जिससे मुंह फुलाकर बैठे हो आज़, वो क्या पता कल मिल पाएगा की नहीं! दिल से जुड़े रिश्तों को, युं ना गलतफहमियों का शिकार बनाइए! मन-मुटाव की इस गांठ को, इतना कस कर ना लगाइए ! ये वक्त की रेत हाथों से, पल में फिसल जाएगी! तुम आवाज़ लगाते रहोगे, और वो बहुत दुर निकल जाएगी! कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-माैत हर जानदार को मौत का मज़ा चखना है | इसलिए मौत आने से पहले नमाज़ कायम करें करे पाबन्दी से जिसके सामने सब बराबर हैं ये अमीर ओ फ़कीर हस्बुनल्लाहु वा निमल वकील حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ अल्लाह हमारे लिए काफी है और☝🏼वह बेहतरीन कारसाज़ है farukdyer7737179420 ©faruk dyer #Dosti
Dharma pandit( Unbreakable)
दुनियां का सबसे खूबसूरत रिश्ता Dosti का होता है.. जो हैसियत और Gender देख कर नहीं होता..!! ✨Shubh pandit ✨ ©Dharma pandit( Unbreakable) #Dosti
Sunil Sharma...
White बिना कुंडली मिलाएं आजीवन चलने वाला रिश्ता बस एक " मित्रता " का है....!!! ©Sunil Sharma... #Dosti